चूरू , 28 जुलाई। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में 26 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय यूथ कॉन्फ्रेंस" एवं "कलम यूथ लीडरशिप कॉन्फ़्रेंस 0.7" के अंतर्गत ख्वाब फाउंडेशन, भारत द्वारा विशिष्ट "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025" से प्रोफेसर (डॉ.) मूलचंद, विभागाध्यक्ष, संस्कृत, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू को सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृति में गठित ख्वाब फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया, जो राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में कार्यरत है।
डॉ. मूलचंद को यह सम्मान संस्कृत भाषा के संवर्धन, संरक्षण एवं समकालीन परिप्रेक्ष्य में उसके पुनरुत्थान हेतु किए गए उल्लेखनीय शोध-कार्य के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने संस्कृत भाषा को केवल शास्त्रों तक सीमित न रखकर आधुनिक बौद्धिक विमर्शों में उसे पुनः स्थापित करने का कार्य किया है। विद्वतजनों के अनुसार, प्रो. मूलचंद ने अपने अकादमिक जीवन में अब तक 40 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों से विभिन्न विशिष्ट सम्मानों को प्राप्त किया है।
इस तीन दिवसीय आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों – राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र के साथ-साथ नेपाल,दुबई, श्रीलंका एवं अमेरिका जैसे देशों के प्रतिनिधियों एवं युवाओं ने भाग लिया। प्रोफेसर डॉ. मूलचंद की उपस्थिति और वक्तव्य ने सम्मेलन में बौद्धिक ऊँचाइयों को एक नई दिशा प्रदान की।
उनका यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, अपितु संस्कृत भाषा के पुनरुत्थान और वैश्विक स्तर पर उसकी सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को पुनः प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक सशक्त संकेत भी है ।