झुंझुनूं 15 अक्टूबर 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार मुकेश चौधरी (RPS), वृताधिकारी वृत महाना के सुपरवीजन में एम.वी. एक्ट के तहत चलाया गया अभियान में भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।
पुलिस कार्यवाही
झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 22. सितंबर 22 से 10 अक्टूबर,22 तक चलाये गये यातायात अभियान को पुर्णतया सफल बनाने के लिये मन थानाधिकारी द्वारा पुलिस थाना सिधाना पर पदस्थापित अनुसंधान अधिकारियों को थाना क्षेत्र में यातायात नियमों की पालना नही करने वाले वाहन चालको तथा बोलेरो कैम्पर व पिकअप गाडियो के आगे लगी गाटरों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर अनुसंधान अधिकारियों द्वारा अभियान के दौरान 10 वाहनो के आगे लगी गाटरो को उतरवाया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया तथा 92 वाहन चालको के द्वारा यातायात नियमो का उल्लघन करते हुये पाये जाने पर एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 45 हजार 700 रूपये का जुर्माना किया वसूल । यातायात नियमो का उल्लघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।
गठित टीम-01. भजनाराम उप निरीक्षक 02. सुबेसिंह स.उ.नि. 03. सिंह स.उ.नि. 04. शाबरमल एचसी 2813 05. सुभाष लाम्बा एचसी 2530
थानाधिकारी पुलिस थाना सिधाना पुलिस थाना सिधाना पुलिस थाना सिधाना पुलिस थाना सिधाना पुलिस थाना सियांना
