कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jun 5, 2020

**एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मास्क वितरण एवं जागरुकता अभियान **( चूरू जिले की 6 मुख्य खबरें )


चूरू, 05 जून। एनएसएस जिला कोर्डिनेटर सांवरमल गहनोलिया के निर्देशन एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शीशराम कालेर के सानिध्य में शुक्रवार को गोयनका विद्यालय की स्वयंसेविकाएं - कोमल जांगिड़, चंचल सोनी एवं वन्दना भाटी द्वारा घर पर तैयार किये गये 200 मास्क प्रतिभा नगर में घर-घर जाकर बांटे गये।

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के पश्चात् रोजमर्रा के कामों पर लगते वक्त राज्य सरकार की एडवायजरी यथा - मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने काम को अंजाम देने हेतु जागरुक किया गया एवं विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए ऑनलाईन कक्षाओं के लिए प्रेरिक किया गया।

**प्रवासियों को खाद्यान्न वितरण**

चूरू भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित प्रवासियों के लिए मई व जून, 2020 के लिए 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह निःशुल्क गेहूं का आवंटन किया गया हैं, जिसका वितरण उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से किया जायेगा।जिला कलक्टर (रसद) संदेश नायक ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रवासियों को गेहूं वितरण में उप आवंटन की शर्तों की पूर्ण पालना करते हुए शीघ्र खाद्य सुरक्षा मुहैया करवायें। निर्देशानुसार गेहूं वितरण हेतु चिन्हित उचित मूल्य दुकानदार के सहयोग हेतु प्रत्येक दुकान पर बीएलओ या अन्य सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाये जिसके पास स्मार्ट मोबाइल फोन है, जिसमें सर्वे संबंधित ई-मित्र ऎप/ लींक डाउनलोड किया हुआ हो। उचित मूल्य दुकानदार कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर इसकी सूचना जिला रसद अधिकारी चूरू को 7 जून, 2020 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं का वितरण ग्राम पंचायत स्तरीय कौर कमेटी/ ग्राम पंचायत की देखरेख में करवाया जाये तथा शहरी क्षेत्रों में वार्डवार कमेटी प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो जगह गेहूं का वितरण करवायेगी।जिला कलक्टर ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्राप्त गेहूं का वितरण 15 जून, 2020 तक कर 20 जून, 2020 तक सम्पूर्ण रिकार्ड जिला रसद अधिकारी, चूरू को प्रेषित करेंगे। सभी चयनित स्थानों पर गेहूं वितरण करते समय कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रेसिजर की आवश्यक रूप से पालना की जाये तथा वितरण से जुड़े सभी व्यक्तियों को मास्क, सेनेटाईजर एवं गलब्ज संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाये जायेंगे।

**नेचर पार्क में पीपल के वृक्ष लगाये**

चूरू विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर शुक्रवार को वन विभाग द्वारा नेचर पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पौधारोपण कार्यक्रम में चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़, उप वन संरक्षक बनवारीलाल शर्मा, सहायक वन संरक्षक राकेश कुमार दुलार, क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेन्द्र सिंह व वन विभाग के कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयं सेवकों द्वारा नेचर पार्क के सम्मुख वानिकी पक्ष की वन भूमि पर पीपल के वृक्ष लगाये गये। उप वन संरक्षक ने बताया कि पीपल के वृक्षों के लोहे के ट्री-गार्ड से कवर किया जाकर सुरक्षित किया गया। विधायक राजेन्द्र राठौड़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनहितार्थ अपील की गई कि ‘‘हमें अधिक से अधिक संख्या में छायादार वृक्ष लगाने के साथ उनकी उचित व्यवस्था भी करनी चाहिये ताकि भविष्य में वह वृक्ष का रूप लेकर हमें शीतल छाया के साथ-साथ भरपूर मात्रा में प्राणवायु प्रदान कर सके। उप वन संरक्षक, चूरू द्वारा आमजन से अपील की गई कि अपने आवास पर एक बगीचा तैयार किया जावे जिससे हरियाली विकसित कर अत्यधिक गर्मी से बचाव हो सके।

**पट्टिका का अनावरण एवं पीपल व बरगद के वृक्ष लगाये**

चूरू भामाशाह सीता देवी तोषनीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता के सौजन्य से संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कार्यालय, चूरू की निर्मित चार दीवारी की पट्टिका का अनावरण शुक्रवार को भामाशाह नेमीचन्द तोषनीवाल ने किया।इस अवसर पर भामाशाह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यालय की चार दीवारी में पीपल व बरगद के वृक्ष तथा पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये। इस अवसर पर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम बारूपाल, डॉ. रामगोपाल जाट, उप निरीक्षक रणजीत बुडानिया, सहायक लेखाधिकारी विजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, सत्यनारायण महर्षि, सहा प्र.अधिकारी विनोद सैनी, क.लेखाकार डूंगरराम, शिक्षक रामकुमार पटीर, युवा अरविन्द पटीर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

**वृक्षों की देखभाल व पक्षियों के लिए चुग्गा-पानी की व्यवस्था**

चूरू विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जांदवा में राष्ट्रीय सेवा योजना, ईको क्लब व स्काउट-गाईड की और से वृक्षों की देखभाल तथा पक्षियों के लिए चुग्गा-पानी की व्यवस्था की गई।

ईको क्लब के प्रभारी सुभाष खीचड़ व एनएसएस प्रभारी सुमन ने पेड़-पौधों में खाद-पानी की व्यवस्था की तथा जगदीश खीचड़ व ओमप्रकाश ने सहयोग किया।

**

6 व 7 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित**

चूरू जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के विद्युत कनेक्शन हेतु 6 व 7 जून को 33 केवी लाईन की व्यापक टेस्टिंग की जायेगी।

जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि व्यापक टेस्टिंग करने के कारण 6 व 7 जून को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि 6 व 7 जून को उस्मानाबाद, वन विहार कॉलोनी, नया बास, सैनिक बस्ती, जिला कलेक्ट्रेट एवं आसपास का क्षेत्र, जयपुर रोड़, शांति नगर, अग्रसेन नगर, परशुराम कॉलोनी, मंगला कॉलोनी, ओम कॉलोनी, स्टेशन रोड, लाल घंटाघर क्षेत्र, पूनियां कॉलोनी और बिसाऊ रोड़ के आसपास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।