कलक्टर संदेश नायक ने वीडियो जारी कर कहा- घर और कार्यस्थल पर विकसित करनी होगी नई जीवन शैली, कोई भी कमजोर कड़ी बन सकती है महामारी के प्रसार का कारण, इसलिए हर आदमी बने योद्धा
चूरू, 14 मई। वैश्विक महामारी कोविड-19 से चल रही लड़ाई के लंबा चलने की आशंकाओं के बीच चूरू के जिला कलक्टर संदेश नायक ने जनता के नाम ‘एवरीवन इज वारियर’ मंत्र दिया है। उनका कहना है कि जब हर आदमी इस लड़ाई में योद्धा बनेगा और अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी हम जल्दी से जल्दी से महामारी से निजात पा सकेंगे।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने इस सबंध में चूरू की जनता के नाम जारी अपने अपने वीडियो में कहा है वे अपने कार्यस्थल और घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ धोने और सेनेटाइज करने जैसे ऎहतियात बरते और समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि हम कैसे खुद को और दूसरों को इस महामारी से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि आदमी जिस काम से जुड़ा है, उसी में देखे कि लोग इन प्रोटोकॉल का पालन करें।
उन्होंने चूरू की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया, भामाशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी इस वैश्विक महामारी से निपटने में मिला है और यही कारण है कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन जब इसके उपचार के लिए समुचित दवा नहीं आ जाती है तब तक बचाव ही सर्वोत्तम रणनीति है। उन्होंने कहा कि कोई भी एक कमजोर कड़ी इस वायरस की कम्युनिटी स्प्रीडिंग का कारण बन सकती है। इसलिए हर आदमी वॉरियर की तरह काम करे और अपनी जिम्मेदारी समझे। लोग जिला प्रशासन एवं दूसरे इससे जुड़े लोगों को कोरोना वॉरियर कहकर उत्साह बढाते हैं लेकिन यह लड़ाई ऎसी है जिसमें हर व्यक्ति को वॉरियर बनना पड़ेगा।
इस तरह बन सकते हैं कोरोना वॉरियर
जिला कलक्टर संदेश नायक ने अपनी अपील में कहा कि हर व्यक्ति सबसे पहले अपनी और अपने परिवार की पर्सनल हाईजीन पर ध्यान दे। होम क्वारेंटाइन की भावना को समझें और अनावश्यक भीड़भाड़ में नहीं घूमे। यदि हमें बाहर जाना पड़ रहा है या कोई सामान लेकर आ रहे हैं तो उसमें भी हाईजीन का ध्यान रखें। अपनी लाइफ को और अपनी आवश्यकताओं को इस तरह से सीमित, संतुलित और व्यवस्थित करें कि हमें कम से कम घर से बाहर निकलना पड़े और कम से कम लोगों के संपर्क में आना पड़े। अपनी इम्युनिटी को बेहतर रखें। इसमें आपका खान-पान और आपकी जीवन शैली काफी महत्त्वपूर्ण है। सादा लेकिन पौष्टिक खाएं। आयुर्वेदिक काढा और होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अल्बम-30 भी काफी कारगर है। धैर्य और हौसला रखें। सावधान एवं सतर्क रहें। सारे प्रोटोकॉल फॉलो करें। हैंड सेनेटाइजर और मास्क का समुचित उपयोग करें।
रेड जोन से आए व्यक्तियों की दें सूचना
कोई व्यक्ति रेड जोन से या दूसरे प्रदेशों से, दूसरे स्थान से आया है और प्रशासन की नजर से छूट रहा है तो उसके बारे में संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को या जिला व उपखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में सूचना दें। क्वारेंटाइन किए जाने के बावजूद कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसकी भी सूचना दें। अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर और पुलिसकर्मियों जैसे फ्रंटलाइन पर लड़ रहे योद्धाओं का सहयोग करें। यदि आप व्यापारी हैं या कोई भी अनुमत एक्टिविटी चला रहे हैं तो उसमें हाईजीन का प्रोपर ध्यान रखें। यह सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करें। आपकी कोई लापरवाही कोरोना वायरस संक्रमण का कारण नहीं बन जाए। आप अपने अनुमत जॉब पर जा रहे हैं तो भी वर्कप्लेस पर यह सब देखें। आप ड्राईवर हैं और कहीं गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो रवाना होने से पहले और पहुंचने के बाद और समय-समय पर गाड़ी को और स्वयं को सेनेटाइज करते रहें।
छूट का लाभ लें लेकिन सतर्कता के साथ
जिला कलक्टर ने कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि कोरोना वायरस चुनौती से हमें काफी लंबे समय तक लड़ना पड़ेगा। इतने लंबे समय तक सारी गतिविधियों को बंद रखा जाना संभव नहीं है तो समय-समय पर कुछ शिथिलताएं भी मिलेंगी लेकिन हमें इन शिथिलताओं का उपयोग करते हुए भी सारे प्रोटोकॉल फॉलो करने हैं। हमें अपने घर, परिवार, समाज और कार्यस्थल पर इस तरह की जीवन शैली विकसित करनी है कि कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती का हम सामना कर सकें और जरूरी कार्य करते हुए भी हम इस वायरस से खुद को बचा सकें। हर व्यक्ति स्वयं को बचा सकेगा तो भी इस महायुद्ध में यह एक बड़ा योगदान होगा। जो व्यक्ति जहां है, जिस स्थिति में है, वहीं से इस बीमारी के फैलने के तरीके और उसकी गंभीरता को समझे, तभी हम इस लड़ाई में जीत पाएंगे और कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ पाएंगे।
**चूरू नगरीय क्षेत्र के वार्ड 9 व 17 कन्टेनमेंट जोन घोषित**
चूरू जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष संदेश नायक ने चूरू के वार्ड नम्बर 7, 8, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18 व 26 में घोषित कन्टेनमेन्ट जोन में शिथिलता प्रदान करते हुए अब चूरू नगरीय क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 व 17 को ही कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।
आदेशानुसार कन्टेनमेन्ट जोन के समस्त निवासी आवश्यक रूप से अपने घरों में ही रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के गैर अनुमत कारण से बाहर विचरण नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में न तो बाहर से आ सकेगा व ना ही इस क्षेत्र से बाहर जा सकेगा। चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, एम्बुलेंस व अन्य व्यक्ति जो राज्यादेश की पालना में वहां जाने के लिए अनुमत है, के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा एवं राजस्थान महामारी रोग अध्यादेश व आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
**18 अग्नि पीड़ितों को सहायता स्वीकृत**
चूरू जिले में 18 अग्नि पीड़ितों को उनके आवासीय/ बर्तन/ कपड़ा/ पशुहाट/ पशु/ मानव क्षति पेटे एसीडीआरएफ मापदण्डानुसार 13 लाख 45 हजार 900 रुपये भुगतान करने की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर संदेश नायक द्वारा जारी स्वीकृति आदेशानुसार आवासीय/ बर्तन/ कपड़ा क्षति पेटे 88 हजार 600 रुपये, पशु/ पशुहाट क्षति पेटे 57 हजार 300 रुपये एवं 2 मानव क्षति पेटे 12 लाख रुपये भुगतान किया जायेगा।
**प्रशिक्षु मोनिका जाखड़ को विकास अधिकारी का कार्यभार**
चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर प्रशिक्षु आरएएस सुश्री मोनिका जाखड़ का आगामी आदेश तक नियमित विकास अधिकारी के पदस्थापन/ नियुक्त तक चूरू पंचायत समिति के विकास अधिकारी के रिक्त पद का कार्यभार सौंपा है।
**क्वेरेंटाईन सेंटर्स/ होम क्वेरेंटाईन की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त**
चूरू कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने एवं स्थितियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थापित क्वेरेंटाईन सेंटर्स/ होम क्वेरेंटाईन की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान एवं चूरू व शहरी क्षेत्रों में स्थापित क्वेरेंटाईन सेंटर्स/ होम क्वेरेंटाईन की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार वर्तमान में राज्य के बाहर के विभिन्न स्थानों, विशेषतः अत्यधिक संक्रमित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक चूरू जिले में अपने ग्राम/ शहर में लौट रहे हैं। इन व्यक्तियों की प्रभावी मॉनिटरिंग व इन्हें स्टेट क्वेरेंटाईन/ होम क्वेरेंटाईन में रखे जाने की आवश्यकता है। जिले में कंटेन्मेंट स्ट्रेटर्जी के तहत बाहरी राज्यों एवं विदेश से आये व्यक्तियों को क्वेरेंटाईन कर कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका गया है।
**चूरू में तीन भवनों का अधिग्रहण**
चूरू जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदश नायक ने एक आदेश जारी कर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत चूरू शहर के तीन भवनों का परिसर सहित निर्धारित शर्तों के अधीन आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर समस्त संसाधन/ सुविधाओं सहित सीएमएचओ चूरू को सुपुर्द किया है।
आदेशानुसार राजकीय लोहिया महाविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय एवं श्रीमती केशर देवी सोती आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, रतनगढ रोड़ चूरू को अधिग्रहित किया गया है। आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।