कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 25, 2020

** ईद के त्यौहार पर दिन दहाड़े व्यापारी पर फायरिंग कर बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम**


(बाईक पर सवार होकर आए दो बदमाश गल्ला लेकर हुए फरार दोनों ने हैलमेट पहन रखा ।)

सूरजगढ़,25 मई। बाईक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े अनाज मंडी में फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया व दुकान से गल्ला लेकर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार चार बजे अनाज मंडी स्थित रूड़मल पुष्कर लाल फर्म पर रूड़मल व उसका छोटा भाई महेश दोनों दुकान पर बैठे थे तभी अपाची बाईक पर सवार दो युवक आए दोनों ने हैलमेट पहन रखा था। उनमें से एक युवक दुकान के अन्दर आया व उसने कहा कि हाथ उपर करो इस पर महेश ने कहा कि क्या बात है इतना कहते ही उसने जेब से पिस्टल निकाली व गोली चलाई उसके बाद युवक ने पास ही रखा गल्ला उठाया व बाहर खड़ी बाईक पर सवार होकर दोनों युवक गल्ला लेकर मौके से फरार हो गए।

डरे सहमें व्यापारी ने बाहर आकर हो हल्ला किया तो पड़ौसी व्यापारी जमा हो गए कुछ लोगों ने युवकों का पीछा भी किया। अनाज व खल के थोक व खुदरा व्यापारी महेश ने बताया कि गले में डेढ़ लाख रूपए नगदी रखे थे। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया व मामले की जानकारी जुटाई। वहीं पुलिस ने मौके से खाली कारतूस भी बरामद किया।

सुचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुभाष पुनियां भी मौके पर पहुंचे व घटना को चिंताजनक बताते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंचे डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद के निर्देश पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। रास्ते में स्थित दुकानों से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो युवक बीच में गल्ला रखकर जाते हुए दिखाई दे रहे है
गत वर्ष भी बदमाशों ने मंडी में ऐसी ही हरकत को अंजाम दिया था जिसमें बाईक पर सवार होकर आए बदमाश जुगल किशोर हलवाई की दुकान से गल्ला लेकर फरार हो गए थे। आज भी बदमाशों ने सेम घटना को अंजाम देकर व्यापारियों में भय का माहौल बना दिया। घटना के बाद मंडी के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी विरेन्द्र सिंह मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।