कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

समारोह पूर्वक मनाया गया विश्व अहिंसा दिवस गांधी पार्क में हुए मुख्य समारोह में रामधुन पर लहराया तिरंगा लिया महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प

 गांधी जयंती विशेष. 


झुंझुनूं, 2 अक्टूबर। जिले में महात्मा गांधी की जयंती यानी अहिंसा दिवस उत्साह और समारोहपूर्वक मनाया। गया। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यक्रम झुंझनूं शहर स्थित गांधी पार्क में हुआ। सर्वप्रथम झुंझुनूं कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा पर सांसद नरेंद्र कुमार, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज, बगड़ दादूपीठ के महंत अर्जुनदास महाराज, जिप सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़ के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्पांजली अर्पित की। इसके बाद झुंझुनूं शहर के गांधी पार्क में जिला स्तरीय समारोह हुआ। जिसमें जिला कलक्टर कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का कार्यक्रम हुआ। जिसमें भजन गायक आत्माराम और स्कूली बच्चों द्वारा बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी, धर्म वो ही एक सच्चा, देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। इस दौरान आम जनमानस रामधुन पर तिरंगा लहराते हुए महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने को संकल्पबद्ध दिखा।  जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि उनके सत्य का संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेगा। आमजन द्वारा उनके आदर्शों का अपनाते हैं तो समाज में शांति कायम होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि हमारे दोनों महापुरूषों के सिद्धांतों और आदर्शों को हमारे जीवन में उतारें। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजली देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इससे पहले गांधी पार्क मंे भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम में डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा, जिप सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़, झंुझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, डीएसपी शंकरलाल छाबा, जिप एसीईओ रामनिवास चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सामा. न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, एडीईओ नीरज सिहाग, एलडीएम रतनलाल वर्मा  समेत जिला प्रशासन के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, स्काउ्स और एनसीसी कैडेट्स, जनप्रतिनिधि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता समेत आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट्स सीओ महेश कालावत ने किया।

राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह का हुआ शुभारंभ

बीड़ रेंज कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

जिला कलेक्टर कुड़ी और एसपी मृदुल कच्छावा ने किया वृक्षारोपण के लिए प्रेरित

समाजसेवी टिबड़ेवाल द्वारा वनविभाग को दिए जा रहे हैं 50 हजार पौधे

झुंझुनूं, 2 अक्टूबर। राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह का आगाज रविवार को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित बीड़ रेंज कार्यालय में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के आतिथ्य में हुआ। उन्होंने वन्य जीवों की घटती संख्या चिंताजनक बताते हुए इनके संरक्षण में सबके योगदान करने की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि बीड़ को प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। एसपी मृदुल कच्छावा ने वन और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सबको मिलकर छोटे-छोटे प्रयास रोजमर्रा में अपनाकर जीवन में उतारने का आग्रह किया। अध्यक्षता कर रहे भामाशाह रमाकांत टिबड़ेवाल ने बीड़ को झुंझुनूं का फेफड़ा बताया। इस दौरान डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बीड़ के बारे में जानकारी दी, इससे पहले दीप्प प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।

गौरतलब है कि वन्य जीव सप्ताह के तहत समाजसेवी रमाकांत टीबड़ा की ओर से वन विभाग को 50 हजार पौधे दिये जा रहे हैं, जिनमें नीम, पीपल व शीशम के पौधे शामिल हैं। वहीं लगभग 1000 किलो बीज भी आगे के लिए पौधे झुंझुनूं में तैयार करवाने के लिए दिए जा रहे हैं, जिससे लाखों पौधे यहीं पर तैयार होंगे।

इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़,  डीएसपी शंकरलाल छाबा, श्याम सुंदर टीबड़ा, संजय टीबड़ा, आनंद टीबड़ा, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए मनीष अग्रवाल, विपुल छक्कड़,  सहित स्काउट गाइड और विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। मंच संचालन आत्माराम जांगिड़ द्वारा किया गया

 शांति एवं अहिंसा विभाग को मंजूरी

झुंझुनूं, 2 अक्टूबर। महात्मा गांधी जयंती पर प्रदेशवासियों को शांति एवं अहिंसा विभाग के रूप में सौगात मिली है। निदेशालय को विभाग बनाने की घोषणा के बाद राज्य केबिनेट में लिए गए प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंजूरी प्रदान कर दी है। राज्य सरकार के इस फैसले पर गांधी जीवन दर्शन समिति झुंझुनू के सह संयोजक मुरारी सैनी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि विभाग के जरिए शांति और अहिंसा के विचारों का प्रचार-प्रसार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, विभिन्न महापुरूषों, वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, शांति और सद्भाव, सामाजिक एकता से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनियों, प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कायक्रमों के आयोजन के लिए समग्र योजना तैयार कर वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, विभाग द्वारा महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धातों पर आधारित शांति और अहिंसा, साम्प्रदायिक एकता, सामाजिक समानता, सार्वभौमिक भाईचारा, अस्पृश्यता, सामाजिक सुधार से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उनके क्रियान्वयन के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। विभाग द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान जैसे विभिन्न पुरस्कारों के लिए प्राप्त प्रस्तावों के लिए समिति का गठन भी किया जाएगा। आईएएस गायत्री राठौड़ को विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं*

*स्काउट गाइड ने गांधी, शास्त्री जयन्ति मनाई* *महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा ले- कालावत*

झुझुनू 2 अक्टूबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी- पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयन्ति के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन स्काउट-गाइड कार्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रातः स्मरामि, सरस्वती वन्दना, गुरुवन्दना, रामधुन, नामधुन, इस्लाम प्रार्थना, सिक्ख प्रार्थना, वैदिक प्रार्थना, मौन प्रार्थना, हम होगें, कामयाब हर देश में तू, वैष्णव जन तो तेने कहिये की प्रस्तुति बी.एस.टी.सी के प्रशिक्षु टीचर्स द्वारा दी गई।

         इस दौरान सीओ स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित रोवर-रेंजर्स एवं प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिकाओं को कहा कि हमें महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये एवं उनके सिद्धान्तों विचारों को अपने जीवन में उतारकर देश सेवा परोपकार करना चाहिये। सीओ स्काउट कालावत ने गाधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

इस मौके सीओ गाइड सुभिता महला, सहायक लीडर ट्रेनर यादराम आर्य वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल,HWB स्काउटर विजय गर्वा, रोवर लीडर विक्की कुमार एडवेंचर प्रभारी विक्रम सिंह, रोवर मेट दिनेश कुमार, अरुण, संगणक अमरचन्द बियाण गणेश कॉलेज ऑफ एज्युकेशन के कृष्ण कुमार सहित अम्बिका टी.टी. कॉलेज मलसीसर सेठ मोतीलाल टी.टी. कॉलेज, झुंझुनू, गणेश कॉलेज ऑफ एज्युकेशन चुडीना यदुवंशी टी.टी. कॉलेज सोहली गोविन्द टी.टी. कॉलेज बिसाऊ के 200 से अधिक रोवर रेंजर्स उपस्थित रहें

भाजपा ने गांधी चौक में मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

  झुंझुनू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्टूबर रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावडिया के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये l इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया है। देश के प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए जिससे हम बड़ी से बड़ी महामारी से लड़ने में भी सक्षम रहेंगे। सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस से 30 अक्टूबर तक पूरे देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जिसमें देश का प्रत्येक नागरिक अपनी भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सुंदर भारत की कल्पना की है उसके लिए स्वच्छता अभियान नीव की ईट साबित होगा भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहां इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने खादी से बने वस्त्र खरीदे ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिलेभर में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं, जिला मुख्यालय पर हुए आयोजन में गांधीवादी विचारक सतीश राय ने किया संबोधित, महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित गांधीवादी कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने की शिरकत

चूरू, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार को जिलेभर में सर्वधर्म प्रार्थना सभाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, जिला प्रशासन और अहिंसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं सहित धर्मावलंबी, गांधीवादी कार्यकर्ता, विद्यार्थी मौजूद रहे। 

इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रख्यात गांधीवादी विचारक सतीश राय ने कहा कि गांधी की प्रासंगिकता सर्वकालिक है। उन्होंने कहा कि गांधी की बहुत आलोचना होती है लेकिन गांधी न गोली से मरे, न ही गाली से मरेंगे। गांधी भारतीय राष्ट्रवाद की अवधारणा के सबसे बड़े आर्किटेक्ट हैं। गांधी के बताए रास्तों पर चले बिना कोई भी लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता है। गांधी के बिना भारत की एकता कायम नहीं रह सकती है। गांधी की धर्मदृष्टि भी प्रासंगिक है। आज के राष्ट्रीय जीवन में गांधी पर एक आम सहमति है कि गांधी को नहीं मानने वाले भी उन्हें मान रहे हैं। सत्य के साक्षात्कार को गांधी ने ईश्वर का साक्षात्कार कहा। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा की बात करने वाले गांधी पहले व्यक्ति नहीं थे लेकिन प्रेम का तत्व उन्होंने जोड़ा। विरोधी को पराभूत करना नहीं, परिवर्तित करना उनका लक्ष्य था। उन्होंने कहा कि जब हम दुनिया की तमाम बड़ी शख्सियतों की बात करते हैं तो गांधी के सामने वे बहुत कमजोर पड़ते नजर आते हैं। उन्होंने गांधीजी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों और गांधी दर्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन से गिरे गांधी से वो गांधी बहुत अलग था, जो गांधी वहां प्लेटफॉर्म से उठकर खड़ा हुआ था।

गांधी दर्शन की ताकत महसूस करें हम

मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि आज गांधी दर्शन को बहुत जानने की जरूरत है। युवा पीढ़ी को गांधी दर्शन पढ़ना चाहिए और उसकी ताकत को महसूस करना चाहिए। रेहाना ने कहा कि वे गांधी से बहुत प्रभावित हैं और हमें गांधी की जीवन शैली को आत्मसात करना चाहिए। रियाज ने कहा कि हमारा धर्म चाहे कोई भी हो, हमें इंसानियत को सबसे ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व हमें अनुशासन, ईमानदारी और सच्चाई सिखाता है।

गांधी करते हर क्षेत्र में मार्गदर्शन

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह से आयोजनों से युवा पीढ़ी को जानने को मिलता है। गांधी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। हम गांधी को जानें, गांधी दर्शन की ताकत समझें और उनका अनुकरण करें, यही इन कार्यक्रमों की सार्थकता है।

इस दौरान राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, गांधी दर्शन समिति के उपखंड संयोजक रियाजत खान, अतिरिक्त महाधिवक्ता नीलोफर, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा,  रतन लाल जांगिड़, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ हरी राम चौहान, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, एएसपी राजेंद्र मीणा भी मंचस्थ रहे

धर्मगुरुओं ने की शिरकत

कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्मगुरुओं गायत्री शक्तिपीठ के रामसिंह राठौड़, शहर काजी अहमद अली शाह, फादर सुनीष, ब्रह्मकुमारी सुमन ने भी विचार व्यक्त किए। एडीएम लोकेश गौतम ने स्वागत उद्बोधन दिया। राजेंद्र चौबे, लक्ष्मी शर्मा, प्रभुदयाल सैनी, गिरधारीलाल पंवार ने सर्वधर्म समभाव से जुड़ी प्रार्थनाओं की प्रस्तुति दी। संचालन अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद गोठवाल ने किया। केंद्रीय विद्यालय के बच्चे गांधी की वेशभूषा में मौजूद रहे।

विभिन्न भाव-भंगिमाओं की प्रभावी प्रस्तुत

सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सभा के दौरान सोपान जोशी की किताब ‘बापू की पाती’ पर आधारित प्रख्यात चित्रकार रामकिशन अडिग की बनाई प्रदर्शनी के साथ-साथ गांधी के विभिन्न वय और भाव-भंगिमाओं के चित्र भी देखने वालों को मोहित करते रहे। गांधीवादी विचारक सतीश राय, महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज व जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अभिभूत नजर आए। प्रदर्शनी आयोजन में यशस्वी, सिमरन चौधरी, संदीप कुमारी, गरिमा थोरी, मुस्कान तंवर, निखिल जांगिड़, रामप्रकाश ने सहयोग किया। 

बड़ी संख्या में रही भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान जिला वक्फ कमेटी के सरंक्षक जमील चौहान, चिमनाराम कारेल, सुबोध मासूम, पार्षद नरेंद्र सैनी, विकास मील, हेमंत सिहाग, रफीक चौहान, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, सीडीईओ संतोष महर्षि, एडीपीसी सांवर मल गहनोलिया, मुबारक भाटी, काजी अब्बास, सिराज जोइया, अरविंद भामासी, इकबाल रूकनखानी, डॉ जेबी खान, डॉ शमशाद, सद्दाम हुसैन, मनोनीत पार्षद दीपिका सोनी, पार्षद युसुफ मोयल, अली मोहम्मद भाटी, गोकुल शर्मा, विनोद खटीक कुलदीप, खालिद, रामेश्वर नायक, अनीस खान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेंद्र शेखावत, सीडीपीओ सीमा सोनगरा, एनसीसी के डॉ हेमंत मंगल और कैडेट्स, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, एसीपी मनोज गर्वा, सीएमएओ डॉ मनोज शर्मा, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, दीपक कपिला, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, बजरंग हर्षवाल, डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, बीसीएमओ ओमदत्त सहारण, मनमोहन सैनी, अमर सिंह कस्वां, जाकिर हुसैन भाटी, रामसिंह, कपिल भाटी, अयूब खान, महेंद्र कुमार रैगर सहित गांधीवादी कार्यकर्ता, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रबुद्धजन, सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट, स्काउट रेंजर व रोवर विद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, युवा खिलाड़ी, केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाएं, राजीविका स्वयं सहायता समूह सदस्य, आईसीडीएस कार्यकर्ता, समाज कल्याण विभाग छात्रावासों के विद्यार्थी शामिल हुए।


पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

चूरू, 2 अक्टूबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

इस मौके पर राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि शास्त्रीजी की ईमानदारी और सादगी आज भी एक मिसाल है। हमें उनके व्यक्तित्व से बहुत प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष के अलावा सभापति पायल सैनी, गांधी दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान, जिला वक्फ बोर्ड सरपरस्त जमील चौहान, रामनिवास सहारण ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पार्षद युसुफ खान, मुबारिक भाटी, अब्बास अली, पार्षद विनोद खटीक, अली मोहम्मद भाटी, इकबाल खान सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, नागरिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।