झुंझुनूं 09 जून प्रातः 5.30 से 7.30 तक पुलिस लाईन के परेड ग्राउण्ड में योगा अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों ने योगा अभ्यास किया योग शिक्षक श्री रायसिंह तागड़ा द्वारा योग क्रियाएँ, आसन एवं प्राणायाम इत्यादि का अभ्यास करवाया गया। योग क्रिया द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मानसिक तनाव मुक्त रहने तथा जवानों को प्रतिदिन
योग करने हेतु निर्देशित किया गया। योगा अभ्यास उपरान्त पुलिस परिसर में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारिगणों द्वारा पौधा रोपण किया गया पुलिस लाईन परिसर में नीम
शीशम, पीपल, बड़, सिरस, अशोक, आंवला इत्यादि के 150 पौधे लगाये गये संचित निरीक्षक पुलिस लाईन को पौधों की देखरेख करने एवं नियमित पानी व खाद्य देने हेतु निर्देशित किया आगामी बारिश के मौसम में जिले के समस्त वृत कार्यालयों/ थाना/चौकियों पर पौधा रोपण किया जावेगा।