झुन्झुनू ,दैलसर धाम हारे,के,सहार,के,दरबार में,,,,
4 नवंबर देव,उठनी ग्यारस को होगा भव्य,आयोजन,समस्त क्षेत्र के कार्यकर्ताओ, एवं भगत गणो,द्वारा, आयोजन,की तैयारियों में,लगे हुऐ है,कार्यक्रम,का,विशेष आकर्षण दिल्ली से आए हुए,कलाकारो,द्वारा मंदिर प्रांगण की सजावट का,रहेगा, इलेक्ट्रॉनिक, जगमगाहट रोशनी एवं आर्टिफिशियल फूलों द्वारा पूरे,मंदिर की सजावट की जायेगी व,बाबा के दरबार में पुष्प,वर्सा,व हार,गुलाब,बाबा के प्रिय फूल कमल व,चमेली गुलजारा, द्वारा किया जायेगा,बाबा के भगत पीठाधीश्वर रोशन दास महाराज ने बताया विशेष श्रृंगार विशेष कलाकारों द्वारा किया जाता है इस अवसर पर महेस बसावतिया ने बताया दिल्ली की स्टार होटल,हल्दिराम, की तरफ से छप्पनभोग, का आयोजन, किया जाएगा, 125 वर्ष प्राचीन मंदिर में बाबा की ज्योति को जलते हुए देखना ही अपने जीवन को एक नई ऊर्जा प्रदान करना हे, बसावतिया ने बताया मंदिर के रात्रि जागरण में विशेष रुप से,दिल्ली से साध्वी सुजाता,के,द्वारा, धाम में भजनों की सुंदर प्रस्तुति दि, जायेगी,व,साथी,कलाकारो,द्वारा,साध्वी,सुजाता, श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेगी,