कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

कोर्ट के पास गैंगवार की कोशिश करते दबोचा:हरियाणा और खेतड़ी क्षेत्र के 12 जनों को गिरफ्तार किया, तीन गाड़ियां भी जब्त

 कोर्ट के पास गैंगवार की कोशिश करते दबोचा:हरियाणा और खेतड़ी क्षेत्र के 12 जनों को गिरफ्तार किया, तीन गाड़ियां भी जब्त



खेतड़ी 12 अक्टूबर 22 खेतड़ी में मंगलवार को पुलिस ने गैंगवार की वारदात को उस समय नाकाम कर दिया, जब समय रहते गैंगवार करने वाले बदमाशों को वारदात करने से पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने कोर्ट के बाहर गैंगवार करने की नियत से आए 12 जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं कुछ भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन गाड़ियां और एक बाइक सहित लड़ाई का अन्य सामान भी बरामद किया है। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह तंवर को इनपुट मिला की खेतड़ी में एक हिस्ट्रीशीटर कि कोर्ट में पेशी होने वाली है, जिसको लेकर बड़ी गैंगवार हो सकती है।

एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया। इस दौरान डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में सादा वर्दी में कोर्ट परिसर के बाहर जवानों को तैनात किया गया। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर हरियाणा व खेतड़ी क्षेत्र के लोगों की गाड़ियां आनी शुरू हुई तो पुलिस सतर्क हो गई।

सीआई सांखला ने बताया कि खेतड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर भैरू उर्फ भैरिया कई मामलों में लिप्त है, जिसकी आज पेशी पर होने वाली थी। जिसको लेकर टिब्बा का रहने वाला कुलदीप उर्फ मदारी आया हुआ था। वहीं दूसरी ओर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बलाना निवासी शक्ति भी पहले के मारपीट के मामले में पेशी आया था। दोनों व्यक्तियों के पेशी पर आने की सूचना पर हरियाणा के खैरोली, तिलोड़ी, बलाना व खेतड़ी क्षेत्र के करीब दो दर्जन युवक गाड़ियों में सवार होकर खेतड़ी कोर्ट के परिसर के पास पहुंचे।

जिस पर पुलिस ने वारदात करने से पहले ही कार्रवाई करते हुए हरियाणा के बलाना निवासी संजय पुत्र जगमाल, विक्रम पुत्र लीलाराम, राहुल पुत्र तेजपाल, बबलू पुत्र प्रभु दयाल, महिपाल पुत्र घीसारम, ढाणी लगरिया वाली निवासी अशोक पुत्र जगदीश, टीबा निवासी हंसराज पुत्र मुलचंद, राजेश पुत्र नेतराम, खैरोली निवासी संदीप पुत्र रामेश्वर, ढाणी बटियाला बांसियाल निवासी विकास पुत्र रामेश्वर, बधवाना निवासी संदीप पुत्र सत्यवीर, ढाणी हिरामल बसई निवासी कुलदीप उर्फ केड़ी पुत्र भोलाराम को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी बिना नंबर की कैंपर गाड़ी, एक बोलेरो व एक बाइक को जब्त किया है।

इस दौरान टीम में सीआई विनोद सांखला, एएसआई देवेन्द्र सिंह, डीएटी प्रभारी कल्याण सिंह, एचसी शशीकांत, कांस्टेबल राकेश मोडसरा, मयंक सांगवान, महेंद्र कुमार, विक्रम, हरीश, विकास आदि शामिल थे।