कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टीज एवं पदाधिकारियों ने की आदर्श बाल निकेतन स्कूल एवं कार्यकारिणी की सराहना

 झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टीज एवं पदाधिकारियों ने की आदर्श बाल निकेतन स्कूल एवं कार्यकारिणी की सराहना



झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन स्कूल के सचिव परमेश्वर हलवाई का मुंबई व्यक्तिगत कार्य से प्रवास के दौरान झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के संस्थापक ट्रस्टी श्रीमान काशी नाथ जी गाड़िया जो की अपने जीवन के 100 वर्ष 3 जनवरी 2023 को पूर्ण करने वाले हैं से उनके निज निवास पर मिले उनका आशीर्वाद लिया उन्होंने एबीएन स्कूल की प्रगति की पूरी जानकारी प्राप्त की तथा विद्यालय की उन्नति एवं विकास के बारे में सुनकर अपना गहरा संतोष व प्रसन्नता व्यक्त करते हुए झुंझुनू स्कूल कार्यकारिणी पर अपना संपूर्ण विश्वास प्रकट किया तथा कहा कि आप लोग इतने मनोयोग से विद्यालय विकास के लिए कृत संकल्पित हो यह बहुत अच्छी बात है इसी वजह से यहां झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई पूर्ण रूप से आश्वस्त एवं संतुष्ट है। 

इस अवसर पर उनके झुंझुनू विद्यालय आगमन की कुछ पुरानी तस्वीरों को सहेज कर मधुर स्मृतियों के रूप में पोस्टर के रूप में भेंट दी गई जिसे देखकर उन्होंने काफी हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी यादें झुंझुनू की एक बार दोबारा से ताजा हो गई है। इस अवसर पर उनके प्रपौत्र राहुल गाड़िया तथा उनके साले श्री अर्जुन लाल जी गुप्ता भारुका खिरोड़ वाले भी उपस्थित थे। 

इसके पश्चात झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा कोर कमेटी की एक सभा का आयोजन झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टी विनोद गाड़ियां के गोरेगांव स्थित ऑफिस में हुइ जिसमें विनोद गाड़िया, सीए प्रमोद जालान, सीए दीनबंधु जालान, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान एवं सीए महेश गुप्ता की उपस्थिति में विद्यालय विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया। सचिव परमेश्वर हलवाई द्वारा विद्यालय की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी ने यह जानकर कि आदर्श बाल निकेतन स्कूल निरंतर एवं तीव्र गति से उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है उन्होंने झुंझुनू स्कूल कार्यकारिणी मैं डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं संजीव मोदी सहित अन्य सभी सदस्यों की तहे दिल से मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा सभी ने अपनी खुशी  जाहिर करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अब आदर्श बाल निकेतन स्कूल पुनः अपने विकास के शिखर की ओर गतिशील है और निश्चित ही आने वाले समय में यह विद्यालय सफलता के शिखर पर होगा। 

इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए झुंझुनू स्कूल कार्यकारिणी प्रतिनिधि के बतौर सचिव परमेश्वर हलवाई का शाल ओढ़ाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मान भी किया तथा उन्होंने सचिव परमेश्वर हलवाई को आश्वासन दिया कि सदैव यथासंभव झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई आदर्श बाल निकेतन स्कूल के विकास हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु तत्पर रहेंगा।