सीकर जिले में 7 नए कोरोना पॉजीटिव
सीकर, 14 मई। जिले में गुरूवार को सात नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इनमें से तीन फतेहपुर ब्लॉक, तीन खंडेला ब्लॉक और एक व्यक्ति सीकर शहर का रहने वाला है। ये सभी प्रवासी हैं जो दूसरे राज्यों से अपने आए थे। चिकित्सा विभाग की ओर से सभी के सैम्पल 13 मई को लिए गए थे, जिनकी गुरूवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इन सात रोगियों को मिलकर सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव का आंकडा 19 तक पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को सीकर शहर के मोचीवाड़ा का 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं, जो गुजरात के सूरत शहर से आया था। वहीं खंडेला क्षेत्र की ढाणी बाडा वाली ज्योतिबा नगर, चौकडी निवासी 32 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। यह मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव पाए गए ढूढवा रामपुरा निवासी युवक का रिश्तेदार है। ये दोनों ही महाराष्ट्र के मुंबई से गांव आए थे। वहीं कोटडी लुहारवास की एक 16 वर्षीय युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई है, जो मंगलवार को पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की बेटी है। तीसरा व्यक्ति दूल्हेपुरा धोद गांव का रहने वाला है, जो मुंबई से आया था। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ सेठान में भी दूसरे राज्यों से आए तीन व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। बुधवार को पॉजीटिव पाए गए सूरत से आए युवक की पत्नी और उसकी बेटी है। वहीं एक अन्य युवक महाराष्ट्र से रामगढ सेठान आया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इन सात रोगियों को मिलकर सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव का आंकडा 19 तक पहुंच गया है।
किसी में नहीं थे कोरोना वायरस के लक्षण :- सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि गत तीन दिन में पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों में से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे। विभाग की ओर से एहतियाद के तौर पर अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों के सैम्पल करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। इसके बचाव के लिए सतर्क व सावधानी जरूरी हैं। उन्होंने आमजन से दिन में 20 बार साबुन से हाथ होने, मास्क लगाने की अपील की है। वहीं अन्य राज्यों से आए लोगों से 14 दिन तक परिवार के अन्य सदस्यों से अलग होम क्वारेंटाइन रहने का आह्वान किया है।
सांवली अस्पताल में भर्ती किए गए हैं रोगी:- कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सभी रोगियों को सांवली में बनाए गए डेडिकेट कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुरूवार को पॉजीटिव पाए गए सभी व्यक्तियों का चिकित्सा विभाग की ओर से 13 मई को सैम्पल लिया गया था।
चिकित्सा विभाग का स्क्रीनिंग व सर्वे शुरू:- सीकर जिले में सात नए कोरोना पॉजीटिव रोगी आने पर चिकित्सा विभाग संबंधित क्षेत्र में कंटाइमेंट जोन बनाकर संक्रमण की रोकथाम में जुटा गया है। विभाग की ओर से सीकर शहर के मोचीवाडा, फतेहपुर ब्लॉक के रामगढ सेठान और खंडेला ब्लॉक के कोटडी लुहवारवास, ढाणी बाडा वाली ज्योतिबा नगर चौकडी और दूल्हेपुरा धोद में घर घर जाकर स्क्रीनिंग, स्प्रे, सर्वे और सैम्पल लेने की गतिविधियां शुरू कर दी है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि खंडेला में बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक और फतेहपुर के रामगढ सेठान में बीसीएमओ डॉ दिलीप सिंह के निर्देशन में पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री, संपर्क आदि की जानकारी ली जा रही हैं। वहीं सीकर शहर के मोचीवाड़ा में कार्रवाई की जा रही है।
-----------------------------------------