कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 29, 2020

**कोविड-19 व 50 डिग्री तापमान में जलदाय विभाग, चूरू की टीम पेयजल आपूर्ति में जुटी** 29-05-20

सप्ताह में एक दिन प्रतिष्ठान बंद रखना आवश्यक

चूरू, 29 मई। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि राजस्थान दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के अन्तर्गत रजिस्टर्ड संस्थान को सप्ताह में एक दिन आवश्यक बंद रखने का प्रावधान है।

जिला कलक्टर ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले में इस अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड प्रतिष्ठान रजिस्ट्रेशन शर्तों के अनुसार सप्ताह में एक दिन बंद रखवाया जाना सुनिश्चित करें।

**चूरू से पश्चिम बंगाल के लिए 223 श्रमिकों को रवाना**

चूरू,  जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न तहसीलों में कार्यरत पश्चिम बंगाल के 223 श्रमिकों को राजकीय परिवहन की 9 बसों से सीकर भेजा गया। सीकर से हावड़ा स्टेशन हेतु रेल शुक्रवार को रवाना हुई है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में समस्त श्रमिकों की चिकित्सकीय संवीक्षा की गई तथा जलपान की व्यवस्था कर बसों में रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चूरू से 2 बसों में 71, रतनगढ से 2 बसों में 68, सुजानगढ से 2 बसों में 40, तारानगर से एक बस में 14, सरदारशहर से एक बस में 19 एवं बीदासर से एक बस में 11 श्रमिकों को सीकर के लिए रवाना किया गया है।

जिले के संंबंधित उपखण्ड अधिकारियों द्वारा श्रमिकों की लाईन लिस्टिंग व स्कि्रनिंग की कार्यवाही कर संबंधित तहसील मुख्यालय से 9 बसों के जरिये शुक्रवार को प्रातः 11 बजे श्रमिकों को सीकर भिजवाया गया। कोरोना संक्रमण के कारण ये बसे लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों में पहुंचाने हेतु संचालित की जा रही है, जो टॉल टैक्स से मुक्त होगी।

**कोविड-19 व 50 डिग्री तापमान में जलदाय विभाग, चूरू की टीम पेयजल आपूर्ति में जुटी**

चूरू,  वर्तमान में चल रहे कोविड-19 महामारी व ग्रीष्म ऋतु में 50 डिग्री तापमान के बावजूद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, खण्ड चूरू की टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर जल संधारण व आपूर्ति सूचारू रूप से कर रही है।

एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार सूखे कुओं के विरूद्ध स्वीकृत किये गये नलकूपों का निर्माण कार्य पूर्ण करवा कर आमजन की पेयजल आपूर्ति के कार्य में टीम अनवरत कार्यरत है। ग्राम झारिया में 02 कुएं सुख चुके थे व ओम कॉलोनी, चूरू में सूखे कुएं के स्थान पर नये नलकूप बनवा कर रमजान माह में ही जलापूर्ति चालू कर समस्या से राहत दिलाई गई। ग्राम पीथीसर, बालरासर आथूणा, ढाढरिया बणिरोतान, नाकरासर, थैलासर, चूरू के पूनियां कॉलोनी, सर्किट हाउस के पीछे आदि स्थानों पर नये नलकूपों को चालू करने का कार्य प्रगति पर है।

अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि विभाग की एक टीम कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चूरू से श्यामपुरा तक पाईप लाईन के रास्ते में आमजन द्वारा किये गये अवैध सम्बन्धों का हटाने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का कार्य 3 दिवस से लगातार जारी है। इस कार्य में कुल 09 अवैंध जल संबंध हटा कर काम में लिया गया पाईप जब्त किया गया है।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि पेयजल सीमित है एवं ज्यादा गर्मी के कारण नलकूपों के पम्पसेट, केबल, पैनल आदि गर्म हो जाने से पम्पसेटों की पानी देने की क्षमता कम हो जाती है जिससे पाईप लाईनों में पानी के प्रेशर पर प्रभाव पड़ता है। साथ ही कहीं भी पाईप लाईन में लीकेज अथवा दुरूपयोग पाया जाता है तो उसकी सूचना विभाग के कंट्रोल रूम 01562-250343 पर देवें।

**कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान**

चूरू,  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ओर से शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में बनाये गये क्वारेंटाईन सेंटर में कार्यरत चिकित्साकर्मियों को सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने बताया कि चिकित्साकर्मियों ने मेहनत व सेवाभाव से क्वारेंटाईन सेंटर पर कार्य किया है। सभी कोरोना योद्धाओं की तरह हर मोर्चे पर डटे रहे। उन्होंने बताया कि अब तक क्वारेंटाईन सेंटर पर कार्य करने वालों के पहले से तय समय पूरा होने के बाद नये चिकित्साकर्मियों को लगाया गया हैं। इस दौरान क्वारेंटाईन सेंटर पर आने वाले नये चिकित्साकर्मियों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सुनील जांदू ने कहा कि चिकित्सा सेवा से जुड़े हर कार्मिक के लिये यह नया अनुभव रहा हैं। इस तरह की महामारी में अपने कार्य के प्रति गंभीरता दिखाकर चिकित्साकर्मियों ने उदाहरण पेश किया है। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी व प्रभारी बजरंग हर्षवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान डॉ. इमरान गौरी, डीपीएम संग्राम सिंह, बीपीएम ओमप्रकाश, कपिल जांदू, शाहिद अली सहित कई लोग मौजूद थे।