गांधी सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
झुंझुनूं, 8 अक्टूबर। ' *गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है'* विषय पर जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला एवं विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य सुनिता ने की। प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान जैनब (जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय), द्वितीय स्थान गुनगुन (जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) एवं तृतीय स्थान सना (जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) ने प्राप्त किया। इस दौरान सीडीईओ पितराम सिंह काला ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने महात्मा गांधी के 'सत्य ही ईश्वर है' के सूत्र को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। मंच संचालन शा.शि. रणबीर सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका में विजेन्द्र, बिमला व सपना व्याख्याता थीं। इस दौरान कर्मवीर खीचड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश, अनिता जांगिड़, सुनिता कुमारी, सुधा पुनिया, पंकज बुडानिया, रचना, विजेन्द्र, प्रताप सिंह, अम्बिका सहित विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कल राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी ) कें तत्वाधान में कल 9 अक्टूबर को जयपुर कें विद्याधर नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है! कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे विशिष्ठ अतिथि अध्यक्षता श्रीमान डॉक्टर एस.के. मोहनपूरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा होंगे !
अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमान लालचंद कटारिया कृषि एवं पशुपालन मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री, श्रीमती शकुंतला रावत उधोग एवं वाणिज्य मंत्री, श्रीमान महेंद्र चौधरी उप मुख्य सचेतक, श्री मती गंगा देवी विद्यायक बगरू
विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र रातावत पूर्व मंत्री दिल्ली, बाबूलाल सिंघाडिया पूर्व विद्यायक रहेंगे जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेल में जिले से हजारों की संख्या में रैगर समाज बंधु जयपुर पहुचेगे ! जिसमें जिले के सभी ब्लॉक संयोजको को अपने अपने ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है जयपुर में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में ब्लॉक से जाने वाले समाज बंधुओं कें लिए निःशुल्क यातायात,नाश्ता, खाना की व्यवस्था महासभा शाखा झुंझुनू एवं भामाशाहो के सहयोग से की गई है
जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश सबलानिया ने बताया की सभी ब्लॉको सहित जिले कें विभिन क्षैत्रो से 10 बड़ी बसे एवं 50 से ज्यादा निजी साधन जाएंगे ! बसों की जिम्मेदारी एवं रूठ निर्धारित कर दिए गए है ! जिलाध्यक्ष ने समाज बंधुओं को अनुशासित तरीके एवं निर्धारित समय सुबह 11:00 बजे आयोजन स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर पहुचने कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया!
राकेश सबलानिया एडवोकेट
जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू
9828952032
शहीद सुमेर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
झुंझुनूं, 8 अक्टूबर। नायब रिसलदार सुमेर सिंह बगडिया नं0 JC 248891P निवासी बगड़ीया की ढाणी, तहसील उदयपुरवाटी, जिला झुन्झुनू का 6 अक्टूबर को बबीना उत्तरप्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे। शहीद का दाह संस्कार पैतृक गांव बगड़ीया की ढाणी, तहसील उदयपुरवाटी, जिला झुन्झुनूं में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, सांसद नरेंद्र कुमार, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य तथा ग्रामीण जनों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
झुंझुनूं 08 अक्टूबर 22 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र, झुंझुनू के द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 14 अक्टूबर को जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा l
जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया कि आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के 15 से 29वर्ष के युवा विभिन्न छः थीम प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे l छः थीम प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, कविता लेखन,फोटोग्राफी, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व युवा संवाद का आयोजन 14 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक अम्बेडकर भवन, झुंझुनू मे किया जाएगा l प्रतियोगिताओं में नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, कॉलेज - स्कूल एजुकेशन व जिले के अन्य सभी 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे l प्रतियोगिताओं की थीम राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता ( National Unity and Solidarity ) रहेगी l इसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे l इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा l
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक युवा जिले के मूल निवासी हो l जो युवा नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता वर्ष 2015-2016 से 2021-22 तक मे विजेता रह चुके है वह युवा महोत्सव 2022 की भाषण प्रतियोगिता मे आवेदन के पात्र नहीं होंगे, अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं l एक युवक, युवती केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है l पंजीयन फॉर्म निर्धारित प्रपत्र पर ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से 12 तक भरे जाएंगे l ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट के माध्यम से एवं ऑफलाइन आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र, किसान कॉलोनी, झुंझुनू पर जमा करवा सकते है l प्राप्त पंजीयन फॉर्म को निर्णायक मंडल द्वारा महोत्सव के दिन ही स्क्रीनिंग किया जाएगा और संबंधित प्रतियोगिताओं में प्रतियोगी संख्या के अनुसार युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा l
गांधी जीवन दर्शन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
झुंझुनूं, 8 अक्टूबर। झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल (पीजी) महाविद्यालय में गांधी सप्ताह के अन्तर्गत गांधी जीवन दर्शन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. डी.एस रुहेला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया है। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर सेठ राधेश्याम मोरारका राजकीय महाविद्यालय की टीम एवं तृतीय स्थान पर सेठ मोतीलाल पीजी महाविद्यालय की टीम रहीं। कार्यक्रम में आर.आर. मोरारका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद भड़िया, डॉ. वेदप्रकाश एवं डॉ. संजीव डूडी ने आब्जर्वर की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय के व्याख्याता विनोद जांगिड़, पूजा कुमावत, पूजा वर्मा, व राहुल जांगिड़ थे। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी उपस्थित रहे।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
त्यौहार पर आमजन को मिले शुद्ध और ताजा खाद्य वस्तुएं
चिकित्सा विभाग ने लिए खाद्य वस्तुओं के तीन सैम्पल
सीकर, 8 अक्टूबर। त्यौहार पर लोगो को शुद्ध और ताजा खाद्य वस्तु उपलब्ध हों, इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि एफएसओ मदन बाजिया व उनकी टीम ने शनिवार को जिले के गनेड़ी, शाहपुरा ओर जाजोद में कार्रवाई की और 3 सैम्पल लिए। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। टीम ने श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार शाहपुरा से बेसन की चक्की, गनेडी के श्री कृष्णा मावा भंडार के यहाँ से मीठा मावा और जाजोद के श्री नाथ जी रसगुल्ला उद्योग के यहाँ से घी का सैम्पल लिया है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट से मोरारका कॉलेज तक आयोजित होगी चिरंजीवी मैराथन दौड़, विजेताओं को मिलेंगे 6300 रुपये के पुरस्कार*
झुंझुनूं। सोमवार को जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा जिसमें भागीदारी करने वाले अलग अलग श्रेणियों के विजेताओं को 6300 रुपये की राशि के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, नोडल एवं प्रिंसिपल मोरारका कॉलेज और जिला खेल अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाओं और तैयारियो लिये आदेशित किया है।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चार श्रेणियां बनाई गई है प्रथम श्रेणी में कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स, दूसरी श्रेणी में कॉलेज के स्टूडेंट्स को रखा गया है तीसरी श्रेणी में आमजन को रखा गया। तथा चौथी श्रेणी में बालिकाओं और महिलाओं को रखा गया है। डॉ डांगी ने बताया कि मैराथन को कलेक्टरेट से जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी सोमवार सुबह सात बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो रोड़ न एक से बस डिपो, जेपी जानू स्कूल, जेके मोदी स्कूल के सामने से मोरारका कॉलेज में सम्पन होगी। जहां पर विजेताओं पुरस्कृत किया जायेगा। विजेताओं के चयन के लिए जिला कलेक्टर श्री कुड़ी ने खेल अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी या उनका प्रतिनिधि और प्रिंसीपल मोरारका कॉलेज की कमेटी का गठन किया है। जो विजेताओं के नाम चयन कर सीएमएचओ को डेंगे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग श्रेणी में कुल 6300 रुपये के पुरस्कार प्रदान करेगा। स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मैराथन के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है।
* पशु चिकित्सा व लम्पी महामारी में धन व संसाधनों की नहीं रहने देंगे कमी- ओला *
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा कि गायो में फैली महामारी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है व इसकी रोकथाम व उपचार के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है । ओला आज रोड़ न. तीन पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में स्वयं के विधायक कोष से लम्पी बिमारी की रोकथाम के लिए दिए दस लाख रुपये से ख़रीदी दवाइयों को गाड़ी द्वारा क्षेत्र में वितरण के लिए भेजने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
कार्यक्रम पश्चात गांवों में किसानों एवं पशुपालको के लिये दवाएं वितरण हेतु औषधी वैन को मंत्री ओला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर जी , उपनिदेशक डा. शीशराम डुडी ,पालीक्लिनिक उपनिदेशक डॉ हरीराम , उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा, पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा, डीवाईएसपी शंकर लाल छाबा ,तहसीलदार महेंद्र मूण्ड , तैयब अली , डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता दीपेन्द्र बुडानियां , रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार , उपनिदेशक डा. राजेश यादव, डॉ सुरेश सुरा ,डॉ बंशीधर, डॉ माया,भू निरीक्षक सन्नी भामू, डॉ विकास धूपिया ,डॉ अर्चना राव,डॉ मुकेश काजला ,डॉ संदीप कड़वासरा , डॉ मनीष बलौदा, डॉ भरत राहड़, डॉ राजेश ,सुमित खेदड़,नवीन जानू , अनिल ठेकेदार, अंकित जाखड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।