कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 15, 2020

अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 पिस्टल 20 जिंदा कारतूस 4 मेगजीन सहित 6 आरोपी गिरफ्तार किये ।


झुंझुनू 15 मई घटना का विवरण    झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा  ने आज  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 07मई को मठ बस स्टेण्ड, चारणवास थाना बगड़, बाकरा पुलिस थाना सदर झुंझुनूं एवं राणासर पुलिस थाना
मुकुन्दगढ़ में हुई फायरिंग की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए  महानिरीक्षक जयपुर रेन्ज जयपुर  एस.
सेंगाधिर आईपीएस ने उक्त घटनाओं में शामिल आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तार करना व घटनाओं में काम में लिये गये हथियार व अन्य गैंग से जुड़े हुये बदमाशों का पता लगाकर उन्से हथियार बरामदगी के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं वीरेन्द्र कुमार मीणा आरपीएस के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफतारी एवं घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं हथियारों को बरामद करने के निर्देश दिये गये उक्त घटना में शरीक मुलजिमानों की लाश कर रहे थानाधिकारी सदर झुन्झुनू भंवरलाल कुमायत पु.नि. ने 14मई  को फायरिंग की घटनाओं में वांछित आरोपी महिपाल पुत्र लक्ष्मणराम, जाहि मेघवाल, निवासी दीपलवास तन उदाबास पुलिस थाना सदर झुंझुनूं   को एक पिस्टल व दो कारतूस व एक अपाची मोटरसाईकिल के देव मन्दिर उदावास जोहड़ से गिरफतार किया गया था। मन पुलिस अधीक्षक ने गिरफतार शुदा आरोपी महिपाल से गहनता से पूछताछ करने के लिए वृताधिकारी झुंझुनूं शहर  लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुंझुनूं  नील्कमल मीणा आरपीएस, थानाधिकारी सदर  भंवरलाल पुनि, थानाधिकारी कोतवाली  गोपालसिंह ढाका पुनि, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन  सुरेन्द्र देगड़ा पु.नि. थानाधिकारी मलसीसर  अकेश कुमार उपनिरीक्षक को निर्देश दिये गये।निर्देशानुसार पुलिस टीम ह्वारा आरोपी महिपाल से गन्भीरता से पूछताछ की गई। जिसके परिणामर्वरूप आरोपी
महिपाल के घर से चार पिर्टल, चार मेगजीन व नो जिन्दा कारतूस बरामद किये गए एवं आरोपी महिपाल के द्वारा
बताया गया कि उसने भुपेन्द्र पुत्र मनोहरसिंह, जाति राजपुत, निवासी उदाबास थाना सदर प्रवीण पुत्र राजेन्द्र,
जाति नायक, निवासी दीपलबास तन उदाबास, संदीप पुत्र जगमालसिंह, जाति जाट, निवासी हनुमानपुरा थाना
सदर, सरजीत पुत्र भागीरथसिंह, जाति जाट, निवासी चारणवासी धाना सदर एवं विकास पुत्र फतेहसिंह, जाति
जाट, निवासी लम्बोर बड़ी पुलिस थाना राजगढ जिला चुरू को एक-एक पिस्टल, रिवाल्वर एवं कारतूस बेचना
बताया। 
जिसके अनुसार निम्नानुसार गिरफ्तार कर बरामदगी की गई।
(1)महिपाल पुत्र लक्ष्मणराम जाति मेघवाल , दीपलयास तन उदायास पुलिस थाना सदर झुंझुनूं 5 पिस्टल, 4 मेगजीन, 11 जिन्दा कारतूस(2)भुपेन्द्रसिंह पुत्र मनोहरसिंह,जाति राजपुत उदावास पुलिस थाना सदर झुंझुनूं 1 पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस    
( 3) प्रवीण पुत्र राजेन्द्र जाति नायक दीपलवास तन उदायास पुलिस थाना झुंझुनूं -1 रिवाल्वर 
(4) संदीप पुत्र जगमालसिहं जाति जाट - हनुमानपुरा पुलिस थाना सदर झुंझुनूं - 1 पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस 
(5) सरजीत पुत्र भागीरथसिंह जाति जाट -     चारणवासी, पुलिस थाना सदर झुंझुनूं   - 1 पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस 
(6)विकास पुत्र फतेहसिंह, जाति जाट - लम्बोर बड़ी पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू - 1 पिस्टल
पूर्व में 10मई को राहुल तिलोटिया पुत्र राजकुमार, जाति जाट, उम्र 24 साल, निवासी चुडैला, पुलिस थान स्दर झुन्झुनू से एक पिस्टल बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया जिसके बारे में 14 मई को गिरफतार आरोपी महिपाल ने स्वयं के द्वारा राहुल को बेचना बताया है।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिपाल से एवं उसके द्वारा दी गई सुचनाओ के अनुसार 6 आरोपीयों को गिरफतार कर कुल 9 पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, चार मेगजीन, 20 जिन्दा कारतूस बरामद कर पांच प्रकरण पुलिस थाना सदर झुंझुनूं  व एक प्रकरण पुलिस थाना मलसीसर पर दर्ज कर सफलता अर्जित की है।
गठित टीम का विवरण
এ1 श्री लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं  शहर
02 श्री नीलकमल आरपीएस यृताधिकारी यृक्ष ग्रामीण झुंझुनूं 
03. श्री गोपाल सिह ढाका पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली
04. श्री भंवरलाल पु.नि./थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुंझुनूं 
05. श्री सुरेन्द्र देगड़ा पुनि. / संचित निरीक्षक पुलिस लाईन झुंझुनूं
০6, श्री अंकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मलसीसर
07 श्रीमती बिमला बुडानिया उ.नि पुलिस थाना सदर झुंझुनूं 
08 श्री श्रवण कुमार उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयास:- टीम द्वारा गिरफतार
गहनता से पूछताछ की गई एवं उसके द्वारा दी गयी सूचनाओं को गोपनीय रूप से सत्यापन किया गया जिन
व्यक्तियों को आरोपी महिपाल द्वारा हथियार बेचना बताया गया था उन व्यक्तियों की मौजुदगी, उनके आपराधिक गतिविधियों एवं उनको दस्तायाब करने के संबंध में गोपनीय एवं तकनीकी रूप से सूचनायें संकलित की गयी। थाना सदर, कोतवाली एवं मलसीसर के मुलाजमानों की अलग अलग टीम गठित की जाकर चिन्हित किये गये। व्यक्तियों के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी। जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों की हथियारों के साथ गिरफतारी संभव हो सकी। आरोपी महिपाल से की गयी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हधियारों की तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है। जिसमें मुख्य सरग्ना मंदीप उर्फ मदिया पुत्र बनवारीलाल, जाति मेघवाल, निवासी तिलोका का बास पुलिस थाना बिसाउ जो न्यायिक अनिसक्षा में चल रहा है । उसके सम्पर्क में मध्यप्रदेश के कुछ हथियार सप्लायर है जो उसके निर्देश पर उक्त हथियार महिपाल को सप्लाई किये गये है। महिपाल द्वारा प्रत्येक पिस्टल 40 से 50 हजार रूपये तक बेचे जाते है एवं विक्रय से प्राप्त राशि मंदीप उर्फ मदिया के कहे अनुसार बिभिन्न व्यक्तियों एवं बैंक खातो में जमा करवा दी जाती है। इस प्रकार अवैध हथियार सप्लाई को एक पुरी श्रृंखला काम करही है। लॉडाउन के दौरान संगठित गिरोह द्वारा हथियार सप्लाई करने वाली गैंग का खुलासा एवं बड़े स्तर पर हथियारों की बरामदगी का राजस्थान में सबसे प्रमुख मामला है।
आरोपी महिपाल से आरोपी का आपराधिक इतिहास :-
01. आरोपी महिपाल पुत्र लक्ष्मणराम, जाति मेघवाल, नियासी दीपलयास पुलिस थाना सदर झुन्झुनू के विरूद्ध आम्म्स एक्ट, मारपोट एवं जुआ अधिन्यिम के 4 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।
02. संदीप पुत्र जगमालसिंह, जाति जाट, निवासी हनुमान्पुरा, पुलिस थाना सदर झुन्झुनू के विरूद्ध
मारपीट एवं हत्या के प्रयास के दो प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध है ।
03 सरजीत पुत्र भागीरथसिंह, जाति जाट, निवासी चारणवासी पुलिस थाना सदर झुन्झुनू के विरूद्ध
राज्य कर्मचारियों के साथ मारपीट, गृह भेदन एवं दुर्घटना के तीन प्रकरण पूर्व के पंजीबद्ध है।