सरकार की मंशा के अनुसार तत्काल करें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

 जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गोपालपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की फरियाद



चूरू, 22 जून। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को सुजानगढ़ ब्लॉक की गोपालपुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। स्वयं मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर पर आमजन की समस्याओं और उनके समाधान की समीक्षा की जाती है। इसलिए ग्रामीण उचित तरीके से अपनी समस्याएं रखें, उनके समाधान के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार यह सुनिश्चित करें कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़े तथा लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण हो। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बताई गई समस्याओं का लगातार फॉलोअप का निस्तारण किया जाएगा। 

एडीएम मंगलाराम पूनिया ने कहा कि गोपालपुरा गांव विकासशील सोच वाले जागरुक लोगों के गांव के तौर पर चर्चित है। ग्रामीण स्वयं जागरुक होकर सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाएं तथा यह कोशिश करें कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके।

गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत में हुए विशिष्ट विकास कार्यों की जानकारी दी तथा विभिन्न आवश्यकताओं से भी अवगत करवाया। सरपंच राठी ने बताया कि स्टेट हाईवे के पास होने, खनन कार्य चलने तथा छापर रोड बंद होने से छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन बढ़ गया है, इसलिए यहां बाईपास का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कटानी रास्ते से अतिक्रमण हटाने और राजस्व विभाग द्वारा रास्ता चिन्हित किए जाने के बावजूद सानिवि द्वारा सड़क नहीं बनाए जाने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने एडीएम मंगलाराम पूनिया सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। सरपंच राठी ने इस दौरान गोचर में अवैध खनन को रोकने के लिए गोचर में चल रही खनन लीज बंद किए जाने, पीएचसी एवं पशु चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, सूरवास सहित ढाणियों में बिजली-पानी समस्याओं के समाधान, गोचर एवं आबादी भूमि की पैमाइश सेटलमेंट टीम से करवाने, सूरवास को तालछापर से हटाकर डायरेक्ट विद्युत लाइन से जोड़ने की जरूरत बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। राठी ने पंचायत में भामाशाहों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बनवाए जा रहे 11 कमरों, शौचालय, प्याऊ तथा ऑडिटोरियम की भी जानकारी दी।

रात्रि चौपाल में एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुभाष चंद्र, एक्सईएन धीरचंद, सीबीईओ ओमप्रकाश केवटिया, एक्सईएन रामावतार सैनी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल, गिरदावर मानवेंद्र कुमार, पटवारी महिपाल बिस्सू, उप सरपंच गणपत दास स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, कनिष्ठ सहायक ज्योति कच्छावा, त्रिलोक मेघवाल, पंच विक्रम चायल सूरवास आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व पंडित हरिप्रसाद ने स्वास्ति वाचन से चौपाल का आरंभ किया। महिलाओं ने मंगल गीत एवं पुष्प वर्षा से जिला कलक्टर एवं अधिकारियों का स्वागत किया। संचालन कवि हरिराम गोपालपुरा ने किया।



प्रतिभाओं का सम्मान दूसरों के लिए बनता है प्रेरणा ः सत्यानी

न्यायमूर्ति डॉ बीपी सराफ सम्मान अंतर्गत प्रतिभाओं को मिले सवा पांच लाख की स्कॉलरशिप के चैक और चांदी के 14 मैडल


चूरू, 22 जून। शैक्षिक व सहशैक्षिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के तहत रतनगढ़ के श्री गांधी बाल निकेतन की ओर से शनिवार को न्यायमूर्ति डॉ. बी. पी. सराफ प्रतिभा सम्मान समारोह में 71 प्रतिभाओं को स्कॉलरशिप के चैक, रजत पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रतनगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में हुए कार्यक्रम में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा, भामाशाह डॉ. अशोक सराफ, सचिव राजीव उपाध्याय और संस्थाध्यक्ष घनश्यामचन्द्र सोनी मंचस्थ रहे।

इस मौके पर  जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि समाज हमें बहुत कुछ देता है। सफल एवं शिक्षित होने के बाद हमें समाज को लौटाने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान न केवल सम्मानित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाता है, अपितु समाज की अन्य प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करता है। जिला कलक्टर ने कहा कि शिक्षित व्यक्तियों को प्रण लेना चाहिए कि वो तीन अन्य लोगों को भी शिक्षित करेंगे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अपने जीवनकाल में हमें कम से कम 14 पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा भविष्य सुनहरा हो और आने वाली पीढ़ियां केवल सीमेंट-कंकरीट का जंगल छोड़ जाने के लिए हमें नहीं कोसें।

भामाशाह डॉ. सराफ ने कहा कि स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए की गई थी ताकि सभी विद्यार्थी सकारात्मक मेहनत करते हुए सफल व्यक्ति बन पायें। इस अवसर पर उन्होंने सरदारशहर ब्लॉक के लिए 10 इंटरेक्टिव बोर्ड उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।

समारोह में 57 प्रतिभाओं को डॉ. बी. पी. सराफ स्कॉलरशिप के रूप में कुल 5.20 लाख रुपये के चैक, सराफ शिक्षा सम्मान के तहत छह विद्यार्थियों को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र, सराफ सेवा सम्मान के तहत सात कार्मिकों को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था सचिव राजीव उपाध्याय ने अतिथियों का माला, स्मृति चिन्ह एवं गांधी साहित्य भेंटकर स्वागत किया। संचालन कुलदीप व्यास ने किया।

इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के तहत सेवा सम्मान से दीपिका शर्मा, रूपा भोजक, ममता शर्मा, बबीता कुमावत, तिर््भुवन स्वामी, अंकिता माटोलिया, चेतन प्रजापत को सम्मानित किय गया। इसी प्रकार खेल सम्मान में जिया उपाध्याय को तथा शिक्षा सम्मान से रमन सैनी, भूमिका अग्रवाल, तन्वी पारीक, उज्जवल सैनी, यशवी चौधरी व निधि कंवर को सम्मानित किया गया।


स्कॉलरशिप के तहत भूमि शर्मा, योगेन्द्र सोनी, दिव्या स्वामी, शाहिद खान, कृष्णा सराफ, यशस्वी चौधरी, निधि कंवर, प्रियंका स्वामी, हिमांशु भरतिया, माही, दीक्षा, उत्सव अग्रवाल, अनिशा शर्मा, शुभम भोजक, भाविका नोखवाल, हर्षिता सराफ, निकिता शर्मा, कशिश, दीपक स्वामी, जया वर्मा, अनु, कुमकुम सैनी, आदित्य पीपलवा, प्रणव सेवदा, प्रवीण शर्मा, राघव शर्मा, अंजलि प्रजापत, पार्थ सेवदा, श्रेया वर्मा, घनश्याम चौधरी, निकिता बारवाल, सुनन्दा सुनार, देवांक पारीक, नेहा सोनी, मनीष प्रजापत, रेहान खान, कुनाल हुन्दलानी, डिम्पल प्रजापत, खुशी मायल, हर्ष गौतम, संगीता माली, मीनाक्षी प्रजापत, प्रीतम सिंह राठौड़, अंजुमन, विष्णु कुमार मीणा, अंकित सराफ, हिमांशु सोनी, सिया माटोलिया, मुकेश कुमार लिम्बा, पीयूष कत्थक, विष्णु शर्मा, निकिता शर्मा, हरिश शर्मा, जतिन आत्रेय, विवेक इन्दौरिया, दीपक सोनी एवं देवेन्द्र सिंह को चैक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।