झुंझुनू के बीड़ में हुआ हादसा, बस और कार की भिड़ंत
2 की मौत:एक दर्जन से अधिक घायल
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला जा रहा है।
मामले के अनुसार झुंझुनू दिल्ली हाईवे पर बीड़ में चिड़ावा की ओर से आ रही लोक परिवहन की बस ने झुंझुनू की ओर से जा रही कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।टक्कर के बाद बस भी पलटी खा गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से झुंझुनू के बीडीके अस्पताल पहुंचाया।
सूचना के बाद सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बड़ा हादसा होने के कारण झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में अलर्ट घोषित किया गया है। इमरजेंसी में डॉक्टरों को बुला लिया गया। काफी संख्या में लोग मौका स्थल पर पहुंचे हैं। एडिशनल एसपी डॉक्टर तेजपाल सिंह सहित पुलिस मौके पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है।