कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

परिवहन आयुक्त ने किया निरीक्षण, शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश

 


चूरू, 11 अक्टूबर। परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय, चूरू का निरीक्षण कर डीटीओ एवं उड़नदस्तों को चालू वर्ष में आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए।

इस मौके पर उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं कार्यालय रिकॉर्ड का अच्छी तरह से संधारण करने एवं कार्यालय में बनने वाले लाईसेंस एवं वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र समय पर वितरित किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने उड़नदस्तों को सड़क सुरक्षा के लिये विशेष रूप से सघन जांच, सीट बेल्ट, हेलमेट आदि लागू करने की भी हिदायत दी एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता पैदा करने पर विशेष बल दिया ताकि होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोका जा सके। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा इन पौधों की सार-सम्भाल का जिम्मा भी कार्यालय स्टाफ को दिया। उन्होंने कार्यालय स्टाफ को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। डीटीओ ओम सिंह शेखावत ने कार्यालय की योजनाओं एमनेस्टी योजना, सड़क सुरक्षा आदि से अवगत करवाया। सहायक लेखाधिकारी प्रथम नन्दलाल सिंह राठौड़ ने राजस्व की प्रगति, ऑडिट पैरा आदि से अवगत करवाया। इस मौके पर सुरेश बिश्नोई, भंवर लाल, अंजु शर्मा, अनिता गोस्वामी, भवानी सिंह,  सुनित स्वामी, दीपक सैनी, विकास कुमार, कमल किशोर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


अनुजा निगम की योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित

चूरू, 11 अक्टूबर। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक अरविंद ओला ने बताया कि राष्ट्रीय निगम की विभिन्न स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग के पात्रताधारी व्यक्तियों को ऋण के लिए वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ई-मित्र व स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी से अनुजा पोर्टल पर करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना प्रबन्धक, अनुजा निगम के कमरा नं. 49, कलेक्ट्रट परिसर, चूरू में सम्पर्क किया जा सकता है।

सरकारी स्कूलों में हो बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर ः सिहाग
शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दिए निर्देश, कहा-इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए शीघ्र जारी करें प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत


चूरू, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालय स्मार्ट क्लास, इंटरनेट सुविधाओं से युक्त हों और इनमें बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो, ऎसे हमारे प्रयास रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मिले और जिले में शैक्षणिक गतिविधियां बेहतर हों।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मिल बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सीईओ हरी राम चौहान एवं सीडीईओ संतोष महर्षि से कहा कि सांसद निधि से जिन विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए प्रशासनिक स्वीकृति निकली हुई है, उनमें तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति निकालने की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें। इसके अलावा जिन 229 विद्यालयों में कनेक्शन के लिए ऑर्डर किए जा चुके हैं, उनमें से कनेक्शन से शेष विद्यालयों की सूची बीएसएनएल को उपलब्ध करवाएं।


इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि पालनहार योजना जरूरतमंद एवं पात्र बच्चों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण योजना है, अतएवः विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अध्ययनरत प्रमाण पत्र शीघ्र अपलोड किए जाएं अथवा शाला दर्पण पोर्टल पर आधार अपडेट किए जाएं ताकि उन बच्चों को निर्बाध रूप से पेंशन प्राप्त होती रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय इसे गंभीरता से लें और तत्काल यह कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि युवा संबल इंटर्नशिप कर रहे युवाओं को विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ राजीविका समूहों की महिलाओं के कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ें ताकि महिलाओं एवं निरक्षरों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा इंटर्नशिप कर रहे युवा यदि उपस्थित नहीं हो रहे हैं तो उनकी अनुपस्थिति भेजें ताकि उनका भत्ता स्टॉप किया जा सके। उन्होंने सुजानगढ़ में विद्यार्थियों के लिए चल रही कम्प्यूटर वैन का इस्तेमाल राजीविका समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए भी करने पर बल दिया।
जिला कलक्टर ने विद्यालयों में फर्नीचर के लिए भी सीडीईओ को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा। उन्होंने डिस्कॉम एसई के के कस्वां और शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे विद्यालय परिसरों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के ऊपर से जा रही लाइनों को भी हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान पोषाहार अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की और तारानगर-राजगढ़ क्षेत्र में वितरण व्यवस्था के सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान मौजूद तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने शैक्षणिक व्यवस्था एवं पोषाहार व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी सुझाव दिए और कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि विद्यालयों में व्यवस्थाएं अच्छी से अच्छी हों ताकि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल मिले। 
बैठक में सीईओ हरी राम चौहान, सीडीईओ संतोष महर्षि, डीईओ (एस) निसार अहमद खान, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, राजीविका डीपीएम दुर्गा देवी, डीएसओ सुरेंद्र महला, सहायक निदेशक बृजेंद्र दाधीच, गोइन्का स्कूल प्रधानाचार्य कासम अली, सीबीईओ कुलदीप व्यास, संदीप व्यास, डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, समसा के रियाज खान सहित शिक्षा विभाग से जुड़े महत्त्वपूर्ण अधिकारीगण मौजूद थे।

महिलाओं एवं बालिकाओं को मिले बेहतर माहौल, समुचित पोषण

चूरू, 11 अक्टूबर। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़े विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि समय के साथ समाज में बहुत बदलाव आया है लेकिन फिर भी इस दिशा में बहुत काम करने की जरूरत है कि महिलाओं एवं बालिकाओं को एक बेहतर माहौल मिले तथा समुचित पोषण मिले। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जागरुकता गतिविधियों की भी अहम भूमिका हो सकती है।
बैठक के दौरान महिला सुरक्षा एवं सखी केंद्र संचालक संस्था का चयन किया गया तथा केंद्र के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि केंद्र में कोई भी प्रकरण पेंडिंग नहीं है। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सखी केंद्र के कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक प्राप्त 104 प्रकरणों में से 96 का निस्तारण हो चुका है। बैठक में  एडवोकेट रूपा मजूमदार एवं पार्षद सुशीला सुंडा आदि ने महत्ती सुझाव दिए।
बैठक में जिले के लिंगानुपात, संस्थागत प्रसव, शिशु मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन, समुचित पोषण, पोक्सो एक्ट में दर्ज प्रकरण सहित महिला अधिकारिता विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई।महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने अब तक की प्रगति एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में एडिशनल एसपी देवानंद, सीईओ हरी राम चौहान, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेंद्र शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, एडीईओ योगेश्वर शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

अनुदेशक लगने के इच्छुक कार्मिकों से प्रस्ताव आमंत्रित

चूरू, 11 अक्टूबर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत ट्रेन में जाने के इच्छुक राजकीय कर्मचारियों से अनुदेशक लगाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

प्रभारी अधिकारी सीईओ हरी राम चौहान ने बताया कि योजना में मुख्यतः रामेश्वर-मदुरई, गंगासागर-कोलकाता, द्वारका-सोमनाथ, कामाख्या गुवाहाटी, वैष्णोदेवी-अमृतसर, हरिद्वार-ऋषिकेश एवं तिरूपति तीर्थ यात्रा के लिए लॉटरी के आधार पर चयनित यात्रियों के लिए ट्रेन चलेगी। इन सात स्थानों के लिए इच्छुक कार्मिक जो अनुदेशक लगना चाहें, के प्रस्ताव राज्य कार्मिकों से निर्धारित प्रारूप में सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, बीकानेर भिजवाने के लिए कहा गया है।


राजस्थान एक्स सर्विसमैन लीग प्रदेश अध्यक्ष रहे झुंझुनू दौरे पर


झुंझुनूं 11 अक्टूबर 22 ( राकेश अग्रवाल )राजस्थान एक्स सर्विसमैन लीग प्रदेशाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा आज झुंझुनू दौरे पर रहे सर्वप्रथम शहीद नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया वह शहीद सुमेर सिंह के यूनिट से आए हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए इसके बाद पूर्व सैनिक समिति गुड्डा ब्लॉक कि पूर्व सैनिकों के लिए आवंटित जमीन का अवलोकन किया तथा निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था के बारे में चर्चा की दिसंबर में प्रस्तावित आर्मी कमांडर रैली के लिए संगठन के पदाधिकारियों को रूपरेखा बनाने के लिए निर्देशित किया इस दौरान रैली के लिए 19 जाट रेजीमेंट से आए हुए प्रतिनिधिमंडल को भी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में निर्देशित किया इस दौरान झुंझुनू जिला एक्स सर्विसमैन लीग अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया उपाध्यक्ष कैलाश सुरा उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान उपाध्यक्ष सूबेदार रामअवतार मीणा महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़ गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट एक्स सर्विसमैन सोसाइटी पूर्व डायरेक्टर कैप्टन महेंद्र सिंह झाझरिया गुड्डा ब्लॉक सचिव नेमीचंद कुलहरी जगदीश प्रसाद मीणा हवलदार सुरेश जाखड़  कैप्टन खेमचंद खेदड़ सूबेदार नंद देव सिंह हवलदार बनवारी लाल हवलदार राकेश कुलहरी आदि उपस्थित रहे


विप्र जनों ने युगपुरुष पं० भंवर लाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनू। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संस्थापक व सरदार शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार युगपुरुष पंडित भंवर लाल शर्मा के आकस्मिक निधन पर झुंझुनू ब्राह्मण समाज ने शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्टर दयाशंकर बावलिया क्लीनिक के पास स्थित पांडे जी के राधा कृष्ण मंदिर में पंडित भंवर लाल शर्मा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के समस्त विप्र जनों में 2 मिनट का मौन धारण कर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने इसे ब्राह्मण समाज की एक युग का अंत बताया। वक्ताओं ने कहा कि भंवर लाल शर्मा ने ब्राह्मण समाज को एक नई दिशा व दशा प्रदान कर संगठित करने का कार्य किया था , समाज के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर जगदीश खाजपुरिया , सर्व ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ,संगठन महामंत्री रामगोपाल महमियां, शिवचरण पुरोहित, पवन पुजारी ,पवन पांडेय, कांति प्रसाद ढंढ, प्रदीप शर्मा अलसीसर, ललित जोशी, डॉ राजेंद्र शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, रतनलाल चारणवासिया, विजय हरि ओम महाराज, महेश जोशी, छाजू राम चौमाल, राकेश दाधीच, चन्द्र कांत जोशी, योगेश चौमाल, राकेश सहल, विकास पुरोहित, अनिल जोशी, सत्यनारायण शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा, सुधीर पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में विप्र जनों ने उपस्थित रहकर शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने अमेरिका से वर्चुअल रूप से श्रद्धांजलि दी।


केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नगर मंडल भाजपा ने किया स्वागत सम्मान

झुंझुनू। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के झुंझुनू प्रवास पर पधारने पर भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशन रोड पर जी लाल पंप के पास नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में शेखावत का माला ,दुपट्टा व साफा पहना , प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। गजेंद्र सिंह शेखावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तथा राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ , राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, महेश जीनगर,स्वागत कार्यक्रम संयोजक ललित जोशी, एडवोकेट हनुमान सिंह महला, श्रीमती सावित्री सैनी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, जिला परिषद सदस्य डॉ राजेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह शेखावत, नगर महामंत्री दिलीप सैनी , विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, विकास पुरोहित, नगर मंत्री चंद्र प्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी, सुशील सिकलीगर,आईटी प्रमुख सौरभ सोनी, ख्याली राम कुमावत, सुमेर कड़वासरा,  लीलाधर पुरोहित, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष खलील सिलावट, विनोद चांवरिया, रतन चारणवासिया, योगेंद्र कुमावत, सत्यनारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।