जिला कलेक्टर ने नीमकाथाना क्षेत्र का किया दौरा,
उपखण्ड़ कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, कपिल अस्पताल ,पीएचईडी कार्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
सीकर 04 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को जिले के नीमकाथाना क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड़ कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय पीएचईडी कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में राजस्व शाखा,रिकॉर्ड रूम सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया वहीं समस्याओं को जल्द दुरूस्त करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों से अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं भी सुनी।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने कपिल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में ओपीडी, डीडीसी, आईसीयू वार्ड,मरीज वार्ड,लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड व इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। लेबोरेटरी में मरीजों की जांच के लिए एक और काउंटर बढ़ाने व प्रयोगशाला में जांच का समय और बढ़ाने व शाम को भी एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, जिससे शाम के समय में आने वाले मरीजों के सैंपल लिए जा सके। जिला कलेक्टर ने कपिल अस्पताल में मरीजों से रूबरू होकर उनसे अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, जांच सहित वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में साफ—सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की वहीं पीएओ को भविष्य में अस्पताल परिसर में निरन्तर साफ—सफाई रखने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने चला में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहर की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्ची का मशीन से वजन मापकर देखा। केन्द्र के बच्चों से बातचीत कर पोषहार नियमित रूप से मिलने की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला, उपखण्ड़ अधिकारी नीमकाथाना ब्रजेश कुमार, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा,पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार, पीएमओं योगेश शर्मा, विकास अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
—————————————
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सीकर, 4 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर विजयादशमी त्योंहार 5 अक्टूबर 2022 (बुधवार) को सम्पन्न होगा। इस अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर गरिमा लाटा को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सीकर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोद मिथलेश कुमार को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र धोद, उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर दयानन्द रूयल को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र फतेहपुर, तहसीलदार रामगढ-शेखावाटी जयसिंह मीणा को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रामगढ सेठान, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीमकाथाना बृजेश कुमार को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र नीमकाथाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ डॉ. कुलराज मीणा को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र लक्ष्मणगढ, तहसीलदार नेछवा नारायण राम दैया को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र नेछवा, आरएएस प्रशिक्षु कार्यवाहक उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर निहारिका शर्मा को उपखण्ड क्षेत्र श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र रींगस सहित, कार्यवाहक तहसीलदार खण्डेला सुमन देवी को संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र खण्डेला, उपखण्ड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ अर्चना चौधरी को उपखण्ड क्षेत्र दांतारामगढ थाना लोसल एवं खाटूश्यामजी क्षेत्र को छोड़कर, नायब तहसीलदार दांतारामगढ प्रेमचन्द वर्मा को संपूर्ण थाना क्षेत्र लोसल, तहसीलदार दांतारामगढ विपुल चौधरी को संपूर्ण थाना क्षेत्र खाटूश्यामजी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
सभी नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाए रखते हुए अपने-अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संभव कदम उठाएंगे तथा प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित करते रहेंगे।
----------
नवम्बर माह के लिए 8289933 किलोग्राम गेहूँ का आवंटन
सीकर 4 अक्टूबर। जिला रसद अधिकारी मुनेश कुमारी ने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए नवम्बर माह 2022 के लिए 8289933 किलोग्राम का आंवटन तहसीलवार किया है।
आदेशानुसार फतेहपुर 706215, लक्ष्मणगढ़ 928550, सीकर 1378831, धोद 717270, दांतारामगढ़ 1154779, श्रीमाधोपुर 987783, खण्डेला 1011864, नीमकाथाना में 1404641 किलोग्राम गेहॅू का आंवटन उचित मूल्य दुकानदारों को किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के परिवारों की सूची में शामिल अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को 35 किलोग्राम प्रतिमाह प्रति परिवार(प्रतिकार्ड) दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम तथा खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल अन्य परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम गेंहॅू प्रतिमाह दर 2 रूपये प्रति किलोग्राम पर दिया जाएगा।
------------
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
नगर परिषद में ऑनलाईन आवेदन के लिए नियमित कैम्प हो रहें हैं आयोजित
सीकर, 4 अक्टूबर। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नगर परिषद, सीकर के वार्डो में ऑनलाईन आवेदन के लिए कैम्प रखे गए थे, लेकिन कैम्पों में आवेदन नही आने के कारण नगर परिषद, सीकर के कमरा नं. 313 में ऑनलाईन आवेदन के लिए नियमित रूप से कैम्प आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा है कि सभी लाभार्थी ऑनलाईन आवेदन के लिए कार्यालय समय में अपने आधार, जनाधार, बैंक पासबुक, ई-श्रम कार्ड, या मजदूर कार्ड साथ लेकर आ सकते हैं।
-------------
गांधी सप्ताह के अन्तर्गत 5 अक्टूबर को ‘‘गांधी के सपनों का भारत’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का उपखण्ड स्तर पर होगा आयोजन
सीकर, 4 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि गांधी सप्ताह के अन्तर्गत 05 अक्टूबर (बुधवार) को ‘‘गांधी के सपनों का भारत’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन उपखण्ड अधिकारी द्वारा उपखण्ड स्तर पर निर्धारित स्थल पर किया जाएगा।
---------
लंबित सभी न्यायिक प्रकरणों का लाईटस सॉफ्टवेयर में समावेश करने के निर्देश
सीकर, 4 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला नोडल अधिकारी (लाईट्स) सीकर रतन कुमार ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 1 से 10 वर्ष तक के लंबित न्यायिक प्रकरणों को लाईटस सॉफ्टवेयर में अपलोड कर 3 दिवस मे भिजवाने क निर्देश दिए हैं।
--------------
महात्मा गांधीजी का सत्य और अहिंसा में गहरा विश्वास थाः अतिरिक्त जिला कलेक्टर
गांधी सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रतिक चिन्ह देकर किया सम्मानित
सीकर,4 अक्टूबर। गांधी सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने महात्मा गांधीजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं देश की आजादी में दिए गए अमूल्य योगदान के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने सच्चाई का अस्त्र लेकर जीवन जीने का मार्ग दिखाया। उन्होंने खिलाफत आंदोलन, चौरी-चोरा आन्दोलन, सविनय अवज्ञा आन्दोलन चलाने के साथ ही करो या मरो का नारा दिया। महात्मा गांधी कहा करते थे कि शिक्षा से शरीर एवं आत्मा दोनो का विकास होता है। महात्मा गांधी ने विधि की पढाई के दौरान धैर्य रखना सिखाया, उनकी सादगी ऎसी थी की उन्होंने एक धोती में अपना जीवन जीया। गांधीजी सत्य, अंहिसा के पुजारी थे, गांधी भारत में धर्म निरपेक्षता के प्रतिक थे। महात्मा गांधी ने कई विदेशों की यात्राएं की लेकिन वे कभी-भी अपने देश की सभ्यता एवं संस्कृति को नही भूले। छात्र-छात्राओं ने बताया कि गांधीजी लोक सेवा को सच्चा धर्म मानते थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतनकुमार ने कहा कि गांधीजी के लिए ईश्वर का ही दूसरा नाम सत्य था और अहिंसा सत्य का दूसरा पहलू थी। गांधीजी का कहना था कि जब तक नागरिकों की आत्मशुद्धि नही होगी, लोकतंत्र अपने सही अर्थो में स्थापित नही हो सकता। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने समय के वैज्ञानिकों, लेखकों, विचारकों की रचनाशीलता को बहुत गहराई से प्रभावित किया था। गांधीजी का मानना था कि पैसे से कोई ऊंचा-नीचा नही होता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं सभी से समानता का व्यवहार करें तथा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ माता-पिता के काम में हाथ बटाएं, भले ही वह खेती का काम हो, अन्य कोई कार्य हो।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक शिवभगवान नागा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाली पीढी गांधीजी के विचारों-आदर्शो का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि गांधीजी कहा करते थे कि सभी को समानता का अधिकार मिले। उनका दृढ संकल्प था कि मैं उस दिन तक वस्त्र धारण नही करूंगा जब तक आम आदमी को रोटी, कपड़ा और मकान नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांधीजी अतीत ही नही वर्तमान भी है और भविष्य भी है। उन्होंने बताया कि चंपारण आंदोलन से गांधीजी में आत्मविश्वास बढा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से गांधी जीवन दर्शन, सत्य का प्रयोग पुस्तक का अध्ययन करने की बात कही। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक प्रेम सैनी ने छात्र-छात्राओं से गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
महाविद्यालय के प्रोफेसर हेमन्त शर्मा ने कहा कि गांधीजी ने गीता से कर्मणयता का ज्ञान सिखा, बाईबल से क्षमा करने की भावना सिखी, महात्मा गांधी के जीवन में दो मूल्यों के प्रति सबसे अधिक आग्रह और निष्ठा के दर्शन होते है। सत्य व अहिंसा एक ही मूल्य के दो पहलू थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सत्य पर टिका है वह अनिवार्यतः अहिंसक होगा, यह उनका मूल विश्वास था।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. महेन्द्र चौधरी, हरीश ओला, डॉ. रामदेवसिंह भामू ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जिसमें प्रथम स्थान पर लक्ष्मी दाधीच, द्वितीय स्थान पर तृप्ति दाधीच, तृतीय स्थान पर लक्की ओला रहे जिन्हे अतिथियों ने मोमेन्टों देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य नीलम भार्गव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जयप्रकाश सैनी, राजकुमार सैनी, उपप्राचार्य सुनीता पाण्डेय, सहायक निदेशक जनसपर्क पूरण मल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, डॉ. मंजू लाडला, प्रो. युनुस अली, प्रो. अरविन्द बरवड़, सरिता गढवाल, राजेन्द्र शर्मा सहित महाविद्यालय का स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
-------
जिला कलेक्टर ने गुरारा में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं,
विभागीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार—प्रसार करें — जिला कलेक्टर
सीकर 04 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमिल यादव ने मंगलवार को खण्डेला पंचायत समिति के गुरारा गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि विभागीय अधिकारी संबंधित विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रसार—प्रसार करें ताकि आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो। इस दौरान कुल परिवाद 11 प्राप्त हुए जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। शेष परिवादों को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की पात्रता के लिए गुरारा गांव के 15 परिवार ऐसे सामने आये जो पंजीयन शुल्क जमा करवाने में असमर्थ है उनकी 12 हजार 4 सौ पच्चास रूपये की राशि खण्डेला प्रधान गिरीराज ने स्वंय की ओर से जमा करवाने की घोषणा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, नीमकाथाना उपखण्ड़ अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा,तहसीलदार सुमन चौधरी, विकास अधिकारी मुरारी लाल पारीक, बीसीएमएचओं नरेश कुमार पारीक, सरपंच अर्जुन लाल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
——————————————————————