कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 14, 2020

शराब ठेके पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मुख्य सरगना सहित नौ को गिरफ्तार किया ।

 **आसपास के क्षेत्र मे दहशत फैलाने व शराब के ठेकेदारों से हफ्तावसूली की नियत से गये थे ।
झुंझुनूं, 14 मई। 07 मई को शहर के निकटवर्ती मठ के शराब ठेके पर, बाकरा व राणासर गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है। झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक( जगदीश चंद्र शर्मा) ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में मामले के बारे में खुलाशा करते हुए बताया कि इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार सहित एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है।
 7 मई को पुलिस को सूचना मिली की झुंझुनूं के निकटवर्ती मठ बस स्टैंड पर शराब ठेके के सामने तीन सफेद बिना नम्बरों की बोलेरो कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर 15 से 20 लोगों द्वारा शराब ठेके पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ टीमों का गठन कर मुल्जिमों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित हो इसके प्रयास किए।

शराब ठेके पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद आरोपी खाजपुर की तरफ भाग गए। इस पर झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलेभर में नाकाबंदी के साथ ही सभी थाना अधिकारियों को इस बाबत अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मठ बस स्टैंड पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद उक्त अपराधी किस्म के लोगों ने बाकरा व राणासर गांव में भी फायरिंग कर दहशत फैलाई। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा तीन थानों बगड़, सदर थाना झुंझुनूं, पुलिस थाना मुकुंदगढ़ में मुकदमें दर्ज किए गए। झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में सीओं नवलगढ़ रामचंद्र मूंड के नेतृत्व में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित की गई। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि नवलगढ़ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ सहित 18 पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा लोकडाउन की लगातार ड्यूटी करने के उपरांत भी कड़ी मेहनत के साथ कार्रवाई करते हुए और अपनी जान को जोखिम में डालकर गंभीर घटना को अंजाम देने वाली गैंग के मुख्य सरगना सुमेर जाट सहित नौ अपराधियों व एक बाल अपचारी को निरूद्ध करने में कामयाबी मिली। साथ ही बिना नम्बरी बोलेरो कैंपर आरोपी रविंद्र कटेवा से बरामद कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
कैंपर चोरी का मुकदमा दर्ज होने से खुला राज
घटना के दिन 7 मई को ही थाना नवलगढ़ पर लालचंद पुत्र नत्थू राम मेघवाल निवासी गिरधरपुरा थाना उदयपुरवाटी वर्तमान में काश्तकार परसरामपुरा ने अपने कुआं पर खड़ी सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो कैंपर के गत रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी होने की सूचना दी और बताया कि उक्त बोलेरो कैंपर मेरा भाई उमेश मेघवाल रखता है जो रात्रि से ही घर पर नहीं है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में कैंपर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लालचंद व अन्य सूचनाओं के आधार पर मालूम किया गया तो पता चला कि लालचंद का भाई उमेश बदमाश प्रवृत्ति का है। जो सुमेर निवासी बिरौल, सुनील उर्फ पंड्या, साजन नायक, रविंद्र जाट निवासी कैमरी की ढाणी के साथ रहता है। जिस पर पुलिस द्वारा अपराधियों के मोबाइल नंबर ज्ञात कर उन नंबरों पर कॉल किया तो सभी के मोबाइल स्विच ऑफ मिले साथ ही सभी बदमाश अपने घरों से गायब थे। पुलिस द्वारा शक होने पर गठित टीमों ने लगातार छिपे होने के संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गयी। जिससे नौ आरोपियों सहित एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया।
सुमेर पुत्र ओमप्रकाश निवासी बिरोल थाना नवलगढ़ मुख्य सरगना, सुनील उर्फ छोटा पांड्या पुत्र हरिराम निवासी खिंवासर थाना बलारा जिला सीकर, ओम प्रकाश उर्फ पाला पुत्र मनोहर लाल निवासी पनलावा थाना बलारा जिला सीकर, दिलप्रकाश पुत्र राजेंद्र उर्फ राजू निवासी निवाई थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनूं, रविंद्र कटेवा पुत्र राजेंद्र निवासी कैमरी की ढाणी खिरोड थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनूं, साजन नायक पुत्र भागीरथ मल निवासी कस्बा नवलगढ़ जिला झुंझुनूं, तारा सिंह पुत्र बृजलाल निवासी नगली गुजरान थाना खेतड़ी नगर जिला झुंझुनूं, सत्यवीर पुत्र भोमाराम निवासी कोलसिया, नवलगढ़ जिला झुंझुनूं, उमेश पुत्र नत्थू राम निवासी गिरधरपुरा जिला झुंझुनूं व एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है।

जेल में बंद मदिया के इशारे पर दिया घटना को अंजाम
दिया व आसपास के क्षेत्र मे दहशत फैलाने व शराब के ठेकेदारों से हफ्तावसूली की नियत से गये थे ।