झुंझुनूं 22 मई। केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मान नगर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आर्थिक पैकेज में शामिल विभिन्न बिंदुओं पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का स्वपन ही विश्व गुरु बनने का मूल मंत्र है जो आत्मनिर्भर भारत का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा था आज वह साकार रूप लेते हुए दिखाई दे रहा है जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज प्रधानमंत्री ने देश की जनता को दिया है वह अपने आप में आज तक का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज है जो कि पिछली कांग्रेस सरकार के अंतिम वार्षिक बजट से भी अधिक है। इस बजट में समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति से लेकर छोटे बड़े सभी प्रकार के व्यवसाय करने वाले तथा मजदूरों किसानों को आत्मनिर्भर बनने का संपूर्ण अवसर दिया गया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि आर्थिक पैकेज में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड तथा खाद्य सूक्ष्म उद्दयमों का औपचारिक करण एंव राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम पशु पालन अवसंरचना निधि तथा किसान विपणन विकल्प कृषि उत्पाद मूल्य और गुणवत्ता आश्वासन एवं स्वास्थ्य सुधार पहल के अलावा एक देश एक राशन कार्ड व प्रवासियों के लिए किफायती किराए के आवास तथा कंपा के माध्यम से रोजगार सर्जन आदि विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों लाभकारी योजनाओं को शामिल किया गया है।इस दौरान पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा भी उपस्थित थे।
** सर्व समाज द्वारा 31मई को 108 घरो में कोरोना महामारी से निपटने के लिए होगा महायज्ञ**
झुंझुनूं । कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु झुंझुनूं नागरिक मंच एवं सर्व समाज द्वारा 31 मई को एक यज्ञ का आयोजन नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर के पुर्व प्रधान पुजारी बेंगलुरु निवासी की प्रेरणा से किया जा रहा है । शुभ मुहूर्त प्रात: 9.18 से 10:57 बजे तक होने वाले इस यज्ञ में सभी 108 लोग अपने परिवार सहित आचार्य भट्ट द्वारा दिए श्लोक बीज मंत्र से यज्ञ में आहुतियां देंगे । संयोजक उमाशंकर महमिया सहसंयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि यज्ञ में भाग लेने वालों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जिसमें अभी तक 27 जनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है । सभी रजिस्ट्रेशन करने वालों को कमेटी द्वारा तांबे का यज्ञ हवन कुंड व हवन सामग्री निशुल्क भेंट की जाएगी । कोरोना वायरस के नाश व विश्व शांति के लिए किए जा रहे इस यज्ञ में सर्व समाज के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं । कमल कान्त शर्मा ने बताया कि इस यज्ञ से विश्व के लिए घोर शंकट बना कोरोना वायरस का नाश होगा । सर्व समाज को इस यज्ञ से पूर्ण लाभ होगा । इस कार्यक्रम में सोशियल डिसेंट व सेनेट्राईजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा । यज्ञ की तैयारी को लेकर विपुल छक्कड़ , विनोद कुमार सिंघानिया , प्रमोद खण्डेलिया, आशीष तुलस्यान , रामगोपाल महमिया देवेंद्र मोहन छक्कड़ , एडवोकेट रतन मोरवाल , कृष्ण श्योराण , उमेश खेतान , शुभकरण चौपदार आदि लगे हुए हैं।