विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र लाम्बा ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जिले के लघु व सीमान्त किसानों को राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा बाजरे के मिनी किटों का वितरण किया जा रहा है। जिले के कुछ जगहों पर किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें पुराना बिज प्राप्त हुआ है। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने इन बीजों को रिपलेशन करने के निर्देश दिए है। लाम्बा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशों के तहत मौका निरीक्षण कर रिवेलिडेट बीज को रिपलेशन करने का कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद कृषि विभाग एवं बिज निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को भालोठ जी.एस.एस एवं सूरजगढ़ क्रय विक्रय में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर बीज की आर.एच.बी. 177 एवं एम.पी.एम.एस 17 किस्म के रिवेलिडेट बाजरे के मिनी किट का वितरण किसानों को नहीं करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने बताया कि जिले में आर.एच.बी. 177 के 6200 एवं एम.पी.एम.एस 17 के 6700 किट प्राप्त हुए है।
**सतर्कता समिति की बैठक 11 जून को**
झुंझुनू, जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण समिति एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 11 जून को सुबह 11 बजे कलेक्टे्रट सभागार में जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के सचिव ने बताया कि बैठक में कुल 22 प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रकरणों से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं परिवादीगण जिला कलेक्टे्रट के वीसी रूम में तथा पंचायत समिति स्तर के अधिकारी व परिवादी संबंधित पंचायत समिति के वीसी रूम में उपस्थित रहेंगे।
**आज होगी त्रैमासिक बैठक**
झुंझुनू, जिले की गौशालाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रथम त्रैमासिक बैठक बुधवार को सायं 3 बजे सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित की जाएगी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में गौशालाओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
**जिला कलेक्टर ने होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों के घरजा कर प्राप्त की उनके स्वास्थ्य की जानकारी**
झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कोरोना वायरस के संदिग्ध एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों से कहा है कि हिम्मत और सरकार की एडवायजरी की पालना आवश्यक रूप से की जाए, ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जाए। जिला कलेक्टर मंगलवार को बख्तावरपुरा में कोविड 19 संक्रमण के कारण होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।जिला कलेक्टर ने मंगलवार को मनरेगा के तहत चिड़ावा उपखण्ड के बख्तावरपुरा से खुडाना जाने वाले रास्ते का दुरस्तीकरण के कार्य का निरीक्षण किया, जिस पर 80 मजदूर कार्य करते हुए पाये गए, जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर कार्य की जाचं जे.टी.ओ. से आवश्यक रूप से करवाऎंं। उन्होंने नारी में बृजलालपुरा से ओजटू सीमा तक रास्ता दुरस्तीकरण के कार्य की भी जांच की और सड़क पर मिट्टी की गोलाई को सही ढंग से बनवाने एवं मिट्टी रास्ते के पास के खेत से लेने तथा सहायक अभियंता सानिवि से जांच करवाने के निर्देश दिए।
ग्राम नारी में जोहड में लगे हुए पंचफलों का निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम के मध्यनजर फलदार पेडों में निरंतर पानी आपूर्ति की जावें। जिला कलेक्टर ने अरडावता के ग्राम बारी का बास में बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया और इसके आस -पास की खाली जमीन पर छाया एवं फलदार पेड लगवानें के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने पंडित गणेशनारायण जी मंदिर चिड़ावा व हाजी शक्करबार पीर दरगाह नरहड का निरीक्षझा किया। खान ने लॉक डाउन के बाद मंदिर एवं मस्जिद खोलने के संबध में उपखण्ड अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक चिड़ावा को गठित कमेटी द्वारा विचार विमर्श कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड, उप पुलिस अधीक्षक आर.पी. शर्मा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, विकास अधिकारी दारा सिंह, सहा. प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया भी उपस्थित रहे।