कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

May 15, 2020

**सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती एवं इंदिरा चौधरी ने पैदल जा रहे मजदूरों को पहुंचाई राहत सामग्री**



सीकर 15 मई सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने लोकसभा के विभिन्न स्थानों पर मजदूर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं उनको रास्ते में खाने-पीने की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए शुक्रवार को उनको वैदिक सेवा संस्थान,पिपराली के सहयोग से विभिन्न गाडियोंं के माध्यम से खाने-पीने की राहत सामग्री पहुंचाई। प्राणी मात्र की सेवा कर रहे हैं। कोरोना संकट की घड़ी में प्राणी मात्र की सेवा का भाव कर्म प्रधान भारतीय संस्कृति का परिचय करवाती है। सांसद ने बताया कि शुक्रवार  को महाराष्ट्र से सीकर रेलवे स्टेशन पर 800 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन  पहुंची है । उन सभी प्रवासी मजदूरों से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधी व अन्य हालचाल जाने।
**कोरोना से डटकर मुकाबला करने की शपथ ली स्काउट  गाइड सदस्यो ने शपथ
मास्क बनाकर कर रहे वितरण एवं मास्क बैक में भी जमा करवा रहे है स्काउट गाइड*-
सीकर  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं नेशनल ग्रीन कोर के स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्य कोरोना लॉक डाउन में विभिन्न सेवा कार्यो में लगातार 55 दिन से लगातार लगे हुये है। इसके अन्तर्गत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बडा तालाब सीकर पर शुक्रवार कोरोना भगाओ’-जीवन बचाओ पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यो ने शपथ ली । स्काउट गाइड सदस्यों को शपथ बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर ने दिलवाई । इस अवसर पर कोरोना रोकथाम के लिए  स्काउट गाइड सदस्यों को बसन्त कुमार लाटा ने विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सचिव पुरूषोतम चेजारा,सीनियर गाइड कैप्टिन सुनिता जोशी, रेन्जर लीडर नन्दिरा परवीन, रेन्जर कविता दानोदिया एवं चन्दा कुमावत, रोवर पंकज एवं अभिषेक कुमावत एवं स्काउट श्यामरथ, पंकज मण्डीवाल, रजत मण्डीवाल, अंकित एंव उषा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। विगत 45 दिन से स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर अन्नपूर्णा रसोई का कार्य भी लगातार चल रहा है। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर सी ओ गाइड को पदमनी ऑपन रेन्जर टीम की रेन्जर चन्दा कुमावत ने 100 मास्क ओर बनाकर मास्क बैंक में जमा करवाये।  
           पोदार बालिका उ मा वि फतेहपुर की संजु योगी ने कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए मास्क तैयार किये एवं नीमकाथाना में भुदोली की राज्य  पुरस्कार गाइड मनिषा कुमारी वर्मा ने 200 मास्क तैयार किये एवं फतेहपुर में सचिव धनश्यामदास सक्सेना एवं उपप्रधान गुलाब अलबेला एवं सजय सक्सेना ,ने खबर सैनानी विनोद कुमार वालिया एवं दूध सप्लायर गोपीराम शेखावत का दुपट्टा  उढाकर एवं सेनेटाइजर भेंट कर सम्मानित किया । कोरोना वायरस के बचाव के लिए  रा. संस्कृत वि. ढाढण के स्टा्फ सदस्याें को स्काउट मास्टर अर्जुन लाल ने मास्क बनाकर वितरण किये एवं बावडी गेट पर अपनी सोशल डिस्टेन्स बनाने मे सहयोग देने की जिम्मेदारी निभा रहे है। 
         शाहपुरा में स्काउट कपिल जांगिड़, हरिराम ने पुलिस कर्मियों के साथ, हरिराम,  दिलीप कुमार ने शाहरपुरा के बैंक के सामने सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने में प्रतिदिन सहयोग प्रदान कर रहे हेै व दिनेश हरितवाल पोधों की सुरक्षा में लगे हुये है। रा उ मा वि सिहोट बडी में प्रधानाचार्या रश्मि दाधिच एवं स्काउट मास्टर बाबूलाल मीणा ने स्काउट के सहयोग से विद्यालय प्रागण में अनेक लोगो को मास्क बनाकर वितरण किये। एवं पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाये।  
        पाटन क्षेत्र में स्काउट प्रभारी रामनिवास यादव के नेतृत्व में खाद्य वितरण का कार्य एवं पक्षीयों के लिए परिण्डे लगवाने एवं पानी भरने का कार्य लगातार जारी रहा। 
        आभावास में रा उ मा वि आभावास के प्रधानाचार्य मोहन लाल टेलर, स्काउट एवं इको क्लब प्रभारी रामरतन शर्मा एवं रोवर लीडर अर्जुन सिंह शेखावत के निर्देशन में निक्की जांगिड़ रोवर एवं सचिन चावला, प्रदीप सिहं,जितेन्द्र कुमावत, सुभाष सैनी एवं अन्य स्काउट एवं रोवर्स ने विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थानो पर पोधाें की देखभाल, परिण्डों में पानी भरना बैंक में सहयोग प्रदान करने का कार्य किया जो लगातार 55 दिन से जारी है। खण्डेला क्षेत्र में रा उ प्रा वि सस्कृत विद्यालय खण्डेला में  जगदीश प्रसाद सैनी ने पोधों को पानी पिलाया एवं निराई गुडाई की विभिन्न स्थानो पर पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाये। 
       रा उ मा वि बलारा में स्काउट मास्टर  प्यारे लाल के नेतृत्व स्काउट एवं इको क्लब सदस्याें ने विद्यालय प्रागण में  में पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाये गये, रा बा उ मा वि बलारा की गाइड करिश्मा कुमावत ने किचन गार्डन की देखभाल, पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य किया ।पालडी गांव में रोवर सोहेल खान एवं अन्य स्काउटस ने बैंक में बैक कर्मियाें एवं जन साधारण को मास्क वितरण किये। 
      दांता क्षेत्र के डांसरोली में ग्राम पंचायत डांसरोली  एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना योद्वा के रूप में  पी डी कुमावत स्काउट मास्टर एवं छीतर मल वर्मा कोषाध्यक्ष दांता को कोरोना लॉक डाउन मे ंकिये गये कार्यों के लिए साफा एवं श्याम दृपटटा उढाकर सम्मानित किया । इसके लिए बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट ने बधाई दी।
**: सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर व्यवस्थाओं की ली जानकारी **
सीकर  प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों के बाद 1230 प्रवासी श्रमिकों को लेकर मुंबई से श्रमिक ट्रेन सीकर रेलवे स्टेशन पर पहुंची । ट्रेन से उतरते ही घर वापसी से श्रमिकों के चेहरे खिल गए। सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने प्रवासी श्रमिकों के हाल-चाल जाने। इससे पूर्व ट्रेन में रींगस रेलवे स्टेशन पर श्रीमाधोपुर उपखण्ड  के 455, खण्डेला के 115 श्रमिक, दांतारामगढ़ के 93, नीमकाथाना उपखण्ड के 182 श्रमिक ट्रेन से उतरे। सीकर रेलवे स्टेशन पर 255 प्रवासी श्रमिक ट्रेन से उतरे। ट्रेन से उतरते ही सभी श्रमिकों की डाक्टर्स की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग की गई और सेंपलिंग के बाद उन्हें क्वारेंटीन किया गया । ट्रेन से उतरे प्रवासियों को जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद द्वारा तैयार करवाये गए भोजन के पैकेट, पेयजल वितरित किया गया। ट्रेन से आए सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग और सेंपल लेने के बाद सभी को राजस्थान रोड़वेज की बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।
इस अवसरा पर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रवासी श्रमिक मेरे क्षेत्र के निवासी है। मानवता के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके हाल-चाल पूछने आया हूँ। उन्होंने कहा कि प्रवासी स्वस्थ रहें, वे अपने घर में ही रहें, इसी में परिवार, समाज, देश की सुरक्षा रहेगी। उन्होंने प्रवासियों के घर पहुँचने की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों की सराहना की । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चोधरी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर सैम्पलिंग की गई जिसके लिए 11 मेडिकल टीमें रींगस में तथा 8 मेडिकल टीमें सीकर जंक्शन पर नियुक्त की गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (शहर) विरेन्द्र शर्मा, आरसीएचओ डॉ. निर्मल गहलोत, सहायक कलेक्टर मुख्यालय(प्रथम) सरिता मांडिया, नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश चन्द योगी, आईईसी समन्वयक कमल गहलोत उपस्थित रहें। 
**राजकीय पत्राचार में ‘‘भीम‘‘ लोगों का उपयोग जरूरी**
सीकर जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राजकीय पत्राचार करते समय भीम लोगो का उपयोग करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि संविधान दिवस (26 नवम्बर 2019) के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीम (भारत इन्टीग्रेशन मिशन ) की लॉचिंग की गई थी। साथ ही राजकीय पत्राचार करते समय ‘‘भीम लोगो‘‘ उपयोग में लाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन कई विभागों द्वारा अभी तक भी भीम लोगो उपयोग में नहीं लाया जा रहा है जो गंभीर बात है। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, विभाग राजकीय पत्राचार करते समय भीम लोगो का उपयोग अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। 
**नगर पालिका क्षेत्र लोसल के वार्ड नम्बर 6 में घूणी दास की बगीची से कूचामन बाई पास तक, कुचामन बाई पास से कृषि भूमि के खेत तक एवं पश्चिम से सांसी बस्ती का सम्पूर्ण भाग व रामदेव जाखड़ के अनाज गोदाम तक के क्षेत्र को किया शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित**
सीकर  जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर सीकर नगर पालिका क्षेत्र लोसल में निवासरत व्यक्ति के नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये जाने के कारण बीमारी से आस-पास के नागरिकों में संक्रमण की संभावनाओं के मध्यनजर मानव जीवन को खतरे, स्वास्थ्य एवं इसके कारण लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऎसी स्थिति में दण्ड प्रकिया की संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए  मानव स्वास्थ्य के खतरे, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए जिला सीकर के नगर पालिका क्षेत्र लोसल के वार्ड नम्बर 6 में घूणी दास की बगीची से कुचामन बाई पास तक, कूचामन बाई पास से कृषि भूमि के खेत तक एवं पश्चिम से सांसी बस्ती का सम्पूर्ण भाग व रामदेव जाखड़ के अनाज गोदाम तक के क्षेत्र को शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित किया। 
आदेशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इन सीमाओं में निवासरत व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करगे। उपर्वणित सीमाओं के अन्दर अवस्थित समस्त व्यावसायिक, ओद्योगिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, जिम इत्यादि बंद रहगे तथा किसी भी मानवीय गतिविधियां शादी समारोह, रैली, जुलूस, सभा प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी प्रकार की सार्वजनिक एवं निजी परिवहन एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के व्यावसायिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराणा एवं जनरल स्टोर इत्यादि एवं सब्जी की दुकाने बंद रहेगी। यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों, चिकित्सकीय आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों के लिए लागू नहीं होगा। यह प्रतिबंध चिकित्सा र्कामिक, सफाई र्कमियों तथा कानून व्यवस्था एवं अधिकृत रसद सामग्री के लिए नियुक्त कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। क्षेत्र म पुलिस द्वारा निर्धारित एन्ट्री पॉईन्ट्स पर चिकित्सा विभाग द्वारा टीम नियुक्त की जावेगी जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें और नहीं इस क्षेत्र से बाहर निकले। क्षेत्र के सभी निवासियों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिये गये है। यह आदेश 15 मई 2020 को दोपहर 2 बजे से 21 मई 2020 की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजेज नियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। 
**कोविड-19 की महामारी में सहकारिता विभाग ने कार्मिकों को दिया तोहफा
सहकारी गौण मंडी के कार्य में लगे कार्मिकों को मिलेगी 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राश
गौण मंडी घोषित 592 सहकारी समितियों के कार्मिकों को मिलेगा संबल
त्रैमासिक आधार पर वितरित होगी प्रोत्साहन राश**
सीकर, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि कोविड़-19 महामारी को देखते हुए गौण मंडी घोषित 592 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के संचालन में लगे कार्मिकों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस निर्णय से विपरीत परिस्थतियों में खरीद से जुड़े कार्य कर रहे सहकारी समितियों के कार्मिकों को संबल मिलेगा।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से अपने खेत के नजदीक उपज बेचान की सुविधा देने के लिए नियमों में शिथिलता देकर 592 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों को निजी गौण मंडी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य म लगातार सहयोग कर सहकारी समितियों को सक्रिय कर रहे है।  प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता नरेश पाल गंगवार ने बताया कि आज तक 390 सहकारी गौण मंडियों द्वारा किसानों को अपने गांव के नजदीक ही उपज बेचान की सुविधा देना प्रारंभ कर दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि निजी गौण मंडी का कार्य समितियों द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यो के अतिरिक्त नवीन कार्य है। अतः मंडी व्यवसाय में वृद्धि एवं कार्मिकों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए समिति को प्राप्त मंडी शुल्क आय (समिति का हिस्सा) 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में समिति कार्मिकों को मिलेगा। गंगवार ने बताया कि महामारी के दौर में किसानों से सुगम खरीद के लिए उठाए गए इस ऎतिहासिक कदम का फायदा सहकारी समितियों को मिल रहा है। कई ऎसी समितियां है जिन्होंने निजी गौण मंडी के रूप म 2-2 करोड़ रूपये से अधिक का व्यवसाय कर लिया है। कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि का वितरण त्रैमासिक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गंगानगर जिले की गौण मंडी घोषित सहकारी समितियां लगातार अच्छा कार्य कर रही है। विभाग इस बात का भी आंकलन कर रहा है कि अच्छा कार्य करने वाली सहकारी समितियों को विभाग की अन्य योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाएगा।