ग्राम सभा में दी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी, हुए पंजीकरण
चूरू, 2 अक्टूबर। घांघू ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद ग्राम सभा शुरू हुई। ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए सरपंच विमला देवी दर्जी ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे लोगों के जीवन चरित्र से शिक्षा ग्रहण कर मानव सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ ही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को ज़रूर लेना चाहिए। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों को सर्व धर्म के सभी लोगों ने एक साथ गाकर भाईचारे की भावना व्यक्त की और देश की उन्नति में योगदान करने की शपथ ली।
ग्राम सभा के दौरान इस मौके पर राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के कार्यकारी निदेशक (वित्त) परमेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिस परिवार का पंजीयन है, उसको प्रति वर्ष दस लाख तक का निःशुल्क इलाज करवाने की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस योजना से जुड़ना चाहिए। योजना के अंर्तगत सामान्य बीमारियों से लेकर हर्ट स्टंट ,बाईपास सर्जरी, कैंसर और डायलिसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। आमजन के हित में नए पैकेज भी जोड़े गए हैं।
घांघू सीएचसी के प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जोड़े गए परिवारों की जानकारी देते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि कोई भी वंचित व्यक्ति है, वह अपना आवेदन कर चिरंजीवी बीमा स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है गांव में शत-प्रतिशत लोगों को योजना का लाभ मिले। इस मौके पर नायब तहसीलदार पालाराम शर्मा ने भी शिविर का निरीक्षण किया और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में समाजसेवी महावीर नेहरा, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, डॉ तरन्नुम खान, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट यूनुस अली खान, समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी, शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी, शिविर प्रभारी सत्य प्रकाश मीणा, बन्ने खां, उप सरपंच पूर्ण सिंह, पंच बरजी देवी, डॉ विनोद स्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महावीर नेहरा ने किया।
इस मौके पर रेखा मीणा,गुलशन भार्गव, पंचायत सहायक राजवीर सिंह, महेंद्र दानोदिया, केशरदेव गुरी, नेमीचंद जांगिड, बीरबल नोखवाल, गुमाना राम मांझू, जाफर खां, सत्तार खां, शिवकुमार जांगिड़, सफी मोहम्मद सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन, मेडिकल स्टाफ और ग्रामवासी मौजूद थे ।
जिला परिषद सीईओ ने किया विशेष ग्राम सभाओं का निरीक्षण
चूरू, 2 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान ने रविवार को ग्राम पंचायत ढाढर एवं दूधवा खारा में विशेष ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत लोग चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ें तथा पंचायतों में कचरा प्रबंधन पर विशेष कार्य हों। उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए टेंडर करने के निर्देश दिए तथा गांवों में सोखता गढ्ढा, मैजिक पिट, सामुदायिक शौचालय, नाडेप के कार्य पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा। ग्राम सभाओं में सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान एसबीएम के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजीव बारी, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेस्क्यू सेंटर की साफ-सफाई से हुआ वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ
चूरू, 2 अक्टूबर। प्रतिवर्ष मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ रविवार को रेस्क्यू सेंटर की साफ-सफाई से हुआ। सप्ताह के दौरान 8 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि वन विभाग द्वारा आम लोगों में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरुकता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन वन्यजीव सप्ताह के दौरान किया जायेगा। इसका मुख्य उद्येश्य आमजनों एवं विद्र्याथियों को पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण एवं वन्यजीवों की उपयोगिता को बढ़ावा देना, वन एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूक करना एवं इसकी महत्ता समझाना है। इस दौरान आमजन एवं विद्र्याथियों के साथ सम्मेलन, जागरुकता कार्यक्रम, र्सावजनिक बैठक, निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
एसीएफ राकेश दुलार ने बताया कि 3 अक्टूबर सोमवार को वन्य जीव अभ्यारण्य तालछापर में स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों, विद्र्याथियों का भ्रमण एवं वन्यजीव परिचय करवाया जाएगा। 4 अक्टूबर को स्कूलों के विद्र्याथियों को नेचर पार्क भ्रमण करवाया जाकर निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा। 5 अक्टूबर को लीलकी बीड़ में स्कूल एवं कॉलेज विद्र्याथियों के साथ भ्रमण एवं वन्यजीव परिचय तथा जलस्रोतों पर सफाई की जाएगी। 06 अक्टूबर को प्रत्येक रेंज स्तर पर स्टाफ एवं रेस्क्यू वॉलेंटियर को वन्यजीव रेस्क्यू प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 अक्टूबर को वन क्षेत्रों में स्थित वन्य जीव वाटर होल्स की सफाई की जाएगी। 8 अक्टूबर को जिला स्तरीय वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम ताल छापर अभ्यारण्य, छापर में चूरू एवं अन्य तहसीलों के विद्र्याथियों वन्यजीव प्रेमीयों, रेस्क्यू वॉलेंटीयर का अभयारण्य भ्रमण, वन्यजीव परिचय एवं रेस्क्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। नेचर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वन रक्षक गजेन्द्र सिंह से मोबाइल नंबर 7414850814 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला कलक्टर ने हड़ियाल ग्राम सभा में ग्रामीणों से किया संवाद, कहा- तारानगर को बनाए प्रथम चिरंजीवी ब्लॉक
चूरू, 2 अक्टूबर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने रविवार को गांधी जयंती पर तारानगर ब्लॉक के हड़ियाल ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष ग्राम सभा का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एक शानदार योजना है, जिसमें शामिल लोगों को बीमार होने पर काफी लाभ मिल रहा है। सरकार की ओर से लगातार इसमें नए पैकेज जोड़े जा रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राम पंचायत का प्रत्येक परिवार इस योजना से जु़ड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पंचायत का गांव मोरथल शत-प्रतिशत चिरंजीवी गांव हो चुका है तथा हड़ियाल पंचायत के सिर्फ 15 परिवार पंजीयन से शेष हैं, जिनके एक सप्ताह में पंजीकरण किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया। सिहाग ने कहा कि तारानगर ब्लॉक राज्य का प्रथम ओडीएफ ब्लॉक बना था। हमें कोशिश करनी चाहिए कि तारानगर राज्य का पहला ओडीएफ प्लस तथा पहला चिरंजीवी ब्लॉक बने। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली जन सुनवाई के लिए लोगों को जागरुक करें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो।
इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएनएम सुनीता को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम प्रभजोत िंसंह गिल, बीडीओ संत कुमार मीणा, तहसीलदार सुरेंद्र मीणा, बीसीएमओ डॉ चंदन सुंडा, सहायक कृषि अधिकारी सविता बुडानिया, बीपीएम संतलाल बाना, सरपंच राकेश शर्मा, फिनिश सोसायटी के अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने ब्रह्मनगर में मॉडल आंगनबाड़ी का अवलोकन किया तथा राजपुरा में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व मॉडल आंगनबाड़ी का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने तारानगर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा में बन रहे खेल मैदान ट्रेक का निरीक्षण किया तथा आयुर्वेद विभाग के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम प्रभजोत िंसंह, बीडीओ संत कुमार मीणा, ईओ अरूण सोनी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।