कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 16, 2020

नॉन कोविड रोगियों को चिकित्सा सुविधा date 16-05-20


चूरू, 16 मई। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा को निर्देशित किया है कि वे जिला चिकित्सालयों एवं अन्य चिकित्सा संस्थानों पर नॉन कोविड रोगियों को अविलम्ब समस्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 रोगियों को ट्रिपल लेयर डेडिकेटेड संस्थानों के अन्तर्गत अन्य संदिग्धों को क्वेरेंटाईन संस्थानों में रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा है कि नॉन कोविड रोगियों हेतु अन्य चिकित्सा संस्थानों में परामर्श/ उपचार जांचों की व्यवस्थाएं पूर्व की भांति नियमित एवं सुचारू रूप से किया जाना आवश्यक है, इस हेतु निजी चिकित्सा संस्थानों को भी पाबंद किया जाये।

**स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं की सुरक्षा हेतु उपाय**

चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने सीएमएचओ एवं समस्त पीएमओ को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 की सेवाओं में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए समस्त उपायों को सुनिश्चित करें।

**मानसून पूर्व पशुओं को पशुरोगों से बचाव हेतु टीकाकरण**

चूरू वर्षाऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व पशुओं में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में अवस्थित समस्त क्रियाशील पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा निदेशालय पशुपालन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरवड़ ने बताया कि समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा उनको आवंटित कार्यक्षेत्र में गत वर्षों में हुए रोग प्रकोप की सूचना के आधार पर क्षेत्र की आवश्यकतानुसार टीकाकरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एन्डेमिक क्षेत्रों में वर्षा से रास्ते अवरूद्ध होने तथा जलभराव की सम्भावना हो एवं जिले में वन्य जीव अभ्यारण्यों एवं संरक्षित क्षेत्रों की 5-10 मि.मी. की परिधि में बसे हुए गांवों में टीकाकरण कार्य अभियान के रूप में किया जावेगा। क्षेत्र की गौशालाओं में भी प्राथमिकता के आधार पर गौवंश का टीकाकरण कार्य किया जावेगा।

संयुक्त निदेशक ने कहा गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं में मानसून के दौरान गलघोटू रोग प्रकोप की आशंका अधिक रहती है। इस रोग से ग्रसित पशुओं में गले में सूजन के साथ-साथ, तेज बुखार आना, पशुओं द्वारा खाना-पीना छोड़ देना एवं अन्त में सांस रूकने के कारण मौत हो जाती है। इस रोग के कारण पशुपालकों को प्रत्यक्ष आर्थिक हानि होती है। अतः वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व गाय एवं भैंस वंशीय पशुओं में टीकाकरण करवाया जाना अत्यावश्यक है। भेड़ व बकरी वंश के पशुओं में फिड़किया रोग होने की सम्भावना अधिक रहती है, जिसमें स्वस्थ भेड़ बकरियां या मोटा ताजा दिखने वाला जानवर अधिक प्रभावित होता है। उन्होंने पशुपालकों से कहा है कि टीकाकरण कार्य के निष्पादन के समय कोविड-19 महामारी के परिपेक्ष्य में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क उपयोग तथा जैव सुरक्षा के अन्य उपायों यथा एक पशु बाड़े/ ढाणी/ ग्राम से दूसरे पशु बाडे/ ढाणी/ ग्राम में प्रवेश के समय समान्य हाईजीन के उपायों को अमल में लाया जाये।

            **चूरू शहर में क्वेरेंटाईन सेन्टर्स में प्रभारी/ सहप्रभारी नियुक्त**

चूरू कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में बाहरी जिलों/ राज्यों से आने वाले श्रमिकों/ प्रवासियों हेतु चूरू शहरी क्षेत्र में स्थापित क्वेरेंटाईन सेन्टर में प्रभारी/ सहप्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार निरंतर तीन पारियों में संचालित क्वेरेंटाईन सेन्टर - लॉर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल चूरू के प्रभारी डाईट, चूरू के व्याख्याता कैलाश दईया एवं 9 सह प्रभारी लगाये गये हैं। इसी प्रकार क्वेरेंटाईन सेन्टर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, चूरू के प्रभारी व्याख्याता बजरंगसिंह एवं 9 शिक्षकों व कार्मिकों को सह प्रभारी लगाया गया है।