कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर हुआ आयोजन




हजारों साधकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास,*योग भी, वोट भी’ का दिया संदेश

स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय समारोह

योग को प्रतिदिन का हिस्सा बनाएं- प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत

विधायक राजेंद्र भांबू, प्रभारी सचिव अविचल चतुर्वेदी, जिला कलक्टर रामावतार मीणा, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों सहित जिले में 1.25 लाख लोगों ने एक साथ किया योग 

झुंझुनूं, 22 जून। जिलेभर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जल संरक्षण जन अभियान के प्रदेश संयोजक मुकेश दाधीच, योग दिवस के लिए जिले के प्रभारी सचिव अविचल चतुर्वेदी, जिला कलक्टर रामावतार मीणा, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार,  पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के संयोजक विशंभर पूनिया, प्यारेलाल ढूकिया, महेंद्र चंदवा, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी आमजन को दिखाया गया, जिसे प्रतिभागियों ने रुचि के साथ देख-सुनकर योग का महत्व समझा। 


प्रारंभ में कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास संपन्न हुआ। योग शिक्षक पवन कुमार सैनी के निर्देशन में ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वक्रासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।


‘योग भी, वोट भी’ अभियान के तहत दिलाई गई मतदाता शपथ

कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से ‘‘योग भी, वोट भी’’ अभियान के तहत मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को मतदाता पंजीकरण, नैतिक एवं अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक किया गया। शपथ में सभी ने लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने एवं बिना किसी भेदभाव अथवा प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प लिया।

प्रभारी मंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान दिलाने की सराहना की। उन्होंने योग को केवल एक दिन का अभ्यास करने की बजाय प्रतिदिन की दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि योग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने इसे 


हर उम्र में दिखा उत्साह – हुआ संकल्प

सुबहब 5.30 बजे से ही जिला स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। आयुर्वेद के उपनिदेशक डॉ जितेंद्र स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में तकरीबन साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने योग किया। स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाइड व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि “हम सदैव अपनी सोच में संतुलन बनाए रखेंगे, अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे और विश्व में शांति, आनंद एवं स्वास्थ्य का प्रचार करेंगे।”

योग का दिया संदेश

इस दौरान योग संदेश आमजन तक पहुंचाया गया। बताया गया कि “योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग अभ्यास शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वयं, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। योग हमारी जीवनशैली में परिवर्तन लाकर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक हो सकता है।”


कार्यक्रम में एडीएम अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, एसीईओ जिला परिषद रामनिवास, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ जितेंद्र भांबू, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, अतिरिक्त कोषाधिकारी अनूप सैनी, प्रेरणा कालेर, प्रियंका लांबा, एनवाईसी मधु यादव, सरोज श्योराण, रतन सिंह तंवर, जय सिंह मांठ, डॉ बीएल वर्मा, पवन मेघवाल, शौकत अली चौहान, ममता शर्मा समेत अनेक गणमान्य जन एवं योग साधक उपस्थित रहे। मंच संचालन विजय हिंद जालिमपुरा ने किया।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में टॉप 10 में रहा झुंझनूं 
*बीडीके अस्पताल में योग दिवस पर प्रतिदिन योग का संकल्प लिया।*


*स्वास्थ्यकर्मियों ने योग की महत्ता समझी एवं योग से निरोग रहने के आसन सीखें*

जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग किया गया।
पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि प्रातः 6 बजे से चिकित्सको , स्वास्थ्यकर्मियों एवं नर्सिंग विद्यार्थियों के द्वारा योग के आसन किए गये। योग प्रशिक्षक पवन एवं विशाल ने योग की महत्ता एवं आसन को स्वयं प्रदर्शित करते हुए योग करवाया।सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प एवं शपथ दिलाई।
पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि योग भारत की प्राचीन काल में ऋषि मुनियों के द्वारा किया जाता है। अच्छे स्वास्थ्य का परिचायक रहा है। योग स्वस्थ एवं तनावमुक्त जीवन में महती भूमिका अदा करता है।

इस दौरान उपनिदेशक हौमयोपैथी डॉ रमेश यादव, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ सुरेश मील, डॉ नेमीचंद, डॉ नावीद खान,आबिदा खान, ओमप्रकाश,मनोहरलाल समेत सभी ने भाग लिया।

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बताईं अभियान की उपलब्धियां 

मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान 2.1 में जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर
झुंझुनूं, 22 जून। जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत शनिवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। उन्होंने इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ में जिले की उपलब्धियां गिनाईं। गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरु किए गए इस महत्वकांक्षी अभियान में झुंझुनूं जिला रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहा। वहीं मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान 2.1 के तय लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिला दूसरे स्थान पर रहा है। अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण के 3 हजार 465 कार्य पूरे किए गए। जिले में 304 मेजिक पिट, शॉप फिट का निर्माण किया गया है। वहीं कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत 53 वाटर रिचार्ज संरचनाएं निर्मित की गईं हैं। जिले में 1 हजार 362 स्थानों पर आमजन के सहयोग से श्रमदान हुआ। वहीं कुल 6 हजार 942 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिलमें 3 लाख 58 हजार 231 नागरिकों ने भाग लिया, इनमें से 1 लाख 69 हजार 106 महिलाएं थीं। अभियान के तहत आगामी मानसून में पौधारोपण के लिए 4 लाख 29 हजार 470 गड्ढों की खुदाई कर पौधारोपण की तैयारी भी की गई है। प्रभारी मंत्री गहलोत ने इसके लिए जिला कलक्टर रामावतार मीणा सहित प्रशासन की पूरी टीम को शाबासी दी।  

प्रदेश भर में आयोजित हुए 2 लाख 23 हजार कार्यक्रम:

प्रभारी मंत्री ने अभियान को जिले में सफल बताते हुए बताया कि प्रदेश में 2 लाख 23 हजार कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में कुल 1 करोड़ 71 लाख आम नागरिकों ने भागीदारी निभाई, जिनमें 89 लाख महिलाएं शामिल थीं-यह महिला सहभागिता का अद्वितीय उदाहरण है। प्रदेश भर में सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 29,300 जल स्रोतों की सफाई कर उन्हें पुनर्जीवित किया गया। वहीं 43,900 सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों व संस्थानों में स्वच्छता कार्य संपन्न हुआ। 11,900 जल संरक्षण से जुड़े पूर्ण कार्यों का लोकार्पण व निरीक्षण किया गया व 3,300 नए जल संरक्षण कार्यों की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 60 हजार 600 स्थानों पर आम जनता द्वारा श्रमदान कर अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया। कर्मभूमि से मातृभूमि योजना के तहत 3,200 रिचार्ज साफ्ट सीएसआर व दानदाताओं के सहयोग से निर्मित किए गए।


*डीईओ के कार्यग्रहण पर रेसा के शिक्षा अधिकारियों ने किया सम्मान*
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के पदों पर नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारियों के पदस्थान उपरांत कार्यग्रहण करने पर शिक्षा अधिकारियों के संगठन रेसा द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया । शनिवार को राजेश मील ने जिला  शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर तथा संतोष सोहू ने जिला  शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के पद पर कार्यग्रहण किया । कार्यग्रहण के अवसर पर राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद जिला इकाई झुंझुनूं के शिक्षा अधिकारियों ने एडीईओ प्रमोद आबूसरिया व रेसा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन गढ़वाल के साथ कार्यालय पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत व सम्मान किया । इस अवसर पर राजवंती सरावग, राजकुमार सिहाग, विजयलाल कपूरिया, राधेश्याम सुमन, कुलदीप खरवास, कपिल कुलहरि, प्रकाश चाहर,संजय झाझडिया, नरेंद्र कुमार,संजय सोमरा, सुनील तिलोटिया , प्रदीप मील, रणजीत कुमार , रुचिरा बालीवाल, सुशीला राव , उर्मिला , अनुराधा व अन्य प्रधानाचार्यों ने दोनों जिला शिक्षा अधिकारियों का स्वागत किया
 *विधायक राजेंद्र भांबू ने झांझोत और जोड़िया में उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया*


झुंझुनूं, 22 जून।
झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के झांझोत और जोड़िया गांवों में दो नए उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया। इन भवनों का निर्माण 55-55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भांबू ने जिले में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
इस अवसर पर विशंभर पूनिया, पूर्व सरपंच मदनलाल मेघवाल, सुल्ताना से राजकुमार जांगिड़, सरजीत चौधरी, वीरेंद्र शेखावत,राजेंद्र लाम्बा, जीएसएस अध्यक्ष राजेंद्र धायल, पूर्व सीबीईओ सुरेंद्र भांबू, पूर्व सरपंच मुकेश कड़वासरा, पार्षद अजय चाहर, सूबेदार होशियार सिंह, से.नि. प्रधानाध्यापक हरि सिंह पायल, मेजर मुस्तफा खां, श्योपाल पायल, कैप्टन महासिंह मेघवाल, कुलदीप आर्य, अशोक धायल, पंच रयूफ अली, रोहिताश्व चौधरी, सूबेदार रफीक अली, आलम अली, प्यारेलाल भगत, दयानंद मिठारवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।