झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टीज एवं पदाधिकारियों ने की आदर्श बाल निकेतन स्कूल एवं कार्यकारिणी की सराहना
इस अवसर पर उनके झुंझुनू विद्यालय आगमन की कुछ पुरानी तस्वीरों को सहेज कर मधुर स्मृतियों के रूप में पोस्टर के रूप में भेंट दी गई जिसे देखकर उन्होंने काफी हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी यादें झुंझुनू की एक बार दोबारा से ताजा हो गई है। इस अवसर पर उनके प्रपौत्र राहुल गाड़िया तथा उनके साले श्री अर्जुन लाल जी गुप्ता भारुका खिरोड़ वाले भी उपस्थित थे।
इसके पश्चात झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा कोर कमेटी की एक सभा का आयोजन झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टी विनोद गाड़ियां के गोरेगांव स्थित ऑफिस में हुइ जिसमें विनोद गाड़िया, सीए प्रमोद जालान, सीए दीनबंधु जालान, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान एवं सीए महेश गुप्ता की उपस्थिति में विद्यालय विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया। सचिव परमेश्वर हलवाई द्वारा विद्यालय की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी ने यह जानकर कि आदर्श बाल निकेतन स्कूल निरंतर एवं तीव्र गति से उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है उन्होंने झुंझुनू स्कूल कार्यकारिणी मैं डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं संजीव मोदी सहित अन्य सभी सदस्यों की तहे दिल से मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा सभी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अब आदर्श बाल निकेतन स्कूल पुनः अपने विकास के शिखर की ओर गतिशील है और निश्चित ही आने वाले समय में यह विद्यालय सफलता के शिखर पर होगा।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए झुंझुनू स्कूल कार्यकारिणी प्रतिनिधि के बतौर सचिव परमेश्वर हलवाई का शाल ओढ़ाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मान भी किया तथा उन्होंने सचिव परमेश्वर हलवाई को आश्वासन दिया कि सदैव यथासंभव झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई आदर्श बाल निकेतन स्कूल के विकास हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु तत्पर रहेंगा।