रालसा स्कीम "सृजन की सुरक्षा" के अन्तर्गत रामसरा मेंं आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
चूरू, 19 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को रालसा स्कीम "सृजन की सुरक्षा" के सफल क्रियान्वयन हेतु चूरू के रामसरा गांव के खेल मैदान में विधायक हरलाल सहारण, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियोंं ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाना हम सभी का दायित्व है। वर्तमान में जलवायु समस्याओं से निपटने के लिए हमें प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि ‘सृजन की सुरक्षा’ केवल एक योजना नहीं, बल्कि प्रकृति से हमारे जुड़ाव का प्रतीक है। सृजन की सुरक्षा योजना के सफल क्रियान्वयन में हम सभी समुचित भागीदारीर निभाएं। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के माध्यम से प्रदेश सरकार राजस्थान को हरा—भरा व अग्रणी बनाने की दिशा में संंकल्पित प्रयास कर रही है।
प्रधान दीपचंद राहड़ ने भी पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए विचार व्यक्त किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने बताया कि इस कार्यकम में ग्राम पंचायत खासोली में वर्ष 2025 में जन्म लेने वाली 14 बालिकाओं के प्रत्येक परिवार द्वारा 11 पौधे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि रालसा द्वारा संचालित सृजन की सुरक्षा योजना की परिकल्पना "राजस्थान में एक ऐसे समाज को प्रोत्साहित करना, जहां महिलाओं को सशक्त बनाया जाए, बालिकाओं को आगे बढ़ाया जाए तथा पर्यावरण को संरक्षित व पोषित किया जाए और सभी के हित के लिए उनके परस्पर संबंधों को महत्व देते हुए कार्य किया जाए" है। उन्होंने बताया कि यह योजना राजस्थान के सभी 36 जिला विधक सेवा प्राधिकरणों में चयनित एक-एक ग्राम पंचायत में पायलट परियोजना के रूप में चलाई जा रही है। योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, विधिक जागरूकता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना, जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को मजबूत करना एवं न्याय तक पहुंच प्रदान करना है।
सचिव डॉ व्यास ने बताया कि योजना अंतर्गत लगाए गए पौधों की प्रारंभिक देखभाल और पोषण की जिम्मेदारी नवजात बालिका के परिवारजन की होगी। योजना अतंर्गत चयनित प्रत्येक बालिका को एक-एक हरित बालिका कार्ड का भी वितरण किया गया, जो प्रतीकात्मक रूप से बालिका को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ेगा तथा कार्ड चयनित परिवारों एवं बालिकाओं को विधिक सेवा संस्थानों तक पहुंचने व आवश्यक सरकारी योजनाओं की सहायता प्राप्त करने के लिए सम्पर्क बिन्दु के रूप में कार्य करेगा। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरित बालिका के परिवारों के साथ सक्रिय रूप से जुड़कर, उन्हें चिकित्सा सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवा योजनाओं, शैक्षिक अवसर और प्रासंगिक सरकारी योजनाओं, उपलब्ध सामाजिक सुरक्षा कार्यकम, जरूरत पड़ने पर विधिक सहायता और सहायता, जो विशेष रूप से बाल अधिकारों, महिलाओं के अधिकारों और पोक्सो अपराधों से संबंधित होगी, की जानकारी और सहायता प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन त्रैमासिक रूप से किया जाता रहेगा।
इस दौरान बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज शर्मा, अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमल शर्मा, सहायक वन सरंक्षक महेन्द्र लेखाला, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक नरेन्द्र सिंह, चीफ एलएडीसीएस सुमेर सिंह, कमल सहित अन्य उपस्थित रहे।
चूरू की वर्णिका तिवारी ने फहराया परचम, नेशनल शूटिंग में जीता सिल्वर
चूरू, 19 जुलाई। चूरू की बेटी वर्णिका तिवारी पुत्री मुदित तिवारी ने शनिवार को 54 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में फगवाड़ा, पंजाब में हुई शूटिंग स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। वर्णिका चूरू केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 की विद्यार्थी हैं।
जानकारी के अनुसार, पीएमश्री केवी चूरू की वर्णिका और पीएमश्री केवी-3 जयपुर की हिमानी सिंह को 10 मीटर राइफल श्रेणी में पदक हासिल हुआ है। 10 मीटर पीप साइट राइफल (U-14 Girls) श्रेणी में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चूरू की कक्षा 9 की छात्रा वर्णिका तिवारी ने रजत पदक हासिल किया। वहीं 10 मीटर पीप साइट राइफल (U-17) श्रेणी में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3, जयपुर की कक्षा 11 की छात्रा हिमानी सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
दोनों छात्राओं के प्रदर्शन ने जयपुर रीजन को शूटिंग स्पर्धा में चैम्पियनशिप ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में जयपुर रीजन प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं चेन्नई रीजन तृतीय स्थान पर रहे।
वर्णिका और हिमानी, दोनों का चयन अब SGFI (School Games Federation of India) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जिसमें देशभर से चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
विद्यालय परिवार, अभिभावकों, शिक्षकों व समस्त क्षेत्रवासियों ने इन प्रतिभाशाली बेटियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
चूरू, 19 जुलाई। चूरू की बेटी वर्णिका तिवारी पुत्री मुदित तिवारी ने शनिवार को 54 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में फगवाड़ा, पंजाब में हुई शूटिंग स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। वर्णिका चूरू केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 की विद्यार्थी हैं।
जानकारी के अनुसार, पीएमश्री केवी चूरू की वर्णिका और पीएमश्री केवी-3 जयपुर की हिमानी सिंह को 10 मीटर राइफल श्रेणी में पदक हासिल हुआ है। 10 मीटर पीप साइट राइफल (U-14 Girls) श्रेणी में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चूरू की कक्षा 9 की छात्रा वर्णिका तिवारी ने रजत पदक हासिल किया। वहीं 10 मीटर पीप साइट राइफल (U-17) श्रेणी में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3, जयपुर की कक्षा 11 की छात्रा हिमानी सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
दोनों छात्राओं के प्रदर्शन ने जयपुर रीजन को शूटिंग स्पर्धा में चैम्पियनशिप ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में जयपुर रीजन प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं चेन्नई रीजन तृतीय स्थान पर रहे।
वर्णिका और हिमानी, दोनों का चयन अब SGFI (School Games Federation of India) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जिसमें देशभर से चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
विद्यालय परिवार, अभिभावकों, शिक्षकों व समस्त क्षेत्रवासियों ने इन प्रतिभाशाली बेटियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।