कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

सैनिक वीरांगना की समस्या को लेकर पूर्व सैनिक मिले पुलिस अधीक्षक से

 सैनिक वीरांगना की समस्या को लेकर पूर्व सैनिक मिले पुलिस अधीक्षक से



सैनिक वीरांगना भारती देवी की परेशानियों को लेकर झुंझुनू जिला एक्स सर्विसमैन लीग के पदाधिकारी आज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से मुलाकात की और सैनिक वीरांगना की समस्याओं से अवगत करवाया जिला पुलिस अधीक्षक ने तुरंत प्रभाव से डीएसपी नवलगढ़ के समक्ष थाना प्रभारी गुड्डा गॉड जी और निर्देशित कर तत्काल समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया इस दौरान झुंझुनू जिला एक्स सर्विसमैन लीग जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद उपाध्यक्ष कैलाश सुरा उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान उपाध्यक्ष सूबेदार ओंकार सिंह खिचड़ उपाध्यक्ष सूबेदार रामअवतार मीणा महासचिव अमरचंद खेदड़ गुड्डा ब्लॉक सचिव नेमीचंद कुलहरी कैप्टन खेमचंद खेदड़ हवलदार जगदीश प्रसाद मीणा कैप्टन विनोद आबूसरिया सूबेदार सुल्तान सिंह बुडानिया कैप्टन विद्याधर झाझरिया कैप्टन लोकेश सहारन हवलदार सुरेश कुमार सूबेदार करणी राम सूबेदार मालीराम सहित सभी पदाधिकारी वह वीरांगना भारती देवी उनके पिता मनीराम पूनिया भाई विकास रोहतास नुनिया सहित उनके परिजन भी उपस्थित रहे
****

एसपी मृदुल कच्छावा को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किए जाने पर स्वागत अभिनंदन किया


जयपुर पुलिस मुख्यालय में 12 अक्टूबर बुधवार को आयोजित हुए समारोह में झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया उन्हे यह सम्मान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने प्रदान किया। 

एसपी मृदुल कच्छावा को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, सुनील कुमार तुलस्यान, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेम्मी अग्रवाल, लायंस क्लब झुंझुनू अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास एवं दीपक शर्मा सहित शहर के गणमान्य जन ने 14 अक्टूबर शुक्रवार एसपी ऑफिस में उन्हें बधाई देते हुए शाॅल एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

गौरतलब है कि एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले में जब से पदभार संभाला है तब से बड़े अपराधिक मामलों के खुलासे कर रहे हैं। उन्हें झुंझुनूं में अपराधिक मामलों में नियंत्रण एवं तत्काल एक्शन लेते हुए खुलासे करने तथा करौली एसपी रहते हुए ड्रग्स व्यापार पर नियंत्रण एवं जयपुर दक्षिण डीसीपी रहते हुए लखनऊ से दो नाबालिग बच्चियों की बरामदगी एवं सीकर कोचिंग सेंटर निदेशक के बच्चे गुड्डू को दस्तयाब करने एवं सक्रिय भूमिका निभाने पर इस अवार्ड से नवाजा गया।