कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मां शाकंभरी के दरबार में ।


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मां शाकंभरी के दरबार में ।

झुंझुनूं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे  उदयपुर वाटी स्थित मां शाकंभरी का आशीर्वाद लेगी ।

वसुंधरा राजे समर्थक मंच की तरफ से वसुंधरा राजे सिंधिया का कल होगा भव्य स्वागत मचं के प्रदेश प्रमुख महामंत्री, महेश बसावतिया ने बताया मचं के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के नेतृत्व में होगा राजे का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार शाकंभरी आएगी सड़क मार्ग से सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी । वसुंधरा राजे यहां माता के दरबार में पूजा अर्चना करेंगी ।भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत के नेतृत्व में वसुंधरा राजे का उदयपुर वाटी  पहुंचने पर शाकंभरी गेट पर उनका भव्य  स्वागत किया जाएगा । भाजपा नेता महेस बसावतिया ने बताया शाकंभरी पहुंचने पर राजे करेगी मां के दरबार में  प्रख्यात पंडित केदार जी शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना कर  माता के दरबार में पूरे प्रदेश की खुशहाली की करेगी कामना । उनके स्वागत के लिए पूरे शेखावाटी अंचल के भाजपाई व उनके समर्थक पहुंचेंगे उदयपुर वाटी।