कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

व्यापार मण्डल को हिदायत अपनी दुकानो के सामने अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा ना होने दे

 आगामी त्योहारों के मध्यनजर शहर झुंझुनूं में पुलिस की गश्त व फलेग मार्च



झुंझुनूं 15 अक्टूबर 22 ( राकेश अग्रवाल ) आगामी दीपावली के त्योंहार को मध्यनजर रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं  मृदुल कच्छावा आई.पी.एस के निर्देशानुसार व डॉ. तेजपाल सिंह आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस वृताधिकारी झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में मन थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह देगडा पुनि पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं, श्रीमती मुनेशी मीणा पुनि. थानाधिकारी महिला थाना,  धर्मेन्द्र मीणा उनि प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली महिला थाना, यातायात शाखा झुंझुनूं, रिजर्व पुलिस लाईन व क्यूआरटी टीम के करीबन 100 अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा झुंझुनूं शहर के विभिन्न स्थानों यथा गांधी चौक, छावनी बाजार, कपडा बाजार, स्वर्ण मार्केट, नेहरू बाजार, सब्जी मंडी, शाह मार्केट, जेपी जानू रोड नं 01, बस स्टेण्ड, इन्दिरा नगर, जिला परिषद सर्किल, मण्डावा मोड, हाउसिंग बोर्ड, बाकरा मोड, गुढा मोड आदि स्थानों व बाजारों में 2 घंटे तक गश्त व फलेग मार्च किया गया है एवं शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है जिससे आमजन भयमुक्त होकर बाजार में खरीददारी कर सके व हर्षोउल्लासपूर्वक त्यौहार मना सके।

पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही:- गस्त के दौरान पुलिस टीमो द्वारा कुल 8

वाहनो को एमवीएक्ट में जप्त किया गया व 36 वाहनो के खिलाफ एमवीएक्ट में चालान किये गयें व आम सड़क पर दुकानदारो व ठेले वालो द्वारा अतिक्रमण करने के कारण धारा 60 पुलिस में 15 चालान किये गये।


व्यापार मण्डल को हिदायत अपनी दुकानो के सामने अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा ना होने दे

झुंझुनूं, 15 अक्टुबर ( राकेश अग्रवाल ) मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर के सुपरविजन में धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं के द्वारा दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर रखते हुए यातयात कार्यालय पर कस्बा झुंझुनूं के व्यापारी मण्डल और टैक्सी युनियन कर्मचारियों और वाहन चालको की मिटिंग ली गई। मिटिंग के दौरान दीपावली के त्यौहार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए विचार विर्मश किया गया। टैक्सी चालको को हिदायत की गई कि अपने वाहनो को निर्धारित स्टेण्ड पर ही रोककर सवारिया उतारे व चढावे व बीच सड़क पर अपने वाहनों को नही रोके । व्यापार मण्डल को हिदायत दी गई कि अपनी दुकानो के सामने अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा नहीं होने दे व अपना सामान दुकान से बाहर नही रखे व अगर कोई ग्राहक वाहन लेकर खरीददारी करने के लिए आता है तो वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करावे ।