कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का 157.04 लाख रुपए की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन



झुंझुनूं,14 अक्टूबर। पंचायत समिति झुंझुनू की साधारण सभा की बैठक प्रधान पुष्पा चाहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में बिजली ,पानी ,सड़क सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल सैनी ने बगड़ इस्लामपुर सड़क क्षतिग्रस्त होने तथा सड़क किनारे से झाड़ झंकाड् को हटाने, बाकरा सरपंच राजेंद्र चाहर द्वारा बाकरा पातुसरी  सड़क की पटरी मरम्मत, इस्लामपुर सरपंच आमीन मनियार द्वारा इस्लामपुर के चिंचङोली मोड पर स्थित ट्रांसफार्मर को नई जगह स्थानांतरित करने तथा लोहे के बिजली पोल को हटाकर सीमेंट पोल लगाने के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए ।विकास अधिकारी राकेश जानू द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का 24 ग्राम पंचायतों का 68102 मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य का 157. 0 4 लाख की वार्षिक कार्य योजना का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया ।उक्त योजना में  मनरेगा योजना के 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों को 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार प्रदान किया जाएगा ।बैठक में सदस्य मोबी लाल मीणा ,सुमन मारिगसर, शबाना बानो ,सरिता थोरी, मुकेश देवी, रजनी झाझरिया व माया देवी ,सरपंच हरि सिंह मांजू ,भागीरथ सिंह ,सुमन देवी सहित सहायक अभियंता अमित चौधरी एवं तहसीलदार महेंद्र मूंड सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गांधी सप्ताह के विजेताओं को जिला कलेक्टर कुड़ी ने किया सम्मानित


झुंझुनूं, 14 अक्टूबर।2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित हुए गांधी सप्ताह के तहत भाषण, चित्रकला एवं गांधी भजन प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने चेंबर में सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैनब (जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय), द्वितीय स्थान गुनगुन (जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) एवं तृतीय स्थान सना (जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) ने प्राप्त किया। 

वहीं भाषण प्रतियोगिता में जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अरुणा प्रथम, इसी स्कूल की सानिया द्वितीय तथा जेपी जानू राजकीय उच्च माध्य विद्यालय की छात्रा तनु तृतीय स्थान पर रहीं।

गांधी भजन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इश्कपूरा सिंघाना की नरगिस एंड पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जेपी जानू स्कूल की जेनब एवं पूजा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं।



पं भंवर लाल शर्मा का अस्थि कलश पहुंचा झुंझुनू, सर्व समाज ने दी श्रद्धांजलि

झुंझुनू । विप्र समाज शिरोमणि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संस्थापक, सरदार शहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का अस्थि कलश शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे चुना चौक स्थित रामलीला पार्क पहुंचा, जहां पर सर्व समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक ललित जोशी ने बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष भाजपा नेता कमल कांत शर्मा की अगुवाई में आयोजित पं भंवर लाल शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रख सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पं भंवर लाल शर्मा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने शर्मा के साथ अपने निजी संस्मरण को याद करते हुए कहां कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सहारा देने का नाम भंवर लाल शर्मा था। उन्होंने जीवन पर्यंत समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित भंवर लाल शर्मा अनजान लोगों के लिए भी सदैव आत्मीयता रखते हुए तत्पर रहते थे, ऐसे व्यक्ति दशकों में एक पैदा होते हैं। इनके अलावा राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा सूरजगढ़, जगदीश खाजपुरिया, सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, पवन पुजारी, सुभाष पाराशर, ललित मिश्रा, महेश हरित्वाल बबाई,  राजकुमार व्यास, योगेंद्र मिश्रा नवलगढ़, राकेश शर्मा बगड, महेश बसावतिया, चंडी प्रसाद कौशिक, शिवचरण पुरोहित, श्रीमती ममता शर्मा, विश्वंभर पूनिया, शंकर लाल शर्मा डूंडलोद, वाइस चेयरमैन नगरपालिका बगड़ सुनील शर्मा, सरजीत चौधरी , पूर्व सरपंच अर्जुन महला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक ललित जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया व संचालन रामगोपाल महमियां ने किया। इस मौके पर कांति प्रसाद ढंढ, पवन देरवाला, पवन पांडेय,अशोक जोशी, अशोक कुमार शर्मा टाइपिस्ट, लीलाधर पुरोहित ,सूरज प्रकाश पुरोहित, मुरारी ढंढ, रविकांत चौमाल, अशोक कुमार पुरोहित, भादरमल स्वामी, सुशील पचलाँगिया, योगेश कुमार, विनोद जोशी, विजय सोती ,अशोक बजावा, राकेश शहल, सत्यनारायण भार्गव, महेश हिसारिया, राजेश कुमार लाटा, लक्ष्मीनारायण बावलिया ,संजय मिश्रा बाबई, संपत राम पुरोहित, अजय राज शर्मा ,अजय मिश्रा ,भारत भूषण शर्मा , कैलाशपति रुथला, जगदीश प्रसाद जोशी, पंकज पुजारी मंडेला, श्यामसुंदर लालपुर सहित बड़ी संख्या में विप्रजन एवं जिले के गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर भंवर लाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने अमेरिका से वर्चुअल रूप से श्रद्धांजलि दी।