कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 15, 2020

मदिना मस्जिद के क्षेत्रा में पानी की समस्या को लेकर मौहल्लेवासियों ने जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन


 

जलदाय विभाग की पेयजल पाईप लाईन नहीं होने पर मौहल्लेवासी कलक्टर से कि एलएंडटी द्वारा दिए गए पानी के कनेक्शन को करवाएं चालुजिससे हर घर में पूर्ति हो पानी की

 

झुंझुनूं 15 मई। शहर के वार्ड नंबर 33 की मदीना मस्जिद के क्षेत्रा में जलदाय विभाग की पाईप लाईन नहीं होने से आ रही पानी की समस्या को लेकर एलएंडटी कंपनी द्वारा डाली गई पेयजल पाईप लाईन को चालु करवाने के संबंध में मौहल्लेवासियों ने जिला कलक्टर उमरदीन खान को ज्ञापन दिया। कलक्टर खान को दिए पत्रा में बताया गया कि मौहल्लेवासी पीछले 31 वर्षो से मदीना मस्जिद में बनाई गई बॉरिंग के पानी का उपयोग करते आ रहे हैंइस क्षेत्रा में इसी बॉरिंग से मौहल्ले के करीब 300 घरों में एवं मस्जिद में स्थित अल मदनी ईस्लामिया गर्ल्स स्कूल को पानी का कनेक्शन दे रखा है। बॉरिंग की पाईप लाईन से आने वाले पानी पर सभी मौहल्लेवासी निर्भर है।

मौहल्ला काजीवाड़ा की करीब तीन हजार से ज्यादा की आबादी वाले क्षेत्रा में पूरे जलदाय विभाग की पेयजल पाईप लाईन ढ़ली हुई नहीं है। पूरे मौहल्ले के लोग मदीना मस्जिद की इसी बॉरिंग की पाईप लाईन से लिए हुए पानी के कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैमस्जिद का बॉरिंग सूखने एवं जमीन में पानी गहरा होने की वजह से मौहल्लेवासियों को प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते मस्जिद के नल में हर समय भीड़ रहती हैजिससे शोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती है। वार्ड के तौफिक सैयद ने कलक्टर को अवगत करवाया कि आएं दिन भीष्ण गर्मी में विद्युत की सप्लाई सही नहीं होने से बॉरिंग की मशीन काम नहीं करती हैंलाईट धीमी गति से आने के कारण पानी बराबर नहीं आता हैजिसके कारण आएं दिन मौहल्लेवासियों को घर में पानी के टैंकरों से पानी की पूर्ति करनी पड़ रही हैउन्होंने बताया कि पूरे मौहल्ले मे दिहाड़ी मजदूर हैंजो कि लॉकडाउन कारण बेरोजगार हो गए हैंटेंकर मालिक पानी ड़ालने के लिए मनमर्जी से अधिक रूपये वसूल कर रहे हैमाहे रमजान के महिने में रोजे की हालत में पानी लेकर आना पड़ रहा है।

कलक्टर खान को ज्ञापन देने आएं मौहल्लेवासियों ने बताया कि गत दो वर्ष पहले एलएंडटी कंपनी द्वारा मौहल्ले के हर घर तक पानी की पाईप लाईन ड़ालकर कनेक्शन कर दिए गए परतुं पानी अभी तक पानी की सप्लाई चालु नहीं कि हैअगर इस पानी को मौहल्लेवासियों के लिए निरंतर उपलब्ध करवा दिया जाएं तो पानी की समस्या दुर हो सकती है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में तोफिक अली सैयदमो. लियाकतअब्दुल जब्बारमो. असलमअब्दुल सत्तारताहिर अली जिशान सैयद आदि उपस्थित थे।