कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

चिरंजीवी योजना के तहत हुआ किडनी की पथरी का फ्री इलाज फतेहपुर के प्राइवेट अस्पताल में हुआ सुमित्रा का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन




सीकर, 11 अक्टूबर। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों के मर्ज का उपचार बिना किसी खर्च के हो रहा है। यही नहीं इस योजना के तहत बड़ी बीमारियां जैसे की लीवर, किडनी, हदय जैसी बीमारियों से भी राहत मिल रही है। यह योजना आमजन के लिए जीवनदायनी साबित हो रही है।

जिले के ठिठावता गांव की रहने वाली 30 वर्षीय सुमित्रा का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत फतेहपुर के अमर अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन हुआ है। उसके पिता रिछपाल सिंह महरिया ने बताया कि उनकी बेटी सुमित्रा के किडनी में 18 एमएम की पथरी थी। इस कारण उसके पेट दर्द होता था। इस पर वे फतेहपुर के प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने के लिए सुमित्रा को लेकर आए। वहां चिकित्सकों ने उसकी सोनोग्राफी की और किडनी में 18 एमएम की पथरी बताई और ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। यही पर अस्पताल के कर्मिक द्वारा चिरंजीवी योजना की जानकारी दी गई। योजना के तहत उनका परिवार पात्र होने पर सुमित्रा का अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए इस योजना को आमजन के लिए जीवनदायनी बताया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि इिस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत किसानों, संविदा कर्मियों और कोविड 19 के तहत अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित व असहाय परिवारों की प्रीमियम राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के वे अन्य परिवार जिनको वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार मेडिक्लेम, मेडिकल अटेन्डेंस नियमों के तहत लाभ नहीं रहा है वे 850 रूपए का भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते हैं। अर्था राज्य का कोई भी नागरिक योजना से जुड़ सकता है। एनएफएस एवं एसईसीसी के पूर्व से लाभान्वित परिवारों को योजना में पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने ने बताया  िकइस योजना के पंजीकृत परिवारों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार के हादसे में परिवार के बीमित सदस्य की मृत्यु होने पर पांच लाख रूपए दिए जाएंगे। वहीं परिवार की महिला मुखिया को तीन साल की इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन भी फ्री दिया जा रहा है।

ई मित्र संचालकों को नहीं देना पडे़गा कोई शुल्क

योजना के तहत ई मित्र केंद्र जाकर अपना निशुल्क चिरंजीवी रजिस्टेशन करवाया जा सकता है। रजिस्टेशन के लिए जन आधार कार्ड, जन आधार कार्ड के नंबर या पंजीयन रशीद में से किसी एक का होना आवश्यक है। पंजीकरण के लिए आवेदन शुल्क, प्रीमियम जमा शुल्क एवं प्री प्रिन्टेड कागज पर पॉलिसी दस्तावेज के प्रिन्ट का शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए लाभार्थी को ई मित्र केंद्र पर किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
***
नीमकाथाना में काटे 28 दुकानदारों के चालान

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत नीमकाथाना कार्रवाई

सीकर, 11 अक्टूबर। चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को जिले के नीमकाथाना में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। इस दौरान 28 दुकानदारों के चालान काटे गए और उनको कोटपा अधिनियम की जानकारी दी गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में टीम ने नीमकाथाना के मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन के पास, कपिल हॉस्पिटल, खेतडी मोड के पास कोटपा एक्ट के तहत  28 दुकानदारों के चालान काटे गए एवं दुकानदारों को नियमों का पालन करने के लिए पाबंद किया गया। 

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया की टीम ने नीम का थाना कस्बे मंे तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारांे पर कार्रवाई की। जिन दुकानदारांे ने तम्बाकू उत्पाद बेचने सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित नहीं कर रखी थी उन पर कोटपा अधिनियम की धारा 6 (ं) एवं सार्वजनिक स्थानों पर बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, खैनी, जर्दा का सेवन करने वालों के खिलाफ कोटपा अधिनियम की धारा 4 के तहत कार्रवाई की गई एवं लोगांे से समझाईश की गई की सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन नहीं करें। व्यापारियो को तम्बाकू सम्बन्धित सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। टीम में एनटीसीपी जिला समन्वयक डॉ संजय शर्मा, शिवसिंह शेखावत एवं पुलिस विभाग से शेरसिह शामिल थे।

सोमवार को पिपराली में 33 युवाओं का चयन
सीकर, 11 अक्टूबर। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत (बेसरा) ने बताया कि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपराली में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर अधिकारी के पद पर भर्ती चयन कार्यक्रम किया गया जिसमें 42 युवाओ ने भाग लिया, जिनका शारीरिक मापदंड के बाद 33 युवाओं का चयन किया गया। 
 वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत (बेसरा) ने बताया कि 11 अक्टूबर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  दांतारामगढ, 12 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  खंडेला , 13 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  पलसाना, 14 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  श्रीमाधोपुर , 15 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतगढ, 17 को गजानन्द मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना, 18 अक्टूगबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  पाटन में 7 दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान में 10 वी पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 168 से.मी. एवं सुपरवाइजर 12 वी पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 170 से.मी. होनी आवश्यक है जिसके साथ शारीरिक फिजिकल फिट होना चाहिए, जो बेरोजगार अभ्यर्थी इसका लाभ लेना चाहते हैं वे निर्धारित तिथियों में अपनी 10 वी, 12 वी की अंकतालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेकर चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जायेगा। 
******
राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष डॉ. यादव  शनिवार को सीकर आएंगे 
सीकर, 11 अक्टूबर। राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव 15 अक्टूबर (शनिवार) को सीकर आएंगे। निजी सचिव संजय कुलश्रेष्ठ ने बताया कि डॉ. यादव झुन्झुनू से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा सीकर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे व आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं परियोजना प्रबंधक के साथ बैठक लेंगे। अध्यक्ष डॉ. यादव सीकर से सायं  4 बजे सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 
-------------
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
 सीकर, 11 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अक्टूबर माह के एक्शन प्लान की पालना में 10 अक्टूबर 2022 (सोमवार) को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा कल्याण राजकीय चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज सीकर के मीटिंग हॉल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। 
 शिविर में उपस्थित मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी एवं डॉक्टर्स को सचिव, धर्मराज मीणा ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के संबंध में नालसा एवं रालसा की स्कीमों से अवगत कराया और मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति के विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही लावारिश, मानसिक, अस्वस्थ व्यक्ति को पुलिस द्वारा या किसी स्वयंसेवी संस्था या अन्य नागरिकों द्वारा अस्पताल में पहुंचाने पर नियमानुसार तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के विधिक प्रावधानों से अवगत कराया। डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित किया ताकि समाज में बढ रही डिप्रेशन एवं एंजायटी से लोगों से बचाया जा सके। 
 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर ने बताया कि इंटरनेशनल ऑर्गेनाईजेशन डेटा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग पांच करोड साठ लाख लोग डिप्रेशन की चपेट में हैं, वहीं 3 करोड 80 लाख के आसपास लोग एंजायटी डिस ऑर्डर के शिकार है। शिविर में डॉ. महेन्द्र खीचड, अधीक्षक श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज सीकर, डा. महेश चौधरी, विभागाध्यक्ष मनोचिकित्सा विभाग, डॉ. रामचन्द्र लांम्बा, मनोचिकित्सक, डॉ विक्रम बगडिया, सहित अन्य डॉक्टर्स एवं नर्सिंग-स्टाफ उपस्थित रहे।
*****

द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन मांगे
सीकर, 11 अक्टूबर। प्राचार्य राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि  बी.एस.सी. पार्ट प्रथम में स्वयंपाठी रहें विद्यार्थी जो सत्र 2022-23 में इस महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेना चाहते है, वे 31 अक्टूबर 2022 तक आयुक्तालय की वेबसाईट से ऑफलाईन फार्म  डाउनलोड कर एवं पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों (10वीं, 12वीं, प्रथमवर्ष की अंक तालिकायें, टी.सी.,सी.सी. एवं जाति प्रमाण-पत्र) के साथ महाविद्यालय के कक्ष संख्या 15 में जमा करा सकते है।
--------
जिला कलेक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय लक्ष्मणगढ़ का किया औचक निरीक्षण
जल जीवन मिशन में करवाए गए कार्यों की जानकारी सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने के दिए निर्देश
सीकर, 11 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय लक्ष्मणगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने लक्ष्मणगढ एवं फतेहपुर में पेयजल सप्लाई के लिए  राजस्थान नहरी परियोजना प्रोजेक्ट के मानासी हेडवर्क के एससीएडीए सिस्टम का निरीक्षण कर परियोजना अभियंता से  राजस्थान नहर का पानी लक्ष्मणगढ-फतेहपुर में सप्लाई किया जा रहा है उसकी पूरी जानकारी ली कि इस प्रोजेक्ट से लक्ष्मणगढ़ एवं फतेहपुर क्षेत्र के किस-किस गांवों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने पानी के क्लोरीफिकेशन करने और उसकी भराव क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
  जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने मानासी हेडवर्क से मंगलूणा में जो पेयजल सप्लाई की जा रही है उसके बारे में आवश्यक निर्देश देते हुए पेयजल आपूर्ति सूचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मणगढ में अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय का निरीक्षण कर पेयजल स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता चुन्नीलाल भास्कर से जल जीवन मिशन में घर-घर पेयजल कनेक्शन देने के संबंध में परियोजना की स्थिति एवं अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जिले में जहां-जहां भी जल जीवन मिशन के कार्य चल रहे है उन कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करवाएं तथा घर-घर जल कनेक्शन देकर ग्रामीणजनों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल कनेक्शन के पूर्ण कार्यों की जानकारी आमजन को देने के लिए उस गांव के ग्राम पंचायत भवन या सार्वजनिक जगह पर जल जीवन मिशन के पेयजल कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जायें साथ ही गांव के नलकूप, टंकी पर निर्माण कार्यों की जानकारी, पेयजल कनेक्शन की मार्किंग अंकित की जावें। उन्होंने  अधिशाषी अभियंता परियोजना रामकुमार चाहिल को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की कार्यों के निविदा प्रक्रिया शीघ्र की जाकर परियोजना के कार्यों का समयबद्धता के साथ क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ एवं फतेहपुर के अधिशाषी अभियंता सुभाष नेहरा, परियोजना के सहायक अभियंता, परियोजना से जुड़े तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे। 

रात्री चौपाल कार्यक्रमों में आईईसी सामग्री फ्लेक्स,पम्पलेट लगाने के निर्देश 
सीकर, 11 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य  सरकार के निर्देशों की पालना में आमजन को संवदेनशील सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से  जिले में प्रतिमाह प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तर पर रात्री चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। निर्धारित रात्री चौपाल के दौरान उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत में रात्री चौपाल वाले दिवस मे उपस्थित होकर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाती है। 
उन्होंने निर्देश दिए है कि रात्री चौपाल में समस्त विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों के फ्लैक्स लगाकर और पम्पलेट्स का वितरण कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जावें। साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विभागीय की योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री फ्लैक्स, पम्पलेट्स प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करावें। 
----------
आकस्मिक घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर में तुरन्त ईलाज की व्यवस्था करवाएं
सीकर, 11 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर  23 से 26 अक्टूबर तक दीपावली के पर्व के अवसर पर संभावित आगजनी अथवा जलने की संभावित आकस्मिक घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर में आने वाले मरीजों को तुरन्त उपचार उपलब्ध करवाने के लिए मुनेश कुमारी सहायक कलेक्टर द्वितीय सीकर को नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सीकर से समन्वय रखते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को तुरन्त ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। 
---------
दीपावली के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश 
बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडे़
सीकर, 11 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन एवं भाईदूज का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में निरन्तर निगरानी रखी जावें तथा त्यौंहार शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से सौहाद्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्पो, स्कूलों, चिकित्सालयों आदि शांत क्षेत्रों के आस-पास सतर्कता रखते हुए साम्प्रदायिक दृष्टी से संवेदनशील क्षेत्रों मे विशेष निगरानी रखी जावें।
उन्होंने निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करे साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़े।
----------
153 चिकित्सा संस्थानों पर 2899 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

प्रसव पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में चिकित्सकों ने दी सलाह

चिकित्सा संस्थानों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

सीकर, 11 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। गर्भावस्था में बरतने वाली सावधानियों व पोषण युक्त आहार की जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए प्रत्येक माह विभाग की ओर से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसडीएच और जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के 153 चिकित्सा संस्थानों पर 2 हजार 899 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव ढाका ने बताया कि दांता क्षेत्र में 457, कूदन ब्लॉक में 227, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 306, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 321 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं नीमकाथाना ब्लॉक में 467, खण्डेला क्षेत्र में 540, पिपराली ब्लॉक में 271 और फतेहपुर ब्लॉक में 239 और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत सीकर शहर में संचालित पांच अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 71 जांच की गई। उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान की जांच, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच कर आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई।
****