कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

Jun 11, 2020

** नगर परिषद की अनियमितताओं को लेकर भाजपा ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन **


झुंझुनूं । नगर परिषद में हो रही अनियमितताओं व शहर में पूर्णतः अवरुद्ध विकास कार्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में ज़िला कलेक्टर उमरद्दीन खान को ज्ञापन सौंपा । नगर अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि जब से नगर परिषद झुंझुनूं में कांग्रेस का बोर्ड बना है तब से भारी अनियमितता  देखने को मिल रही है , वहीं शहर का विकास पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है । शहरवासियों के रोज़ मर्रा से जुड़ी आवश्यकताएं पूर्णतः अनियमित हो चुकी है। शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी में संपूर्ण शहर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है । भाजपा के कार्यकाल में कुंभाराम लिफ़्ट कैनाल योजना के तहत जितना यूनिट पानी शहर को दिया गया व एलएंडटी कम्पनी के माध्यम से उस समय में जितने कनेक्शन शहर में जोड़े गए पिछले 7 महिने से उसमें किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है । कांग्रेस द्वारा इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है । पानी के टैंकरों के माध्यम से शहरवासी पीने के जल की पूर्ति कर पा रहे हैं। पूरे शहर की सड़के गड्ढों में परिवर्तित हो चुकी है । ना ही तो सिविल लाइन के कार्य में कांग्रेस बोर्ड आने के बाद किसी प्रकार की उन्नति हुई है और न ही शहर के किसी भी मार्ग की मरम्मत की गई है , आए दिन खंड्डों  की वजह से दुर्घटना घटित हो रही है लेकिन मात्र काग़ज़ों में खानापूर्ति कर समय व्यतीत किया जा रहा है । केन्द्र सरकार के बजट से बनाए गए वातानुकूलित शौचालयों में से एक दर्जन भर एयरकंडीशनर निकालकर अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति करने हेतु उपयोग में लिए जा रहे हैं । नगर परिषद अधिकारियों व सभापति के आदेश से केन्द्र सरकार के बजट से बने शौचालयों में से एयर कंडीशनर निकालकर अन्य स्थानों पर उपभोग किया जाना पूर्णतः ग़लत कार्य है , जिसकी निष्पक्ष जाँच करवाई जाने की भाजपा ने जिला कलक्टर से मांग की है । शहर के रोड नंबर दो खेतान अस्पताल मुर्दाघर के पीछे अवैद्य कॉम्प्लेक्स निर्माण , कमरुद्दीन शाह दरगाह रोड पर वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन पर अवैध निर्माण , गुड्डा रोड फाटक से निकलते ही मैन रोड पर अवैध दुकानों का निर्माण जारी है , इसमें रसूखवाले राजनैतिक पार्षदगण शामिल हैं जिनके साथ मिली भगत कर नगर परिषद सभापति व अधिकारी क़ानून का खुल्ला मखौल उड़ा रहे हैं । वहीं किसी ग़रीब व्यक्ति द्वारा किये जा रहे निर्माण पर उनको परेशान किया जा रहा है । यही हालात नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट लाइट के हैं जिनमें भारी धाँधली का अंदेशा है । पिछले छह माह में शहर के मुख्य मार्ग, मुख्य बाज़ार , मोहल्ले अंधकार में डूबे हुए हैं । कपड़ा बाज़ार , गुदड़ी बाज़ार , जोशियों का गट्टा, नेहरु बाज़ार , तुलिस्यानो का मोहल्ला,  मणि बिहार , मान नगर, किसान कॉलोनी में लाइटें ख़राब पड़ी है , इधर काग़ज़ों में लाइटें लग रही है जबकि बार बार पार्षदों द्वारा सूचित करने के बाद भी एक भी लाइट ठीक नहीं की जा रही है और ना ही बदली जा रही है । नगर परिषद झुंझुनू में अनेक प्रकार की अनियमितताएं छायी हुई है । निर्माण स्वीकृति , स्ट्रीट लाइट , एलएंडटी द्वारा सिविल लाइन , पानी के कनेक्शनों को लेकर चल रही इन अनियमिताओं की निष्पक्ष जाँच करवाने की जिला कलेक्टर से माँग की गई है । नगर अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरवासियों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जावेगा व विकास कार्यों को अवरुद्ध किया जावेगा तो भारतीय जनता पार्टी शहरवासियों को उनका हक़ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री,  प्रधानमंत्री तक इसकी शिकायत करेगी वह जनता के हक़ की लड़ाई लड़ेगी इस मौक़े पर दिलीप सैनी, विकास पुरोहित , श्रीराम सैनी , दिनेश सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
**कोपर कॉम्प्लेक्स संयंत्र पुनः शुरू करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र**
झुंझुनूं। भाजपा ज़िला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत राजस्थान के झुंझुनू ज़िले के खेतड़ी क़स्बे में स्थित कॉपर कॉम्प्लेक्स संयंत्र को पुनः सुचारु रूप से प्रारंभ करने के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सतीस पूनियाँ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि फ़रवरी 1975 से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट 2008 से बंद की स्थिति में है । किसी समय यहाँ 25-30 हज़ार टन शुद्ध ताम्बा , उर्वरक और रसायन एवं अन्य उत्पाद निकाले जाते थे । हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की यह इकाई ताम्बा उत्पादन में भारत में ही नहीं एशिया में भी पहले स्थान पर थी। यहाँ उत्पादन होने से देश के तांबे की आयात की ज़रूरत समाप्त हो गई थी । वर्ष 2000 के पश्चात् विभिन्न कारणों के चलते यहाँ संचालन व्यवस्था गड़बड़ाने लगी और नवंबर 2008 के बाद यह संयंत्र बंद की स्थिति में है। क़रीब 10,000 से ज़्यादा कर्मचारी और अधिकारी यहाँ काम करते थे लेकिन अब क़रीब एक हज़ार कर्मचारी ही यहाँ कार्यरत हैं अधिकतर ने वीआरएस ले लिया है। पूनिया ने खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स को आधुनिक सुविधाओं के साथ शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ कराए जाने की अपील की है । उन्होंने बताया कि यहाँ हुए जी एस आई सर्वे के अनुसार ताम्बे के अकूत भंडार है । अनेक वर्षों तक यहाँ से यह धातु एवं अन्य खनिज निकाले जा सकते हैं । उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को कहा कि आपके मज़बूत  एवं कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को दोबारा प्रारम्भ किये जाने से हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलने के साथ साथ देश ताँबा और अन्य खनिजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा ।
** गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा परिंदों के लिए लगाए परिंडे**
राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला झुंझुनू इकाई द्वारा प्रदेश गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार हरीतवाल एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  एडवोकेट पंकज पचलंगिया के द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे करोना की संकट भरी परिस्थितियों में अभियान  बेजुबान परिंदो के लिए परिंडे एवं बाहर घूमने वाली गायो एवं सांडों के लिए हरे चारे व गुड खिलाने के तहत जिला इकाई द्वारा प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया के संयोजन में  सामाजिक हित के कार्य करने के साथ प्रकृति का भी विशेष ध्यान देना चाहिए साथ आधुनिक परिंडे बनवाकर जिसमें दाना और पानी एक साथ डाला जा सके जिसका शुभारंभ आज समस तलाब के पास बाबा साब के आश्रम, कबूतर खाना, तालाब के पास श्मशान भूमि , आदि स्थानों पर 51 परिंडे का लक्ष्य लेकर11 परिंडे लगाकर गायो व सांडों को चारा व गुड़ खिलाकर किया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन पुजारी जिला कार्यकारिणी सदस्य कमल कांत शर्मा, पवन पांडे, एडवोकेट कमल शर्मा, विकास पुरोहित आदि समाज के लोग उपस्थित थे