आगामी त्योहारों के मध्यनजर शहर झुंझुनूं में पुलिस की गश्त व फलेग मार्च
पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही:- गस्त के दौरान पुलिस टीमो द्वारा कुल 8
वाहनो को एमवीएक्ट में जप्त किया गया व 36 वाहनो के खिलाफ एमवीएक्ट में चालान किये गयें व आम सड़क पर दुकानदारो व ठेले वालो द्वारा अतिक्रमण करने के कारण धारा 60 पुलिस में 15 चालान किये गये।
व्यापार मण्डल को हिदायत अपनी दुकानो के सामने अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा ना होने दे
झुंझुनूं, 15 अक्टुबर ( राकेश अग्रवाल ) मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं के द्वारा दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर रखते हुए यातयात कार्यालय पर कस्बा झुंझुनूं के व्यापारी मण्डल और टैक्सी युनियन कर्मचारियों और वाहन चालको की मिटिंग ली गई। मिटिंग के दौरान दीपावली के त्यौहार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए विचार विर्मश किया गया। टैक्सी चालको को हिदायत की गई कि अपने वाहनो को निर्धारित स्टेण्ड पर ही रोककर सवारिया उतारे व चढावे व बीच सड़क पर अपने वाहनों को नही रोके । व्यापार मण्डल को हिदायत दी गई कि अपनी दुकानो के सामने अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा नहीं होने दे व अपना सामान दुकान से बाहर नही रखे व अगर कोई ग्राहक वाहन लेकर खरीददारी करने के लिए आता है तो वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करावे ।