कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

राम मंदिर बनने की खुशी में प्रथम वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया


झुंझुनूं 12 जनवरी 25 अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद  राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आज रानी सती रोड पर स्थित बालाजी के मंदिर में राम मंदिर बनने की खुशी में प्रथम वर्षगांठ बनाया गया मंदिर में पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया वह महा आरती की गई वह प्रसाद लगाया गया कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष संदीप गोयल राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष सौरभ जोशी पंकज रोहिल्ला विवेक बावलिया अशोक खेदड़ अशोक तुलस्यान लोकेश अग्रवाल जितेंद्र पुरोहित ललित सैनी दीपक सैनी विकास सैनी विजय सैनी अंशुल स्वामी पंकज सैनी आदि मौजूद थे