कल झुंझुनू में हुए ह्रदयविदारक हादसे में जान गवाने वाले मृतक जहांगीर के परिवार को आखिरकार मिला न्याय।


झुंझुनू जिला प्रशासन, नगरपरिषद एवं बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं के चलते कल बारिश के बाद करंट लगने से झुंझुनू के युवक जहांगीर की अकाल मृत्यु होने के बाद लगातार प्रशासन पर दबाब बनाकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलवाया गया।  राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार, सर्वसमाज के गणमान्य जनों एवं झुंझुनू के समाजसेवियों ने मिलकर मृतक के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए 6 घंटे तक प्रशासन के साथ वार्ता की।  
अंतत: राज्य सरकार द्वारा मृतक के परिवार को 10 लाख रूपये की सहायता राशि दी गई एवं परिवार के एक सदस्य को संविदाकर्मी के रूप में नौकरी दी जाएगी। इस अवसर पर  राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने मृतक के परिवार को 1 लाख रूपये की राशि निजी कोष से देने की घोषणा की साथ ही आगे भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण, जिला प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारीगण, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी जी, भाजपा नेता विशम्भर पूनियां जी, झुंझुनू पीएमओ एवं सीएचएमओ सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।  

एम डी चोपदार ने सर्व समाज का व झुंझुनू के समस्त समाजसेवियों का न्याय की इस लड़ाई में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।



एस एस मोदी के प्रथम न्यूज लेटर का विमोचन

झुन्झुनूं शहर के गौरव पथ पर स्थित एस एस मोदी विद्या विहार में कई दिनों से प्रतीक्षारत न्यूज लेटर के प्रथम संस्करण का विमोचन वंदना सभा में मुख्य अतिथि राजेन्द्र भांबू, राजकुमार मोरवाल के कर कमलों से संपन्न हुआ। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल, प्राचार्य विजय मसीह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। प्रार्थना सभा में संपादक सदस्यों अर्चना शर्मा, मनोज सुनिया, पूनम, सोनिया शर्मा, सुनिता सिंह व खान मेहराज को सम्मानित किया गया जिनके अथक प्रयास से यह कार्य सम्पन्न हो सका। इससे विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा निखरती है। इस न्यूजलेटर के माध्यम से स्कूल की गतिविधियों को अभिभावकों तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र भांबू ने बच्चों को अपने उद्बोधन में  कहा कि आप भाग्यशाली है जो इस संस्थान में पढ़ रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों से ही बालकों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने सब बच्चों को हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समय निकालकर इस न्यूज लेटर को पूरा पढ़े और बेहतर परिणाम के लिए प्रयासरत रहें।
राजकुमार मोरवाल ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार को बधाई दी और बालकों को लक्ष्य निर्धारित करके कठिन परिश्रम से उसे पाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संपादक टीम को सुझाव दिया कि आज चारों ओर संविधान की चर्चा हो रही है। आप संक्षेप मंे अगले संस्करण में इसके बारे में अवश्य बताए ताकि गलत प्रचार को रोका जा सके और सही जानकारी उपलब्ध हो। प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि का कीमती समय निकालने पर आभार व्यक्त किया और उनके दिए सुझावों को अगले संस्करण में छापने के लिए सुनिश्चित किया।
मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकान्त मोदी, ऋषि कुमार बरासिया व गीलुराम मोदी ने न्यूज लेटर के विमोचन पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।



झेरली स्कूल में नए सत्र के शुभारंभ पर किया पौधारोपण
झुंझुनूं.
जिले के पिलानी ब्लॉक के अंतर्गत झेरली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर पौधारोपण किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सुशीला शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर चल रहे पौधारोपण अभियान से झेरली स्कूल में पढने वाले बच्चे, उनके अभिभावक और स्टाफ को जोड़ा गया है। इस मौके पर स्कूल में जामुन का पौधा लगाया गया। वहीं सभी बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को एक—एक पौधा लगाकर उसकी परवरिश करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल सुशीला शर्मा ने बताया कि हम अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसका ख्याल रखते हुए यदि पेड़ बनाते है। तो यह आने वाली पीढी को सबसे बड़ा उपहार होगा। इस मौके पर आने वाले दिनों में पूरे गांव में पौधारोपण अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल सुमन लाम्बा, सुमन जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापिका इंदिरा, विजयश्री, शकुंतला, अध्यापिका पूनम कस्वां, ललित कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुनिता व कंप्यूटर अनुदेशक नेहल चौधरी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर के नवाचार के तहत प्रतिभा पहचान परीक्षा का हुआ आयोजन 

15 मई से ज़िले की 229 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुआ था बेसिक अंग्रेज़ी का कोर्स 

झुन्झुनू, 29 जून। ज़िला प्रशासन तथा अन्ना फाउंडेशन के तत्वावधान में समर इंगलिश लैंग्वेज फेस्टिवल (SELF) के समापन के अवसर पर शनिवार को ज़िला मुख्यालय पर स्थित एस एस मोदी विधा विहार में प्रतिभा पहचान परीक्षा का आयोजन किया गया।
अन्ना फाउंडेशन के सचिव डॉ कमल मीणा ने बताया कि  ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की पहल पर 15 मई से ज़िले की 229 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बेसिक अंग्रेज़ी का कोर्स शुरू किया गया था। 
इस कार्यक्रम के अंत में मूल्यांकन तथा बच्चों को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से इस परीक्षा में केटेगरी ए में कक्षा आठ से दस के बच्चे तथा कैटेगरी बी में कक्षा ग्यारह  व बारह के बच्चों ने भाग लिया। 
परीक्षा में ‘वर्ल्ड पॉवर मेड ईजी ‘ बुक को आधार बनाकर सिलेबस शामिल किया गया। परिणाम के बाद ज़िला स्तर पर टॉपर्स के लिये नगद पुरस्कार के साथ मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट वितरित किए जाएँगे।