कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 22, 2020

** आत्म निर्भर भारत विश्व गुरु बनने का मूल मंत्र-मावंडिया**



झुंझुनूं 22 मई। केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मान नगर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आर्थिक पैकेज में शामिल विभिन्न बिंदुओं पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का स्वपन ही विश्व गुरु बनने का मूल मंत्र है जो आत्मनिर्भर भारत का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा था आज वह साकार रूप लेते हुए दिखाई दे रहा है जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज प्रधानमंत्री ने देश की जनता को दिया है वह अपने आप में आज तक का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज है जो कि पिछली कांग्रेस सरकार के अंतिम वार्षिक बजट से भी अधिक है। इस बजट में समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति से लेकर छोटे बड़े सभी प्रकार के व्यवसाय करने वाले तथा मजदूरों किसानों को आत्मनिर्भर बनने का संपूर्ण अवसर दिया गया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि आर्थिक पैकेज में कृषि  इंफ्रास्ट्रक्चर फंड तथा खाद्य सूक्ष्म उद्दयमों का औपचारिक करण एंव राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम पशु पालन अवसंरचना निधि तथा किसान विपणन विकल्प कृषि उत्पाद मूल्य और गुणवत्ता आश्वासन एवं स्वास्थ्य सुधार पहल के अलावा एक देश एक राशन कार्ड व प्रवासियों के लिए किफायती किराए के आवास तथा कंपा के माध्यम से रोजगार सर्जन आदि विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों लाभकारी योजनाओं को शामिल किया गया है।इस दौरान पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा भी उपस्थित थे।
** सर्व समाज द्वारा 31मई को 108 घरो में कोरोना महामारी से निपटने के लिए होगा महायज्ञ**

झुंझुनूं । कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु झुंझुनूं नागरिक मंच एवं सर्व समाज द्वारा 31 मई को एक यज्ञ का आयोजन नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर के पुर्व प्रधान पुजारी बेंगलुरु निवासी की प्रेरणा से किया जा रहा है । शुभ मुहूर्त प्रात: 9.18 से 10:57 बजे तक होने वाले इस यज्ञ में सभी 108 लोग अपने परिवार सहित आचार्य भट्ट द्वारा दिए श्लोक बीज मंत्र से यज्ञ में आहुतियां देंगे । संयोजक उमाशंकर महमिया सहसंयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि यज्ञ में भाग लेने वालों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जिसमें अभी तक 27 जनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है । सभी रजिस्ट्रेशन करने वालों को कमेटी द्वारा तांबे का यज्ञ हवन कुंड व हवन सामग्री निशुल्क भेंट की जाएगी । कोरोना वायरस के नाश व विश्व शांति के लिए किए जा रहे इस यज्ञ में सर्व समाज के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं । कमल कान्त शर्मा ने बताया कि इस यज्ञ से विश्व के लिए घोर शंकट बना कोरोना वायरस का नाश होगा । सर्व समाज को इस यज्ञ से पूर्ण लाभ होगा । इस कार्यक्रम में सोशियल डिसेंट व सेनेट्राईजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा । यज्ञ की तैयारी को लेकर विपुल छक्कड़ , विनोद कुमार सिंघानिया , प्रमोद खण्डेलिया, आशीष तुलस्यान , रामगोपाल महमिया देवेंद्र मोहन छक्कड़ , एडवोकेट रतन मोरवाल , कृष्ण श्योराण , उमेश खेतान , शुभकरण चौपदार आदि लगे हुए हैं।