सीकर 13 मई। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने जिले के समस्त आमजन से अपील की है कि वे जिले के बाहर से आने वाले प्रवासियों की सूचना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक, ब्लॉक स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष, ब्लॉक सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष, उपखण्ड अधिकारी, पुलिस थाना को आवश्यक रूप से सूचना देवें।
जिला कलक्टर ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को क्वारेंटाईन में 14 दिन रखें जाने में सहयोग प्रदान करें। सभी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मिलकर उक्त सूचना तंत्र को विकसित करवाने में सहयोग करें ताकि जिले वासियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकें।
**पंजीकृत निजी भण्डार गृहों को उपज मण्डी के रूप में प्रोत्साहित किया जाएगा**
सीकर कृषि उपज मण्डी के सचिव देवेन्द्र बारहठ ने बताया कि राज्य के किसानों को अपनी उपज के विक्रय के लिए वैकल्पिक बाजार उपलब्ध कराने तथा कोविड-19 महामारी के वर्तमान समय में मण्डी प्रांगणों में सामाजिक दूरी बनाये रखने के सिद्धान्तों की पालना किया जाना समय की मांग है। कृषि विपणन विभाग द्वारा वैयरहाउस डवलपमेंट एण्ड रेग्यूलेट्री ऑथरोटी के द्वारा पंजीकृत निजी भण्डार गृहों को भी उप मण्डी प्रांगण के रूप में स्थापना को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आदेश जारी कर निजी भण्डार गृहों को उप मण्डी प्रांगण के रूप में स्थापित किये जाने के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम, 1963 के नियम 56क के उप नियम 2 में ऎसे प्रांगणों की स्थापना के लिए प्रावधित 5 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता के प्रावधान में शिथिलता दी गई है। इसके साथ ही कृषि विपणन विभाग द्वारा 8 अप्रेल 2015 को जारी निजी उप मण्डी यार्ड के संचालन के लिए प्राईवेट उप मण्डी यार्ड के लिए प्रावधित प्रतिभूति राशि 15 लाख जमा कराये जाने की शर्त, में भी शिथिलता प्रादन की गई है। इस प्रकार का प्रावधान करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। सरकार के इस कदम से किसानों द्वारा कृषि उपज विक्रय का वैज्ञानिक विकल्प उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से किसान अपनी उपज की असेयिंग, गे्रडिंग एवं पैकेजिंग के पश्चात वैयरहाउस में रख सकेंगे। किसानों द्वारा भण्डार गृह में भण्डारित कृषि उपज की एवज में इलेक्ट्रोनिक वैयरहाउस रिसीट जारी की जावेगी। इलेक्ट्रोनिक वैयर हाउस रिसीट के आधार पर बैंकों से ऋण भी प्राप्त किया जा सकेगा साथ साथ ही पतिस्पर्धात्मक मूल्य प्राप्त होने पर सही समय पर अपनी फसल बेच सकेगा। भारत सरकार की ई-नाम परियोजना के माध्यम से भी पारदर्शी विपणन प्रणाली के माध्यम से विक्रय का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
**राज्य की कृषि उपज मण्डियों में व्यवसाय प्रारम्भ
राज्य की 8 मुख्य एवं 33 गौण मण्डयों में फल एवं सब्जी का नियमित व्यवसाय शूरू**
सीकर कृषि उपज मण्डी के सचिव देवेन्द्र बारहठ ने बताया कि राज्य की कृषि उपज मण्डी समितियों में कृषक कल्याण फीस के विरोध स्वरूप हड़ताल के आवहन का प्रभाव नहीं है। बुधवार को बयाना, जैसलमेर, बालोतरा, जोधपुर(अ) ईटावा, रतनगढ़, खाजूवाला, झुंझुनूं, गुढागौडजी,चिडावा, अजमेर(अ), विजयनगर, देवली, भीलवाडा, शाहपुरा, दूनी, मोहनगढ़, धौरीमन्ना, राववाला, राजलदेसर, बीदासर, सांडवा, स्वरूपगंज, पिण्डवाडा, रेवदर, आबूपर्वत, अनादरा, गुलाबपुरा, जहाजपुर, कोटडी और रूपवास आदि मण्डियों में कृषि जिन्सों का नियमित व्यवसाय हुआ है।
हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले की अनूपगढ, गजसिंहपुर, घडसाना, जैतसर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, रावला, रिडमलसर, श्रीकरणपुर, श्रीविजयनगर, भादरा, गोलूवाला, हनुमानगढ़, नोहर, पीलीबंगा, रावतसर, सादुलशहर, संगरिया सूरतगढ़ व कोटा मण्डी में आढतियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेंहूँ की खरीद जारी है। राज्य की 8 मुख्य एवं 33 गौण मण्डयों में फल एवं सब्जी का नियमित व्यवसाय हुआ है। राज्य में 604 ग्राम सेवा, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को गौण मण्डी का दर्जा दिया गया है। इनमें से 362 समितियों द्वारा कृषि जिन्सों का व्यवसाय प्रारम्भ कर दिया गया है। राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के 93 वेयरहाउसेज को भी गौण मण्डी का दर्जा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 157 निजी वैयरहाउसेज को गौण मण्डी का दर्जा दिये जाने के संबंध में आवश्यक शिथिलता देते हुए आदेश जारी कर दिए गए है। इसके अतिरिक्त 1817 अनुज्ञाधारियों के किसानों से उनकी कृषि उपज की सीधी खरीद के अनुज्ञापत्र जारी किए गए है। इन सभी उपायों से किसानों को उनके गांव के समीप ही उनकी कृषि उपजों के विक्रय की सुविधा संभव हो रही है।
किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा किये गये इन प्रयासों का किसानों द्वारा लाभ भी उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कृषकों के कल्याण के लिए कृषक कल्याण फीस का प्रावधान किया है। इस फीस का भार किसानों एवं व्यापारियों पर नहीं पडेगा। संकलित फीस की राशि से कृषक कल्याण के विभिन्न कार्य यथा समर्थन मूल्य पर खरीद के त्वरित भुगतान के लिए निधि की व्यवस्था, कृषि जिन्सों के बाजार भाव गिरने पर बाजार हस्तक्षेप योजना लागू किये जाने एवं कृषक कल्याण से संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए किया जायेगा।
**आयुर्वेद विभाग द्वारा कोरोना वायरस कंट्रोल रूम मे वितरित किया काढा **
आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा की मौजूदगी मे बुधवार को भारत विकास परिषद् सीकर द्वारा वातश्लेष्मिक ज्वरहर क्वाथ के पैकेट जिला आयुर्वेद चिकित्सालय सीकर मे संचालित कोरोना वायरस कंट्रोल रूम मे दिए गए। यह क्वाथ कोरोना वोरिर्यस व क्वरेंटाइन सेंटरों पर वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा, ब्लाक नोडल अधिकारी डॉ रमेशचंद्र त्रिवेदी, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ.श्रीप्रकाश शर्मा, डाँ प्रदीप कुमार पांडे, डाँ प्रेमलता पांडे, कंट्रोल रूम प्रभारी डाँ मनोज कुमार मीणा, भारत विकास परिषद् सीकर के रामावतार अग्रवाल, कमल बंसल, सुदीप गोयल, सुदीप गर्ग, सुभाष चंद्र मिश्रा सहित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर डाँ पाटोदा ने सीकर जिले भर मे चल रहे लगभग 49 क्वारेंटाइन सेंटरों व नाकों पर एवं स्कि्रीनिंग मे सर्वाधिक 90 प्रतिशत आयुर्वेद विभाग सीकर के डाक्टरों व कंपाऊंडर्स ने मौर्चा संभाल रखा है।
**321 रोगियों का हुआ मोबाइल ओपीडी में इलाज
बुधवार को जिले के 14 गांवों में लगे शिविर
चिकित्सा विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनटि सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं रोगी**
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके तहत बुधवार को जिले के 14 गांवों में शिविर लगाए और रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को उनके गांव, ढाणी में ही चिकित्सकीय परार्मश, उपचार व निशुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिले के 14 गांवों में लगाए शिविरों में 112 पुरूष, 169 महिलाएं और 40 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 42 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांवों में लगे शिविर में 91 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 5 बुखार, 9 मधूमेह और 27 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 70 रोगियों की जांच की गई।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉक डाउन को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। वहीं लॉकडाउन के कारण आमजन अस्पताल नहीं पहुंच सकते हैं, उन गांवों में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने बताया कि दांता ब्लॉक में खातियों का मोहल्ला खाटू में लगे शिविर में 23 रोगियों का उपचार किया गया। वहीं पिपराली ब्लॉक के गुढा कलां में लगे शिविर में 24 रोगियों का उपचार किया गया। वहीं कूदन ब्लॉक के गोटडा तगेलान शिविर में 16 तथा अर्जुनपुरा में लगे शिविर में 20 रोगियों का उपचार किया गया।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के तुनवा लगे शिविर में 22 तथा रामनगर में लगे शिविर में 26 रोगियों का उपचार किया गया। नीमकाथाना ब्लॉक के कुडी की ढाणी में लगे शिविर 17 और जुझार जी की ढाणी में लगे शिविर में 6 रोगियों का उपचार किया गया। वहीं फतेहपुर ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरिंटा की ढाणी में शिविर में 23 और मुख्य चौक खरिंटा की ढाणी में लगे शिविर में 23 रोगियों का उपचार किया गया। खण्डेला ब्लॉक के जुगलपुरा में 34 और गढीखानपुरा में लगे शिविर में 41 रोगियों का उपचार किया गया। श्रीमाधोपुर ब्लॉक के आसपुरा में लगे शिविर में 14 और छोटापाना आसपुरा में लगे शिविर में 36 रोगियों का उपचार किया गया।
**कोविड-19 के लिए सहायतार्थ स्थानीय संघ पलसाना के स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं ने प्रदान किये 21 हजार रूपये**
सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर द्वारा विगत समय से कोविड-19 में जन साधारण की सहायतार्थ विभिन्न कार्य किये जा रहे है। आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट बनवारी लाल कुमावत, सचिव पवन कुमार शर्मा ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कोविड फण्ड के लिए 21 हजार रूपये का चैक बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर को भेंट किया ।यह राशि स्थानीय संघ पलसाना के स्काउट गाइड पदाधिकारीगण एवं संस्था प्रधान,स्काउटर गाइडर एवं आजीवन सदस्यों द्वारा प्रदान की गई । यह राशि स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय भिजवाकर राज्य पदाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं प्रधानमंत्री कोविड19 सहायताकोष में प्रदान की जायेगी । सीकर जिले स्काउट गाइड सदस्यो ने 121111 रूपये प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर निर्मला माथुर रेन्जर लीडर, हरदयाल मील स्काउट मास्टर, नन्दिरा परवीन रेंन्जर लीडर, कविता दानोदिया, कृष्ण कुमार कांकडवाल,शकुन्तला, उपस्थित थे।
स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट बनवारी लाल कुमावत, सचिव पवन शर्मा के नेतृत्व में स्काउट गाइड रोवर रेन्जर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टिन रोवर लीडर रेन्जर लीडर एवं सचिव सहायक सचिव कमिश्नर्स जिले भर में मास्क बनाना, मास्क वितरण,, विद्यालयों में सेनटाईजर का छिडकाव में मदद, पशु पक्षीयों की सेवा ,परिण्डे लगाना, वन्य जीवों की सेवा, राशन वितरण में सहयोग, राशन पैकेट तैयार करना, भोजन बनाकर भोजन वितरण, साबुन एवं सेनेटाईजर तथा हैण्ड वास लोगों को पहुचाना, सावधानियों की जन जागृति का कार्र्र्य, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि भेजना एवं लोगों को प्रेरित करना, आरोग्य सेतु ऎप में अधिक से अधिक लोगो का पंजीकरण करवाना, पुलिस की सहायता, आइसोलेशन सेन्टर पर सेवाएं प्रदान करने का कार्य, पशुओं के लिए पात्रों की सफाई कर भरना, श्रमदान कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाना, बैंकों के सामने कतार लगवाकर सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही बुधवार को सीकर जिले में विभिन्न स्थानों पर परिण्डे लगाये एवं राशन की दुकानों पर सेवाएं प्रदान की, पशु की की खेलिया भरने का कार्य कर रहे । पलसाना में मास्क बैक स्थापित किया गया है। जिमसें स्काउट गाइड पदाधिकारियों के आर्थिक सहयोग से मास्क बनाकर प्रशासन एवं जन साधारण को निशुल्क वितरण किये जायेगें । राज्य पुरस्कार प्राप्त गाइड महिमा शर्मा सरोजनी नायडू ऑपन गाइड कम्पनी पलसाना द्वारा लगातार मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है।
घोद क्षेत्र में रा उ मा वि शाहपुरा के स्काउट हरिराम, दिलीप कुमार, ने शाहपुरा में पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाये, पोधो में पानी दिया, पशुओं को चारा डाला, बासडी खुर्द एवं गणेश्वर में एस एन के पी कॉलेज नीमकाथाना के रोवर स्काउट उज्जल जांगिड़ ने भी पक्षीयों के लिए 10 परिण्डे लगाये एवं अन्य को प्रेरित किया ।
फतेहपुर में अर्जुन लाल शर्मा स्काउटर ने कोरोना योद्वा के रूप में विगत 45 दिन से मास्क बनाकर वितरण करना,सेनिटाईजर वितरण,परिण्डे लगाना, पेडों में पानी देना, पशुओं को चारा खिलाना, यातायात कर्मियों रामचन्द एवं अमर चन्द के साथ बावडी गेट के पास सेवाएं प्रदान करने के साथ साथ बैंक, राशन की दुकान पर डिस्टेन्स बनाने का कार्य कर रहे है। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शेखीसर के स्काउट प्रभारी के नेतृत्व में स्काउट ने गुवाड चौक में पशुओं के लिए बनी खेली की सफाई की एवं पानी भरा,तथा मास्क बनाकर वितरण एवं भोजन के पैकेट बनाकर वितरण किये ।