कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।




झुंझुनूं 13 अक्टूबर 22 ( राकेश अग्रवाल ) महानिरिक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर  उमेश चन्द्र दत्ता (ips) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं  मृदुल कच्छावा (ips). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.  तेजपाल सिंह (RPS) के निर्देशानुसार  राजेश कुमार कसाणा (RPS) वृताधिकारी वृत खेतडी के सुपरवीजन व थानाधिकारी पुलिस थाना मेहाडा के नेतृत्व में गठित टीम दारा दिनांक 28.09.2022 को दिन दहाडे भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना व पुलिस कार्यवाही का विवरण :- दिनांक 28/09/2022 को ब्रांच मैनेजर भारत फाइनेन्स कम्पनी सिघांना  संत कुमार यादव ने दर्ज करवाया कि मेरे स्टाफ कानाराम गुर्जर जो संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आज दिनांक 28/09/2022 को सुबह 7.30 बजे महिला समूह के कलेक्शन के लिए मेहाडा जादुवास मे गया। वह कई जगह कलैक्शन करके 1.52 पीएम पर मेहाडा में आँगनबाडी सेन्टर पर पहुँचा । वहा पर बाथरुम करके बैठा ही था कि तीन लड़के अपाची बाईक सफेद रंग पर आए और उसका बैग छीनकर उसको केबल से मारा और बन्दुक दिखाई। इसके बाद वे रुपये से भरा बैग और टैबलेट लेकर फरार हो गये जिसमे 137390 रुपये थे इसमें बायोमैट्रिक व चार्जर भी था। CGT AMOUT 335 रुपये था आदि पर प्रकरण संख्या 25 / 22 दर्ज कर मन सरदार मल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मेहाडा दारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


दौराने अनुसंधान टीम का गठन किया जाकर मेहाडा कस्बे व आस-पास सीसीटीवी फुटेज चौक किये गये, आपराधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई, मुखबीर मामुर किये गये। दौराने तलाश गठित टीम के सदस्य कानि श्री चौखाराम को जरिये मुखबीर उक्त घटना में शरीक अपराधियों के बारे में पुख्ता इतिला प्राप्त होने पर संदीप व संदीप कुमार उर्फ प्रधान को दस्तियाब कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया। दौराने अनुसंधान आरोपी संदीप प्रधान ने बताया कि मेरे को पढाई के साथ में बीएसएफ की तैयारी संकल्प कोचिंग नीमकाथाना मे करनी थी पर मेरे परिवार वालो दारा खर्चा नहीं देने के कारण मैं पैसे से तंग था। इसी दौरान मेरे दोस्त (जो अभी फरार है) ने मुझे बताया कि पैसे नही है तो अपने गाँव व आस-पास मे किस्तो पर पैसे बाटने वाले भारत फाइनेंस के कर्मचारी को लूट लेते है वो लोग हर बुधवार को पैसे लेने आते है और मैने जगह भी देख रखी है इस काम में कोई मुकदमा भी नही होगा जिस पर हम लोग तैयार हो गये और दिनांक 28.09.2022 को भारत फाइनेंस के कर्मचारी का हम तोनो ने मोटर साईकिल से पिछा कर आंगनबाडी केन्द्र पंचायत समिति के पीछे मेहाड़ा जाटुवास मे मौका मिलने पर उसके साथ मारपीट कर उसका बैग छीन ले गये व आगे जाकर पैसे का बटवारा कर फरार हो गये। गिरफ्तारशुदा आरोपियान से घटना में शामिल अन्य आरोपियान माल मसरुका वाहन व अन्य वारदातो के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है जिनसे अन्य वारदातो का पर्दाफास होने की भी पूर्ण संभावना है।


गिरपतारशुदा आरोपीगण


1. संदीप पुत्र  रतिराम जाति गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी ढाणी रामदास गाँव बेसरता थाना मेहाला जिला 2. संदीप कुमार उर्फ प्रधान पुत्र  कृष्ण कुमार जाति गुर्जर उम्र 22 निवासी बेसरका थाना मेहाला जिला


कार्यवाही संबंध में गठित टीम -


1. सरदार मल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मेहाडा


2.  पतराम स.उ.नि. 3. बाबु लाल स.उ.नि.


4.  चौखाराम कांनि. 1002


5.  प्रमोद कुमार कानि. 235


16-  रोहिताश कांनि 467


7.  राजेश कांनि. 1195


8.  सतीश कांनि चालक 1270


नोट:- उक्त वारदात का पर्दाफाश करने में  चौखाराम कांनि 1002 की विशेष एंव महत्तवपूर्ण भूमिका रही है



दीपावली के त्योहार को मध्यनजर रखते हुए गोल्ड लोन व फाईनेन्स कम्पनीयो की मीटिंग का आयोजन

 झुंझुनूं 13 अक्टूबर 22 दीपावली के त्योंहार को मध्यनजर रखते हुये  पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस के निर्देशानुसार पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं पर झुंझुनूं शहर के गोल्ड लोन व फाइनेन्स कम्पनीयो के मालिको के साथ 12 अक्टूबर 22 को मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में  शंकर लाल छावा आरपीएस सीओ झुंझुनूं शहर  सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली झुन्झुनू द्वारा शहर के प्रमुख गोल्ड लोन शाखा प्रबंधक व फाइनेन्स कम्पनीयों के अधिकारी को थाने पर बुलाया गया जिनमें निम्न कम्पनीयो व गोल्ड लोन कम्पीयो के मालिक मुथुट फाइनेन्स, नेशनल इन्सोरेन्स, गोल्ड लोन अप्रोजल कम्पनी व आरएमके फिनकॉप, एमडीएफसी फाइनेन्स प्राईवेट लिमिटेड, आई.आई.एफ. फाइनेन्स, एचडीएफ हाउसिंग फाइनेन्स सी.एस.एस. आरएलएम फाइनेन्स उपस्थित हुए। धनतेरश व दीपावली के त्योहार पर फाइनेन्स व गोल्ड लोन सस्थाओं में भीड-भाड को मध्यनजर रखते हुए सम्भावित घटनाओ के बारे में बताया गया तथा सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने बाबत समझाईस की गई। सभी को अपनी-अपनी सस्थाओं व ब्रांचो में सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरे तथा आवश्यक सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण लगाने बाबत पुर्ण इन्तजाम करने हेतु समझाईस की गई।