उन्होंने कहा कि समय रहते नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर लेवें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का तुरन्त समाधान हो सकें। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी अपने स्तर से पूरा कर लेवें, एक दूसरे पर कार्य नहीं थोपें। उन्होंने सभी एसडीएम व स्थानीय निकायों के अधिकारियों से कहा कि वे ऎसे क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर लेवें, जहां बरसात का पानी भरा जाता है, ताकि उसके अनुकुल कार्य व्यवस्था की प्लानिंग की जा सकें। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर बाढ जैसे हालात हो जाते है, ऎसे में वहां के लोगों के लिए खाद्यय सामग्री की भी व्यापक व्यवस्था की जाएगी, यह भी सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने विभागावार कार्यो की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात का पानी भरने पर मट पम्पों, मिट्टी के कट्टो, पाईप सहित मेन पावर की भी आवश्यकता होती है, इनके लिए अभी से टे्रंडर आदि की प्रक्रिया कर लेवें और यह सुनिश्चित कर लेवें कि जिस फर्म को यह कार्य दिया जा रहा है, उसके पास इसकी एबिलिटी है या नहीं। उन्होंने रीको क्षेत्र के लिए मट पम्प अपने स्तर पर खरीदने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सावर्जनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे सडकों के अधूरे पडे कार्यो को गति से पूरा करने के प्रयास करें, वहीं जिन सड़कों पर मरम्मत की आवश्यकता है उन्हें भी समय रहते रिपयेर करवा लेवें, ताकि सडकों पर पानी इक्कठा होने से कोई परेशानी या हादसा ना हो जाए। उन्होंने हवाई पट्टी के पास नेशनल हाईवे पर इक्कठा होने वाले बरसाती पानी की भी अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अस्पतालों में पर्याप्त मेडिसीन एवं फोगिंग करवाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था अभी से कर लेवें।
**1.50 लाख की राशि का सौपा चैक**
झुंझुनू, राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गुमान सिंह देशवाल ने बताया कि पशु चिकित्सा सहायक के पद पर कार्यरत उनके साथी जगदीश बूरी का आसामयिक निधन हो गया था। इसलिए संगठन के जिला शाखा द्वारा उनके परिवार को एक लाख 50 हजार रूपये की राशि की आर्थिक सहायता दी गई है। उक्त राशि का चैक संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री बजरंग, कोषाध्यक्ष शेखर पूनियां, संजय कुमार, विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेन्द्र सैनी द्वारा उनके परिवारजनों को सौपा गया।
**विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधारोपण**
झुंझुनूं , विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एडीआर भवन परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंचल मिश्रा के निर्देशन में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मधु हिसारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एडीआर भवन परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा तथा जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया। परिसर मेंं गुलमोहर, अमलताप, करंच, निम गिलोय केे लगभग 20 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर पोक्सो एक्ट न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन, एमएसीटी न्यायाधीश गिरिजेश कुमार ओझा, पारिवारिक न्यायाधीश सोहन शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रमोद बंसल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय सिंह महावर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमावत व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा वन विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।**विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन**
झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये पर्यावरण सरंक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुये सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस पर्यावरण दिवस की थीम जैव विविधत रखी है जो कि हमारे जीवन का आधार है। जैव विविधत बचेगी तो ही जीवन बचेगा। अतः भविष्य की पीढ़ी को प्रकृति प्रदत उपहारों से रूबरू करवाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की महत्ती आवश्यकता है। इस दौरान सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। स्थानीय संघ माननगर के सचिव राधेश्याम खारिया एवं स्थानीय संघ अलसीसर के सचिव रामचन्द्र मीणा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकाधिक पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल की आवश्यकता जताई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं संवद्र्धन की शपथ दिलाई।इको क्लब विद्यालयों द्वारा लगाये जायेगें 30 हजार पौधे ः- स्काउट गाइड कार्यालय में स्काउट गाइड संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर जिले में 30 हजार पौधे इको क्लब विद्यालयों के माध्यम से लगाये जाने का प्रण लिया। पर्यावरण संरक्षण की प्रभावी क्रियान्विति एवं जन जागरूकता हेतु भारत सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्रलय से प्राप्त जिले के 140 इको क्लब विद्यालयों को तीन लाख पच्चास हजार की सहायता रा6िा स्काउट गाइड कार्यालय से जारी की जा चुकी है।
मूक पक्षियों के लिए लगाऎ परिण्डे ः- पर्यावरण दिवस के अवसर पर मूक पक्षियों के लिए स्काउट गाइड संगठन ने परिण्डे लगाकर पक्षियों के संरक्षण का भी संदेश दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षियों के लिए लगाये गये परिण्डों की संवद्र्धन एवं देखभाल की गई तथा स्काउट संगठन द्वारा 50 परिण्डें जन सामान्य को वितरित किये गये।
इनकी रही उपस्थिति ः- सचिव राधेश्याम खारिया, अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा, मौजास के स्काउट मास्टर जयचन्द भड़िया, व.अ.ताराचन्द, फ्री बीइंग मी. के जिला संयोजक इंजि. विजय कुमार गर्वा, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, रोवर मेट विकास कुमावत, रोवर मो.तारीफ एवं संदीप कुमार तथा कम्प्यूटर संगणक अमरचन्द बियाण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मौजास के स्काउट प्रभारी जयचन्द भड़िया ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु भाषण, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी स्टे होम की तर्ज पर किया गया, जिसके परिणाम शीघ्र घोषित किये जायेगें।