प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज महामहिम राज्यपाल से मुलाकात किया।


प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन (PGSA) के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल श्रीमान कलराज जी मिश्र से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात किया। गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फौगाट  ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान महामहिम से पूर्व सैनिकों के वर्तमान मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और बताया कि राजस्थान में पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर पिछले 2 वर्षो से आंदोलनरत है। सत्येन्द्र मांजू और सुरेश शर्मा ने महामहिम राज्यपाल महोदय को बताया कि पूर्ववर्ती प्रदेश कांग्रेस सरकार ने पूर्व सैनिकों की पुनर्वास 1988 की योजना में 07 दिसम्बर 2022 को जातीय आधार पर संशोधित कर दिया। जिसने सैनिकों के मनोबल को तोड़ने का काम किया। जिसके परिणामस्वरूप पूर्व सैनिकों को प्रत्येक भर्ती में सभी श्रेणियो (क्लास ए, बी, सी और डी) में लगभग 60% पदो का नुकसान हो रहा है। भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि RAS 2023 की भर्ती में पूर्व सैनिकों के आरक्षित वर्गों को एसडीएम, आरपीएस और लेखा अधिकारी बनने से वंचित कर दिया है। केवल और केवल जनरल कैटेगरी में ही 1-1 सीट आती है। ऐसे ही हर भर्ती में नुकसान हो रहा है। इसके अलावा सत्येन्द्र मांजू ने पूर्व सैनिकों के  अन्य मुद्दों को भी राज्यपाल महोदय के समक्ष रखा। राज्यपाल महोदय ने आश्वस्त किया है कि आपकी मांगों को लेकर जल्द ही उच्च स्तर पर बात किया जाएगा और जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टेन किशनलाल चौधरी और नवरत्न टीम से सत्येन्द्र मांजू, सुरेश शर्मा और भंवर सिंह राठौड़ शामिल हुए।

सीतसर में विशाल भजन संध्या और भंडारा का समापन
झुंझुनूं 22 जून निकटवर्ती गांव सीतसर में सीतसर बालाजी धाम मंदिर मेआयोजित हुआ 20 जून से 22 जून तक विशाल भजन संध्या और भंडारा का शनिवार को मंदिर के महंत पुष्कर लाल पारीक पुजारी के सानिध्य में समापन हुआ 
. गुरुवार से शनिवार तक लगातार तीन दिवसीय विशाल भजन संध्या और भंडारा में दूर दराज से आए हजारों की संख्या में भक्तो ने बालाजी महाराज से आशीर्वाद लेकर भजन संध्या का आनंद उठाया  और रामायण के अखंड पाठ में सम्मिलित हो कर धर्म की रक्षा का प्रणव लिया
इसी तरह बालाजी महाराज के भक्तो के लिए प्रसाद खाने के लिए विशाल भंडारा भी आयोजित किए गया यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और सी सी टीवी कैमरे की भी माकूल व्यवस्था थी
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कैलाश चन्द्र जांगिड़ झुंझुनूं बाबूलाल पंसारी सुरेश कुमार भारुण्डा उम्मेद सिंह भलोटिया पी एल शर्मा दिल्ली रविन्द्र कटारिया अंकित शर्मा सुनील कुमार गोवाला मुकेश कुमार गोवाला  हरी राम बुडानिया उम्मेद सिंह अंगासार संजीव कुमार दुल्लड प्रवीण कुमार दुल्लड वाहिदपुरा राजेश कुमार बुडानिया विकास पारीक अलोक पारीक  आदि का सराहनीय सहयोग रहा

एस एस मोदी में तीन दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



झुन्झुनूं शहर के गौरव पथ पर स्थित एस एस मोदी विद्या विहार में दिनांक 20 जून 2024 से 22 जून 2024 तक तीन दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रद्धेय श्री अर्जुनदास जी महाराज, दादु पंथ बगड़ आश्रम के कर कमलों द्वारा बुद्धि प्रदाता भगवान गणेश व ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर हुआ।

विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल, अकादमिक निदेशक रॉय सी पॉल व प्राचार्य विजय मसीह़ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि, रोहिताश्व डुडी, प्राचार्य गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल, सुरेन्द्र डुडी, प्राचार्य, राजकीय उ.मा विद्यालय का अभिनंदन किया। शिक्षण में आध्यात्मिकता, सीखने के उद्देश्य, परिणाम और शिक्षण शिक्षाशास्त्र व कक्षा प्रबंधन जैसे अहम विषयों पर तीन दिन तक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय स्टाफ में नई ऊर्जा का संचार करना व नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में कुछ नया सीखने की चाह पैदा करना, नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य रहा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा संबंधी समस्याओं में सुधार लाना है। इस प्रशिक्षण में अध्यापकों को सिखाया गया कि वे बच्चों को बिना डर व बिना मानसिक तनाव के स्वयं द्वारा किए गए कार्यों को चारों ओर के परिवेश से जोड़कर अधिक से अधिक सीखने एवं सर्फेस लर्निंग को डीप लर्निंग में कैसे बदलें। उन्होंने बताया कि डिप लर्निंग में विचारों का विस्तार करना, पैटर्न का पता लगाना, ज्ञान और कौशल को नए संदर्भों में या रचनात्मक तरीकों से लागू करना और तर्काें और सबूतों की आलोचना करना शामिल है। सेमिनार में मुख्य वक्ता ने सिखाया कि शिक्षकों का मधुर बर्ताव छात्रों के प्रति सुखद व सकारात्मक व्यवहार डीप लर्निंग और रोचक शिक्षण को बढ़ाने में सहायक होता है।

अपने उद्बोधन में अर्जुनदास जी महाराज ने जीवन में काम आने वाली बहुत ही महत्त्वपूर्ण बातें बताई। बच्चों में शिक्षा बहुत है संस्कार नहीं है। जैसे हम स्वयं का सम्मान चाहते है वैसे ही दूसरों को सम्मान देना सीखें। आप कर्ता मत बने, सहज भाव से कर्म करें। आत्मसंतुष्टि उसे ही मिलेगी जो अपना कार्य ईमानदारी से करेगा। उन्होंने कहा बच्चे उदंड होते हैं उनमें चंचलता होती है आप उन्हें अच्छे संस्कार दीजिए। अच्छा व्यक्ति अपना प्रभाव सब पर छोड़ता है। बच्चों को प्रोत्साहित करके उन्हें सही रास्ता दिखाना एक शिक्षक का कर्तव्य है। ईमानदारी से कार्य करने से ही आनन्द मिलता है। प्रेम से सबका दिल जीता जा सकता है। हमारी मनोकामना ही दुखों का कारण हैं। ज्ञान का दीपक जलाकर अज्ञानता को दूर किया जा सकता है। अहंकार व आलस्य मनुष्य के सबसे बड़े शत्रु हैं इनका त्याग कर के ही जीवन को सहज बनाया जा सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें जैसे हम बच्चे को अबोध जानकर माफ कर देते हैं उसी प्रकार सामने वाले क्रोधी को माफ कर दें। एक शिक्षक को तनाव मुक्त रहकर अपने काम से प्रेम करना चाहिए। बच्चों को समझने का प्रयास करते हुए उन्हें अध्यात्म से जोड़े। प्रकृति का अनुसरण करें और संयम से जीवनयापन करें।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शिक्षाविद् रोहिताश्व डुडी ने शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु अनेक तरीके बताए। एक अच्छा शिक्षक वह है जो विद्यार्थियों में सीखने की इच्छा जगा सके। एक शिक्षक के पास आवश्यक कौशल होने चाहिए जो अपनी कक्षा को व्यस्त रख सके और ज्ञान को प्रभावी ढंग से वितरित कर सके। शिक्षक बच्चे की आंतरिक क्षमता को पहचाने और उसे वही करने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के सवालों का जवाब देना जरूरी होता है हमें उनकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना चाहिए। किसी भी तरह पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर बच्चों के आत्मविश्वास को कम न करें। देश के भविष्य का निर्माता एक शिक्षक ही है। बच्चों को जीवन जीने की सही कला सिखा सकें यही एक शिक्षक का काम है।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में सुरेन्द्र डुडी, प्राचार्य, राजकीय उ. मा. विद्यालय ने शिक्षण उद्देश्य व कक्षा प्रबंधन संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यालय स्टाफ को दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को बारीकियों से समझाया। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को अपने छात्रों में समग्र विकास को बढ़ावा देने में शामिल जटिलताओं की गहरी समझ से युक्त करना है। सभी बच्चे अलग-अलग स्वभाव के होते हैं उनकी सीखने की गति कम हो सकती है लेकिन वे सीखते अवश्य हैं। बच्चों को उनका मूड, पारिवारिक वातावरण व माहौल देखकर पढ़ाया जाना चाहिए। अध्यापक अपने कार्य के प्रति वफादार बनेे। बच्चों को समय-समय पर प्रोत्साहित करके उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाना चाहिए।

विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने कहा कि नवीनतम अंतर्दृष्टि और रणनीतियों के साथ शिक्षकों को सशक्त बनाकर, प्रबंधन यह सुनिश्चित करता है कि शिक्षक अपने छात्रों को शैक्षणिक सफलता और व्यक्तिगत विकास की यात्रा पर मार्गदर्शन करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। यह सक्रिय दृष्टिकोण न केवल शिक्षण स्टाफ को लाभान्वित करता है, बल्कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह उनकी देखरेख में प्रत्येक छात्र के समग्र कल्याण और विकास में योगदान देता है।

दूसरे दिन कार्यक्रम में प्राचार्य विजय मसीह ने शिक्षण उद्देश्य व कक्षा प्रबंधन संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यालय स्टाफ को दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को बारीकियों से समझाया। इन तीन दिनों में विद्यालय स्टाफ ने नई-नई तकनीकों व बच्चों से जुड़ी समस्याओं व उनके समाधान की जानकारी ली। प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में सबने जाना कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है। हमें सिर्फ उसे तराशने की कोशिश करनी चाहिए। ऐनी मसीह, प्री-प्राइमरी प्रभारी ने निर्देशन और परामर्श विषय पर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और अपनी समस्याओं का समाधान ढुंढने हेतु अध्यापक व अभिभावक से अपने मन की बातें साझा करने हेतु प्रेरित किया ताकि वे बच्चे स्वयं को सुरक्षित समझे और खुलकर अपने मन की बात कह सकें।

तृतीय दिवस अनिल शर्मा के दल ने प्रश्न पत्र डिजाइन व मुल्यांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। शिक्षा के क्षेत्र में जो नई शिक्षा नीति से जो नवीनीकरण आया है उसे मुल्यांकन में भी शामिल करना है। जितेन्द्र दाधीच के दल ने किशोरावस्था में शिक्षा, विवेक शर्मा के दल ने जीवन कौशल, पुनम के दल ने नैतिक शिक्षा, कनिका ने शिक्षा में सूचना और संप्रेषण तकनीक को शिक्षा में कितनी उपयोगी है के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अकादमिक निदेशक रॉय सी पॉल ने कार्यक्रम के समापन पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल एक शिक्षक के विकास के लिए बल्कि छात्र के हित के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब तक हम बच्चों के मन में जिज्ञासा पैदा नहीं करेंगे तब तक वे सीख नहीं पायेंगे। एक अच्छा शिक्षक बच्चों को प्रोत्साहित करता है। समय की माँग को देखते हुए ऐसे आयोजन जरूरी है ताकि नयी-नयी जानकारी हासिल की जा सके। उन्होंने अध्यापकों को शपथ दिलाई कि नकारात्मकता का त्याग करके बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए मिल-जुलकर काम करें। जो नई-नई जानकारियाँ ली हैं उनसे बच्चों को लाभान्वित करें।

विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रद्धेय श्री अर्जुन दास जी महाराज को जीवन उपयोगी बातें बताने, रोहिताश्व डुडी व सुरेन्द्र डुडी की शिक्षण तकनीकियों और मनोवैज्ञानिक तरीकों के बारे में जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि कुमार बरासिया व गिलूराम मोदी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।



ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर संपन्न 

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

झुंझुनू, 22 जून, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला कौशल एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला मुख्यालय झुंझुनू पर अभिरुचि शिविर 17 मई को प्रारंभ हुआ था। जिसमें छात्र-छात्राओं को नृत्य, मेहंदी, पेंटिंग पॉट वर्क, वाद्य यंत्र, गीत संगीत, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर संचालन,  साज सज्जा, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, घरेलू उपचार जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षको द्वारा प्रदान किया गया।

 शिविर में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम यथा जैव विविधता दिवस, तंबाकू निषेध दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न जिला स्तरीय निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सहभागिता करने का  सुअवसर प्राप्त हुआ।

 शिविर के दौरान नवलगढ़ साइंस पार्क का अवलोकन करवाया गया, जहां पर शिविरार्थियों द्वारा विज्ञान के विभिन्न आविष्कारों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। समापन समारोह के अवसर पर शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभागियो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

 इस अवसर पर सी. ओ. गाइड सुभिता कुमारी महला ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है। सी. ओ. कालावत ने बताया कि अभिरुचि शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को  आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाता है जो की उनके भविष्य जीवन हेतु कारगर होगा । इस अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य एवम् शानदार प्रस्तुतियां दी गई।समापन समारोह के अवसर पर उल्लेखनीय एवम् उत्कृष्ट कार्य करने पर अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, संयुक्त सचिव नवलगढ़ सुनीता बेनीवाल, अलसीसर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार हरिपुरा,गाइड कैप्टन विजेता नेहरा, फ्लॉक लीडर पिंकी धायल,जसवंत सिंह मीणा, समंदर लाल, सुनील कुमार,मोहम्मद जाबिर, दिनेश कुमार,अमरचंद बियान   सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट्स, गाइड्स को सम्मानित किया गया।

सरकार की मंशा के अनुसार तत्काल करें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

 जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गोपालपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की फरियाद



चूरू, 22 जून। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को सुजानगढ़ ब्लॉक की गोपालपुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। स्वयं मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर पर आमजन की समस्याओं और उनके समाधान की समीक्षा की जाती है। इसलिए ग्रामीण उचित तरीके से अपनी समस्याएं रखें, उनके समाधान के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार यह सुनिश्चित करें कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़े तथा लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण हो। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बताई गई समस्याओं का लगातार फॉलोअप का निस्तारण किया जाएगा। 

एडीएम मंगलाराम पूनिया ने कहा कि गोपालपुरा गांव विकासशील सोच वाले जागरुक लोगों के गांव के तौर पर चर्चित है। ग्रामीण स्वयं जागरुक होकर सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाएं तथा यह कोशिश करें कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके।

गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत में हुए विशिष्ट विकास कार्यों की जानकारी दी तथा विभिन्न आवश्यकताओं से भी अवगत करवाया। सरपंच राठी ने बताया कि स्टेट हाईवे के पास होने, खनन कार्य चलने तथा छापर रोड बंद होने से छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन बढ़ गया है, इसलिए यहां बाईपास का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कटानी रास्ते से अतिक्रमण हटाने और राजस्व विभाग द्वारा रास्ता चिन्हित किए जाने के बावजूद सानिवि द्वारा सड़क नहीं बनाए जाने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने एडीएम मंगलाराम पूनिया सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। सरपंच राठी ने इस दौरान गोचर में अवैध खनन को रोकने के लिए गोचर में चल रही खनन लीज बंद किए जाने, पीएचसी एवं पशु चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, सूरवास सहित ढाणियों में बिजली-पानी समस्याओं के समाधान, गोचर एवं आबादी भूमि की पैमाइश सेटलमेंट टीम से करवाने, सूरवास को तालछापर से हटाकर डायरेक्ट विद्युत लाइन से जोड़ने की जरूरत बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। राठी ने पंचायत में भामाशाहों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बनवाए जा रहे 11 कमरों, शौचालय, प्याऊ तथा ऑडिटोरियम की भी जानकारी दी।

रात्रि चौपाल में एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुभाष चंद्र, एक्सईएन धीरचंद, सीबीईओ ओमप्रकाश केवटिया, एक्सईएन रामावतार सैनी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल, गिरदावर मानवेंद्र कुमार, पटवारी महिपाल बिस्सू, उप सरपंच गणपत दास स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, कनिष्ठ सहायक ज्योति कच्छावा, त्रिलोक मेघवाल, पंच विक्रम चायल सूरवास आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व पंडित हरिप्रसाद ने स्वास्ति वाचन से चौपाल का आरंभ किया। महिलाओं ने मंगल गीत एवं पुष्प वर्षा से जिला कलक्टर एवं अधिकारियों का स्वागत किया। संचालन कवि हरिराम गोपालपुरा ने किया।



प्रतिभाओं का सम्मान दूसरों के लिए बनता है प्रेरणा ः सत्यानी

न्यायमूर्ति डॉ बीपी सराफ सम्मान अंतर्गत प्रतिभाओं को मिले सवा पांच लाख की स्कॉलरशिप के चैक और चांदी के 14 मैडल


चूरू, 22 जून। शैक्षिक व सहशैक्षिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के तहत रतनगढ़ के श्री गांधी बाल निकेतन की ओर से शनिवार को न्यायमूर्ति डॉ. बी. पी. सराफ प्रतिभा सम्मान समारोह में 71 प्रतिभाओं को स्कॉलरशिप के चैक, रजत पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रतनगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में हुए कार्यक्रम में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा, भामाशाह डॉ. अशोक सराफ, सचिव राजीव उपाध्याय और संस्थाध्यक्ष घनश्यामचन्द्र सोनी मंचस्थ रहे।

इस मौके पर  जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि समाज हमें बहुत कुछ देता है। सफल एवं शिक्षित होने के बाद हमें समाज को लौटाने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान न केवल सम्मानित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाता है, अपितु समाज की अन्य प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करता है। जिला कलक्टर ने कहा कि शिक्षित व्यक्तियों को प्रण लेना चाहिए कि वो तीन अन्य लोगों को भी शिक्षित करेंगे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अपने जीवनकाल में हमें कम से कम 14 पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा भविष्य सुनहरा हो और आने वाली पीढ़ियां केवल सीमेंट-कंकरीट का जंगल छोड़ जाने के लिए हमें नहीं कोसें।

भामाशाह डॉ. सराफ ने कहा कि स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए की गई थी ताकि सभी विद्यार्थी सकारात्मक मेहनत करते हुए सफल व्यक्ति बन पायें। इस अवसर पर उन्होंने सरदारशहर ब्लॉक के लिए 10 इंटरेक्टिव बोर्ड उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।

समारोह में 57 प्रतिभाओं को डॉ. बी. पी. सराफ स्कॉलरशिप के रूप में कुल 5.20 लाख रुपये के चैक, सराफ शिक्षा सम्मान के तहत छह विद्यार्थियों को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र, सराफ सेवा सम्मान के तहत सात कार्मिकों को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था सचिव राजीव उपाध्याय ने अतिथियों का माला, स्मृति चिन्ह एवं गांधी साहित्य भेंटकर स्वागत किया। संचालन कुलदीप व्यास ने किया।

इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के तहत सेवा सम्मान से दीपिका शर्मा, रूपा भोजक, ममता शर्मा, बबीता कुमावत, तिर््भुवन स्वामी, अंकिता माटोलिया, चेतन प्रजापत को सम्मानित किय गया। इसी प्रकार खेल सम्मान में जिया उपाध्याय को तथा शिक्षा सम्मान से रमन सैनी, भूमिका अग्रवाल, तन्वी पारीक, उज्जवल सैनी, यशवी चौधरी व निधि कंवर को सम्मानित किया गया।


स्कॉलरशिप के तहत भूमि शर्मा, योगेन्द्र सोनी, दिव्या स्वामी, शाहिद खान, कृष्णा सराफ, यशस्वी चौधरी, निधि कंवर, प्रियंका स्वामी, हिमांशु भरतिया, माही, दीक्षा, उत्सव अग्रवाल, अनिशा शर्मा, शुभम भोजक, भाविका नोखवाल, हर्षिता सराफ, निकिता शर्मा, कशिश, दीपक स्वामी, जया वर्मा, अनु, कुमकुम सैनी, आदित्य पीपलवा, प्रणव सेवदा, प्रवीण शर्मा, राघव शर्मा, अंजलि प्रजापत, पार्थ सेवदा, श्रेया वर्मा, घनश्याम चौधरी, निकिता बारवाल, सुनन्दा सुनार, देवांक पारीक, नेहा सोनी, मनीष प्रजापत, रेहान खान, कुनाल हुन्दलानी, डिम्पल प्रजापत, खुशी मायल, हर्ष गौतम, संगीता माली, मीनाक्षी प्रजापत, प्रीतम सिंह राठौड़, अंजुमन, विष्णु कुमार मीणा, अंकित सराफ, हिमांशु सोनी, सिया माटोलिया, मुकेश कुमार लिम्बा, पीयूष कत्थक, विष्णु शर्मा, निकिता शर्मा, हरिश शर्मा, जतिन आत्रेय, विवेक इन्दौरिया, दीपक सोनी एवं देवेन्द्र सिंह को चैक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

झुंझुनू में दलित प्रिंसिपल का प्रताड़ित मामला


प्रिंसिपल ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु भाजपा सरकार की कथनी और करनी में आया नजर अन्तर

झुंझुनू l जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर के दलित प्रिंसिपल रामकृष्ण महरिया को प्रताड़ित करने का मामला तुल पकड़ता जा रहा हैl एक दलित प्रिंसिपल को कुछ शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने फुटबॉल बना रखा है इन कामचोर भ्रष्ट कार्य शैली के  अधिकारियों से तंग आकर  आखिरकार दलित प्रधानाचार्य ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है महरिया के मुताबिक संस्था में कार्यरत लेवल 2 की अध्यापिका मुकेश वर्मा की लापरवाही के कारण उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव सक्षम अधिकारियों को भेजें जिस कारण वह परेशान करती है ऐसा नहीं है कि भाजपा की मोदी भजनलाल सरकार के नुमाइंदों को मालूम नहीं है लेकिन इस मामले को लेकर गूंगे बहरे हो गए हैं ऐसा लगता है कि भाजपा की कथनी करनी में फर्क नजर आ रहा है दलितों के उत्थान एवं सुरक्षा की डीग हांकने वाली सरकार इस मामले में संज्ञान क्यों नहीं ले रही जबकि जिला कलेक्टर ने  भी जांच करवा ली है उसमें भी प्रिंसिपल निर्दोष पाए गए हैं पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित में मौखिक पूरे मामले के बारे में प्रिंसिपल विस्तार से बता चुके हैं तथा बगड़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा चुके हैं लेकिन पुलिस की कछुआ चाल की जांच का फायदा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उठा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस मामले की जांच करने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर से प्रशिक्षण के संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि के निर्देशन में 30 मई को डायट परिसर में बयान लिए लेकिन जांच दल पक्षपात पर उतारू हो गया है यानी बिल्ली करेगी दूध की रखवाली कहावत चरितार्थ हो रही है उल्टा दलित प्रिंसिपल को ही प्रताड़ित कर रहे हैं जांच  दल के प्रताड़ना के कारण दलित प्रिंसिपल को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा प्रिंसिपल ने बताया कि जांच  दल की मांग पर स्कूल से सर्विस बुक लेने गए भीषण गर्मी के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई चिकित्सकों ने उनको अस्पताल में भर्ती कर लिया 30 मई को दोपहर 1:00 बजे तक लोकसभा चुनाव की मतगणना के प्रशिक्षण में शामिल हुए इसके बाद डायट परिसर में जांच दल के सामने पेश हुए जो करीब देर रात 12:00 बजे तक रोक के रखा फिर सुबह 10:00 बजे जांच  दल के समक्ष पेश हुए इस दौरान स्कूल में सर्विस बुक लेकर आए संस्था की जिम्मेदारी चुनाव की मतगणना की प्रशिक्षण की ड्यूटी जांच दल के प्रताड़ना का चाबुक ऐसा चला कि फुटबॉल बनकर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा क्या प्रदेश की भाजपा सरकार को जिला कलेक्टर की जांच पर भरोसा नहीं है एक दलित प्रिंसिपल को इतना परताड़ना झेलनी पड़ रही है जो राष्ट्रपति से अपनी इच्छा मृत्यु मांग रहा है प्रदेश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाजपा कि मोदी व भजन लाल सरकार से मांग कर रहे हैं कि जो अधिकारी कर्मचारी दोषी हैं उनको नौकरी से बर्खास्त किया जाए और जो प्रिंसिपल ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाए वरना मजबूर होकर सभी दलितों को आंदोलन आत्मक कदम उठाना पड़ेगा इसलिए सरकार शीघ्र संज्ञान ले l

झुंझुनू* नन्ही जुबान बोली नशे से करें परहेज *बीड़ी पीकर खांस रहा है मौत के आगे नाच रहा है

 


नशा मुक्त समाज का स्काउट गाइड्स ने दिया संदेश 

झुंझुनू, 31 मई ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि, कला कौशल शिविर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया।

 सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर तंबाकू उन्मूलन से संबंधित निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा ने तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले  दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू एवं नशे से परिवार टूटते हैं तथा आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी को भयंकर नुकसान होता है तथा अंत में समय से पूर्व मृत्यु हो जाती है।

 इस अवसर पर मीणा ने उपस्थित स्काउट गाइड्स एवं अभिरुचि शिविर के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई ।

 इस दौरान रैली का आयोजन किया भी गया जो स्काउट कार्यालय से रवाना होकर करूंडिया रोड, गांधी पार्क, मोदी रोड, कुमावत बस्ती, बापू बस्ती, मोरारका कॉलेज होते हुए वापस स्काउट कार्यालय पहुंची जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटकों के माध्यम से नशे से दूर रहने हेतु नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने संदेश दिया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने स्काउट गाइड्स एवं छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिनके पिताजी पिए दारू बच्चे उसके लगावे झाड़ू नशा, नाश की जड़ है भाई फल इसका अति दुखदाई, बीड़ी पीकर  खांस रहा है  मौत के आगे नाच रहा है जैसे नारों से आमजन को जागरूक किया।

 इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी विजयेता कुमारी ने विभिन्न प्रकार के नाटक एवं सांस्कृतिक  कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को  प्रोत्साहित किया कि उन्हें जीवन में नशा नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर रामचंद्र मीणा, जसवंत सिंह मीणा, समुद्र लाल सैनी, विजयेता कुमारी, पिंकी धायल,  सुनीता बेनीवाल,  सुनील कुमार, मोहम्मद जाबिर ,दिनेश कुमार सहित अभिरुचि शिविर के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।



1000 लीटर अवैध डीजल व 170 लीटर पेट्रोल सहित मुलजिम गिरफ्तार, पिकअप जप्त

झुंझुनूं 31मई 24 राजर्षि राज आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार,  पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आर.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन व  विकास धिंधवाल वृताधिकारी, आर.पी.एस. वृत चिडावा एवं  भजनाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना सुलताना के निकट सुपरविजन में 1000 लीटर अवैध डीजल व 170 लीटर पेट्रोल सहित मुलजिम सुरेश को किया गिरफ्तार किया गया तथा पिकअप वाहन को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 30.05.2024 को  भजनाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस

थाना सुलताना ने  नाकाबंदी सुलताना में एक बोलेरो पिकअप नम्बर आरजे 18 जीसी 1468 को रोक कर चैक किया तो उक्त बोलेरो पिकअप में 5 प्लास्टिक ड्रम में कुल 1000 लीटर अवैध डीजल व चार प्लास्टिक केन में 170 लीटर पेट्रोल भरा हुआ मिला। मुलजिम सुरेश कुमार पुत्र  ताराचन्द जाट उम्र 45 साल निवासी अमरपुरा तन किठाना पुलिस थाना सुलताना जिला झुंझुनूं के पास कोई लाईसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं मिला। विकाश धिंधवाल

आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत चिडावा द्वारा बोलेरो पीकअप में रखे हुये ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल, डीजल को जप्त कर मुलजिम सुरेश कुमार के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया व पिकअप वाहन को जप्त किया गया।

विशेष भुमिका -  योगेश कुमार कानि० न 455 गिरफतार मुलजीम - सुरेश कुमार पुत्र  ताराचन्द जाट उम्र 45 साल निवासी अमरपुरा तन किठाना पुलिस

गठित टीम-

थाना सुलताना जिला झुंझुनूं

1.  विकास धींधवाल आरपीएस वृताधीकारी वृत चिडावा

2.  भजनाराम उनि० थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना।

3.  राजकुमार एचसी 2401 पुलिस थाना सुलताना।

4.  योगेश कानि0 455 पुलिस थाना सुलताना।

5.  मनोज कानि0 1362 पुलिस थाना सुलताना।

6.  श्रवण कुमार कानि न 174 वृत कार्यालय चिडावा

7.  सतीष कुमार कानि न 1035 चालक वृत कार्यालय चिडावा



*जिलेभर में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम*

*चिकित्सा संस्थानों पर तंबाकू सेवन न करने के लिए गई शपथ, ऑनलाइन शपथ लेने पर जारी हुए प्रमाण पत्र*

*स्वास्थ्य भवन परिसर में कार्मिको को दिलाई शपथ*

झुंझुनूं 31 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज आदि पर रेली और शपथ का आयोजन कर तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने का संदेश दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य भवन परिसर में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने कार्मिकों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस से  21 जून तक जन जागृति के आयोजन होंगे, जिसमें तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता परक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। तंबाकू सेवन न करने की ऑनलाइन शपथ का आयोजन भी किया जा रहा है शपथ लेने वाले को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभागीय कार्मिकों ने ऑनलाइन शपथ लेकर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शपथ जिले का कोई भी नागरिक ले सकता है जिसके लिए मोबाइल में ऑनलाइन https://pledge.mygov.in/no-tobacco-2023/ लिंक पर क्लिक करके डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इस से पूर्व एएनएम ट्रैनिंग सेंटर की प्रशिक्षु स्टूडेंट्स ने रेली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। बीडीके अस्पताल में पीएमओ डॉ संदीप पचार ने स्टॉफ को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। चिड़ावा में राजस्थान नर्सिंग कॉलेज स्टूडेंट्स की ओर से रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुमन लता कटेवा ने स्टुडेंट्स और आमजन को तंबाकू उत्पादो का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।

सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित मीडिया ओरियंटेशन में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से केंसर सहित अनेक बीमारियों का होना पाया गया है इसके लिए आमजन को जागरूकता अभियान के माध्यम से तम्बाकू सेवन न करने का संदेश दिया जा रहा है साथ कोटपा एक्ट के प्रावधान अनुसार कार्यवाही भी की जा रही है विगत वर्ष में कोटपा एक्ट के उल्लंघन पर 2200 लोगों के चालान काटे गए थे। इस अवसर पर डीपीओ डॉ ऋतु शेखावत, डॉ विक्रम सिंह, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजुद रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने हीट वेव से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा

छाया-पानी के इंतजाम सहित अस्पतालों का भी किया निरीक्षण

झुंझुनूं, 31 मई। जिला प्रशासन जिले में हीट वेव से बचाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह चौकस है। शुक्रवार को भी जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार जिले भर में प्रशासनिक अधिकारियों ने फील्ड में जाकर छाया-पानी के इंतजाम जांचे एवं अस्पतालोँ का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।

जिसकी पालना में बुहाना उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने पचेरी पीएचसी का निरीक्षण कर हीटवेव की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने दवाओं की उपलब्धताओं और छाया-पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

वहीं नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह ने खिरोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बसावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गुढ़ा गौड़जी तहसीलदार रजनी यादव ने रघुनाथपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रअटल सेवा केंद्रका निरीक्षण किया और यहां दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। यादव ने पानी की टंकियों का भी निरीक्षण किया।

4 दिन से चिकित्सक अनुपस्थित स्टाफ क्वाटर्स भी जर्जर

एसडीएम ने सीएमचओ को लिखा पत्र:

वहीं चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने नहरड़ पीएचसी का निरीक्षण कियायहां चिकित्सा अधिकारी के 4 दिन से अवकाश पर होना मालूम चला। जिसके बाद एसडीएम बृजेश कुमार ने बीसीएमओ से जानकारी लीतो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। जिसके बाद एसडीएम ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी को हीट वेव में अवकाश नहीं लेने के आदेश के बाद भी अवकाश पर रहने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। यहां 2018 में बने स्टाफ क्वाटर्स भी जर्जर होने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की एवं इस संबंध में भी सीएमएचओ को पत्र लिखा है। चिड़ावा एसडीएम ने मनरेगा के कार्य स्थलों पर छाया एवं पीने के पानी की व्यवस्थाओं की जांच कीजो संतोष जनक पाई गई।

मंडावा नायब तहसीलदार ने देखी ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाऎं

झुंझुनू, 31 मई। गर्मी के भीषण दौर में बिजली एवं पानी की आपूर्ति के संबंध में शुक्रवार को मंडावा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चुड़ी चतरपुरा एवं अजीतगढ़ में आम जन से बिजली पानी आपूर्ति के सबंध जानकारी ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने बताया कि ग्राम में 18-20 घंटे तक विद्युत सप्लाई आती है तथा पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय चुड़ीचतरपुरा का निरीक्षण किया और ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम स्तर पर नियमित रूप से मौका निरीक्षण कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर पेयजल एवं विद्युत की सुचारू आपूर्ति तथा ग्राम पंचायत स्तर से सार्वजनिक स्थलों पर छाया एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।



बीबासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त

झुंझुनू, 31 मई। झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत बीबासर में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रग्राम पंचायत कार्यालय एवं गावं के विभिन्न स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के संबंध मे निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्मी के मौसम से सबंधित समस्त व्यवस्थाएं पर्याप्त पाई गइर्ंवहीं यहां पर हीट वेव के मध्यनजर अलग से वार्ड भी बनाया गया था। केन्द्र पर दवाइयों की उपलब्धता भी पर्याप्त पाई गई। यहां ए.सी., 4 कूलर तथा एक वाटर कूलर भी चालू अवस्था में पाए गए। संस्था प्रभारी से संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी बीबासर के साथ पेयजल सप्लाई की जानकारी ली और पेयजल टंकी का भी निरीक्षण किया। जिस पर एसडीएम ने साफ सफाई संतोषप्रद मानीलेकिन पानी लीकेज को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान गांव में बिजली आपूर्ति एवं मनरेगा मजदूरों के लिए छाया पानी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि अब 30 जून

झुंझुनू, 31 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का वर्ष 2024 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाए जाने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थीजिसे बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दिया गया है। जिले के कुल पेंशनर 2,73,995 में से 2,55,729 का (93.33फीसदी) वार्षिक सत्यापन पूर्ण करवाया जा चुका है तथा 18,266 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना शेष हैजिनमें से ग्रामीण क्षेत्र के 13,567 एवं शहरी क्षेत्र के 4,699 पेंशनर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने जिले के पेंशनर्स से कहा है कि वे अपना वार्षिक सत्यापन 30 जून 2024 तक निम्नानुसार उपलब्ध चार विकल्पों द्वारा आवश्यक रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा वार्षिक सत्यापन के अभाव में पेंशन का भुगतान आगामी माह से रोक दिया जाएगा।

सिरियासर कलां की राजकीय विद्यालय का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

झुंझुनू, 31 मई। सिरियासर कलां के राउमावि में दसवीं बोर्ड परीक्षा में काजल पुत्री धर्मेन्द्र सिंह ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथमसमायरा बानो पुत्री जावेद खान ने 88.17 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा एवं सानिया खान पुत्री लियाकत अली खान ने 80.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्राधानाचार्य सुरेन्द्र मील ने बताया कि 23 विद्यार्थियों में से 13 प्रथम, 09 द्वितीय  एवं तृतीय श्रेणी से उतीर्ण रहे। वहीं कक्षा 12वीं में 26 विद्यार्थियों में से 23 प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए।

उपचार में कतराने व रोगी को डिस्चार्ज करने पर पीबीएम के दो चिकित्सकों व नर्सिंग ऑफिसर को नोटिस

 


महिला की किडनी का गलत ऑपरेशन का मामला,अब एसएमएस अस्पताल में होगा महिला का उच्च स्तरीय उपचार,जिले के प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने की पीडिता से मुलाकात उपचार में कतराने व रोगी को डिस्चार्ज करने पर पीबीएम के दो चिकित्सकों व नर्सिंग ऑफिसर को नोटिस

 झुंझुनू, 30 मई। जिला मुख्यालय के धनकड़ हॉस्पिटल में किडनी का गलत ऑपरेशन होने से पीड़ित महिला रोगी ईद बानो का उच्च स्तरीय उपचार अब जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर महिला रोगी को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर भेजा गया है। गुरूवार को जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा एवं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बीडीके अस्पताल में जाकर पीडिता से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस पर दोनों ही अधिकारियों की ओर से पीडिता को बेहतरीन उपचार मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

महिला के उपचार की स्थिति को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित किया गया था। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार रोगी को नेफ्रोलॉजिस्टयूरोलॉजिस्ट एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट की निगरानी में उच्च स्तरीय उपचार की आवश्यकता है। इसे देखते हुए झुंझुनूं से रोगी को लाइफ सपोर्ट एम्बूलेंस से सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया। बेहतर उपचार एवं समन्वय की दृष्टि से झुंझुनूं से चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश जाखड़नर्सिंग अधिकारी शहनवाज कुरैशीमण्डावा तहसीलदार एवं गिरदावर को रोगी के साथ गए।

इससे पहले उपचार में कतराने एवं रोगी को असंवेदनशील तरीके से डिस्चार्ज कर देने पर राज्य सरकार ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के दो चिकित्सकों मेडिसिन यूनिट के हैड डॉ. बाल किशन गुप्तानेफ्रोलॉजी विभाग के आचार्य डॉ. जितेन्द्र फलोदिया एवं नर्सिंग प्रभारी रमजान तंवर के खिलाफ एक्शन लिया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर तीनों को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रधानाचार्य ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

अवैध एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस जब्त कर आरोपी भालाराम गिरफ्तार अवैध शराब बेचने वाले विजेन्द्र व शीशपाल को गिरफ्तार कर दो प्रकरण दर्ज


झुंझुनूं 23 मई 24  राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशानुसार  पुष्पेन्द्र सिंह राठौड RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के मार्गदर्शन व  हरिसिंह धायल RPS वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुंझुनूं के सुपरविजन में  हेमराज उ.नि. थानाधिकारी थाना बगड के नेतृत्व विभिन्न टीमो का गठन कर भिन्न भिन्न स्थानो से अवैध फायर आर्म्स एक देशी कटटा व दो जिंदा कारतुस जब्त कर आरोपी भालाराम व अवैध शराब बेचने वाले विजेन्द्र व शीशपाल को गिरफतार किया गया हैं।

01- घटना का विवरण दिनांक 22मई 24 को  हेमराज उप निरीक्षक  जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर बगड चौराहा पर रोड के पास मुल्जिम भालाराम पुत्र थानाराम जाति मेघवाल उम्र 26 साल निवासी नावा थाना हमीरवास जिला चुरु को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से एक अवैध देशी कटटा व दो जिंदा कारतुस बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

02- घटना का विवरण दिनांक 22 मई 24 को  शीशराम एचसी 2589  जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर वृन्दावन मंदिर जाने वाले तिराहा के पास मुल्जिम विजेन्द्र पुत्र रामेश्वर जाति जाट उम्र 46 साल निवासी भडौन्दा खुर्द पुलिस थाना बगड को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध देशी शराब के 46 पव्वे बरामद किये गये।

03- घटना का विवरण दिनांक 22 मई 24 को  सज्जन सिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सडक आम शनिमंदिर के पास भडौन्दा कला के पास मुल्जिम शीशपाल पुत्र जीसुखराम जाति जाट उम्र 55 साल निवासी भडौन्दा खुर्द को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध देशी शराब के 45 पव्वे बरामद किये गये।

गठित टीम-

1.  हेमराज उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड

2.  सज्जन सिंह सउनि पुलिस थाना बगड

3.  शीशराम एचसी 2589 पुलिस थाना बगड

4.  रामस्वरुप कानि 169 पुलिस थाना बगड

5.  सुरेन्द्रपाल कानि 195 पुलिस थाना बगड

6.  महेन्द्र कानि 1131 पुलिस थाना बगड

7.  संदिप कुमार कानि 1203 पुलिस थाना बगड

8.  गौतम कानि 967 पुलिस थाना बगड

9.  विजय कानि 279 पुलिस थाना बगड

10.  अजय कानि 1349 पुलिस थाना बगड



आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 5 आरोपी गिरफ्तार, कुल 14 मोबाइल फोन, 7 चार्जर, 1 लेपटॉप मय चार्जर, लाखो रूपये के हिसाब किताब की दो बुकें जप्त

झुंझुनूं 23 मई 24  राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन व  मनोज कुमार गुप्ता RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना मुकुन्दगढ द्वारा श्री महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया। दिनांक 23.05.24 को थानाधिकारी  महेन्द्र सिह उनि० को जरिये टेलिफोन डीएसटी टीम इंचार्ज श्री विक्रम एचसी 2545 ने सुचना दी कि आज राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेनजर बैंगलोर के क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर चल रहा है, उक्त मैच पर फौजी फ्रेंडस होटल के पास बने रेल्वे फाटक से मुकुन्दगढ मण्डी की तरफ बिना कलर किया हुआ मकान जगदीश सैनी के अंदर चार पांच व्यक्ति मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगा रहे है। उक्त मकान की तलाशी लिये जाने पर बडे स्तर पर ऑनलाईन जुआ का खुलासा हो सकता है इस पर  महेन्द्र सिह उनि० थानाधिकारी थाना मुकुन्दगढ मय  मुबारिक अली सउनि, रजत कानि 1444, श्री शिवप्रसाद कानि 1454,  शिशराम कानि 1326 सरकारी गाडी चालक  पुरूषोतम कानि 1055 के मकान जगदीश सैनी पर पहुंचे, जहां पर मकान जगदीश सैनी के अंदर नीचे फर्श पर पांच शख्स 1 धीरज 2 राकेश 3 मनोज 4 धर्मेन्द्र 5 पूर्व बैठे हुये मिले। जिनके सामने फर्श पर रखे गददो पर कई मोबाइल व एक लेपटॉप व कई चार्जर, दो बुके रखी थी। उक्त शख्स ऑनलाईन आईडी पर क्रिकेट मैच का सटटा लगा रहे थे व बुको में सटटे का हिसाब किताब लिख रहे थे। उकत शख्सो ग्राहको की अलग अलग युनिक आईडी से क्रिकेट मैच का सटटा लगा रहे थे। उक्त शख्सो के इस कार्य से लोगो को सदोष हानि व उक्त शख्सो को सदोष लाभ होना पाया गया। जिस पर मौके पर रखे 14 मोबाइल फोन, 07 चार्जर, 01 लेपटॉप मय चार्जर व लाखो रूप्ये के हिसाब की दो बुक को जप्त किया जाकर पांच सटोरियो को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया । गिरफतार सटोरियो से गहनता से पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार मुल्जिम-

1 धीरज पुत्र ! प्रकाश जाति माली उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 23 लक्ष्मणगढ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ। 

2. राकेष पुत्र  जगदीश प्रसाद जाति माली उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 07 पबाना मण्डी मुकुन्दगढ पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

3. मनोज पुत्र  हरिप्रसाद जाति माली उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 07 बिसाउ पुलिस थाना बिसाउ ।

4. धर्मेन्द पुत्र  बाबुलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा ।

5. पूर्व पुत्र  सत्यनारायण जाति माली उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 23 लक्ष्मणगढ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ।

कार्यवाही टीम:-

01.  महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ।

02.  मुबारिक अली सउनि० पुलिस थाना मुकुन्दगढ।

03.  शिवप्रसाद कानि 1454 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।

04.  रजत कुमार कानि 1444 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।

05.  पुरूषोतम कानि 1055 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

06.  शिशराम कानि 1326 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।



बलौदा मर्डर प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक मिले मृतक परिवारजन से, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई

झुंझुनूं 23 मई 24  ग्राम बलौदा थाना सूरजगढ़ मे 22 मई को रामेश्वर वाल्मिकी के हुए मर्डर के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक  राजर्षि राज आईपीएस द्वारा ग्राम बलौदा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिवारजन से मुलाकात की गई। परिवारजन को ढांढस बंधाते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण मे की जा रही त्वरित कार्यवाही से अवगत करवाया गया व कहा कि पुलिस द्वारा प्रकरण को केस ऑफिसर में स्कीम में लिया जाकर आरोपीयों को सख्त सजा दिलाने के पूरे प्रयास किये जाएंगें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चिड़ावा पर चिड़ावा सर्किल के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में बलौदा मर्डर प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी, वृताधिकारी चिड़ावा को प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान कर चालान जल्द से जल्द पेश न्यायालय करने के निर्देश दिये गये। सभी अधिकारीगणों को अपराध पर अंकुश लगाने, पेंडिंग प्रकरणों मे जल्द अनुसंधान पूर्ण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने आदि निर्देश प्रदान किये गये। मीटिंग मे वृताधिकारी चिड़ावा व वृत चिड़ावा के थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डावा थाना क्षेत्र मे हुई लूट का पर्दाफाश 3 मुल्जिम गिरफ्तार, लूटी गई राशि 2,70,000 रूपये बरामद, थार गाड़ी व स्कूटी की गई जप्त


झुंझुनूं 17 मई 24  राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार, पुष्पेन्द्र सिह राठौड RPS अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन एवं  हरिसिंह धायल आरपीएस वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में  रामपाल मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 06.05.2024 को ईलाका थाना मण्डावा के तेतरा बस स्टेण्ड पर बिना नम्बरी काली रंग की थार गाडी में सवार होकर मोटरसाईकिल चालक के साथ चार लाख रूपयों की लूट करने वालों को ट्रेस आउट कर तीन मुलजिमानों को गिरफ्तार, 2,70,000 रुपये लूटी गई राशि व घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी काली थार एवं स्कूटी को जप्त करने में सफलता हासिल की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 06.05.2024 को परिवादी समीर कायमखानी निवासी कोलाली ने

उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं सुबह झुंझुनूं जा रहा था तो मुझे संजु ने कहा कि

झुंझुनूं से आते वक्त सुरेन्द्र कुमार के पास से 4,00,000 लेकर आना जिस पर मेने सुरेन्द्र कुमार

से 4,00,000रु लेकर के झुंझुनूं से अपनी मोटरसाईकल पर मण्डावा आ रहा था तो मुझे रस्ते में शक

हुआ कि एक काले रंग की थार गाड़ी मेरा पिछा कर रही है जिस पर मैं अपनी मोटरसाईकल और तेजी

से मण्डावा की तरफ आने लगा तो तेतरा बस स्टेण्ड के पास थार गाड़ी ने मेरी मोटर साईकल के

बराबर में आकर के टक्कर मारी जिससे में सड़क के निचे गिर गया। गाडी में से तीन व्यक्ति निचे

उतरे और मेरे पास जो बैग था जिसमें 4,00,000 रु थे थो छिन कर लुटकर भाग गये। मैने देखा की

गाड़ी पर नम्बर प्लेट नही थी। गाड़ी का रंग काला था। उन तिनो लड़को को मेरे सामने आने पर

पहचान सकता हूं। इत्यादि पर अभियोग कायम कर अनुसंधान श्री रामपाल मीणा उनि/थानाधिकारी

पुलिस थाना मण्डावा के द्वारा प्रारम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाही : घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी श्री रामपाल मीणा उनि के नेतृत्व

में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान

प्रारम्भ किया जाकर कस्बा मण्डावा, झुंझुनूं, मुकुन्दगढ व ईलाका थाना के विभिन्न स्थानों पर तलाश

की जाकर मुखबीर खास मामुर किये गये तथा आसूचना का संकलन किया। अज्ञात बिना नम्बरी काली

रंग की थार व मुल्जिमान का लगातार पीछा किया जाकर मुकुन्दगढ़ से राहुल सैनी, संदीप कुमार व

आसिफ को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं लूटी गई राशि व घटना में प्रयुक्त

वाहन बिना नम्बरी काली थार एवं स्कूटी को जप्त करने में सफलता हासील की है।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण :-

1. राहुल सैनी पुत्र कालुराम उम्र 19 साल, जाति माली, निवासी नरसिंगदास बालाजी मंदिर के पास वार्ड नम्बर 7 मुकुन्दगढ., पुलिस थाना मुकुन्दगढ़, जिला झुंझुनूं ।

2. संदीप कुमार उर्फ संदीप पुत्र रामरतन उम्र 25 साल, जाति जाट, निवासी कसेरु, पुलिस थाना मुकुन्दगढ., जिला झुंझुनूं ।

3. आसीफ पुत्र आरीफ उम्र 19 साल, जाति काजी, निवासी मखवास थाना मण्डावा, थाना मण्डावा, हाल आबाद चौपदार मस्जिद के पास वार्ड न. 6 मुकुन्दगढ़., थाना मुकुन्दगढ, जिला झुंझुनूं।



गिरफ्तारशुदा अन्य आरोपीगण राहुल सैनी व आसीफ का आपराधिक रिकॉर्ड शुन्य

गठित टीम -

1-  रामपाल मीणा उनि/थानाधिकारी थाना मण्डावा।

2-  मुलायम सिंह सउनि थाना मण्डावा।

3-  सुभाषचंद सउनि थाना मण्डावा।

4-  विनोद खिची एचसी 63 थाना मण्डावा।

5-  दिनेश कुमार एचसी साईबर सैल ।

6-  जितेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल ।

7-  विक्रम सिंह कानि. 1038 थाना मण्डावा।

8-  मुकेश कुमार कानि. 945 थाना मण्डावा।

9-  खुमाराम कानि. 1014 थाना मण्डावा।

10- संदीप कुमार कानि. 1466 थाना मण्डावा।

11-  उमेश बोयल कानि. 1420 थाना मण्डावा।

12- सुरेन्द्र कुमार कानि. 1205 थाना मण्डावा।

13- अमर सिंह कानि. 1461 थाना मण्डावा।

12- नरेन्द्र पुनियां कानि. 491 थाना मण्डावा।



जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई आसूचना अधिकारियों की मीटिंग

झुंझुनूं  17 मई 24  राजर्षि राज आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं द्वारा आसुचना अधिकारियों की मीटिंग शुक्रवार को  ली गई। मीटिंग के दौरान  अधिकारियों को थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, थाना क्षेत्र में होने वाले नार्कोटिक्स अपराधों एवं अपराधियों तथा वांछित/सक्रिय अपराधियों की पूर्ण जानकारी रखने एवं उन पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी करने, आसूचना संकलन हेतु नेटवर्क तैयार कर अपराधों को रोकने के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के महत्व पर जोर दिया। मीटिंग में श्रीमती मनीषा पुनि. जोन यूनिट झुन्झुनू भी मौजूद रही।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "खुफिया जानकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सभी आसूचना अधिकारी सतर्क रहें और अपने क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें। हमें अपराधियों को पकड़ने और हमारे जिले को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करना होगा।"

विशेष भूमिका श्री जितेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल।



आशा का झरना मूक़-बधीर स्कूल के बच्चों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस थाना सदर का भ्रमण, पुलिस के कामकाज को समझा

झुंझुनूं 17 मई 24 आशा का झरना मूक-बधीर स्कूल, खेमी सती मन्दिर, झुंझुनूं के 50 छात्रों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस थाना सदर जिला झुंझुनूं का भ्रमण किया।

पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बच्चों को पुलिस थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भ्रमण करवाया और उन्हें चाइल्ड फ्रेंडली स्कीम, डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन (1090) के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने थाने का स्वागत कक्ष, शस्त्रागार, लॉकअप, कंप्यूटर कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष देखा और हथियारों, वायरलेस प्रणाली, प्राथमिकी लिखने आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों के सवालों का जवाब दिया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया और पुलिस स्टेशन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। इसके अलावा, उन्हें यातायात नियमों, महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े कई अन्य अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया। छात्राओं को बताया गया कि अगर उनका किसी से उत्पीडन होता है तो वे बिना किसी डर के स्कूल के सुझाव बॉक्स में लिखें।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने पुलिस अधीक्षक  राजर्षि राज आईपीएस को पुलिस संबंधित पोस्टर भेंट किये तथा पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को चॉकलेट वितरित की।



न्यायाधिपति राम चन्द्र सिंह झाला, माननीय अध्यक्ष, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग, पधारे गुजरवास (सिंघाना)

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुजरवास ब्लॉक सिंघाना में कमरे का उद्घाटन व साथ ही पुलिस थाना सिंघाना व खेतड़ी नगर का किया औचक निरीक्षण-

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुजरवास ब्लॉक सिंघाना में कैप्टन श्री गिरधारी लाल मुक्कड व उनके पुत्र श्री बाबूलाल व श्री गिरवर सिंह द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती प्रभाति देवी - श्री सुखाराम व स्वर्गीय पुत्र श्री नीरज की स्मृति में 8 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित कमरे का लोकार्पण न्यायाधिपति राम चन्द्र सिंह झाला, अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग जयपुर द्वारा किया गया साथ ही राउमावि गुजरवास द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी डॉक्टर संध्या यादव, मानवाधिकार आयोग जयपुर, श्रीमान हेमंत कुमार एसडीएम बुहाना, श्रीमान कर्नल रामावतार सिंह, श्रीमान आर.एन. भाकर, डीएसपी बुहाना, श्रीमती नीलिमा यादव सीबीईओ सिंघाना, श्रीमान दारा सिंह बी.डी.ओ.सिंघाना, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर तथा श्रीमान अध्यक्ष महोदय के प्रोटोकॉल में पधारे अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन गिरधारी लाल मुक्कड़ द्वारा की गई व उनके पुत्र श्री बाबूलाल गुर्जर, श्री गिरवर सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री अजीत राव द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया, विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा गुजरवास व सिंघाना के निवासी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। न्यायाधिपति महोदय ने बाल विवाह पर संपूर्ण रोकथाम के लिए समाज को जागरूक करने के लिए व मानव अधिकारों की जागरूकता से सभी को अवगत करवाते हुए पालना करने को कहा तथा साला परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, उपस्थित समस्त जन समुदाय ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली।

इसी दौरान न्यायाधिपति राम चन्द्र सिंह झाला, माननीय अध्यक्ष, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग द्वारा पुलिस थाना सिंघाना व पुलिस थाना खेतड़ी नगर का औचक निरीक्षण किया, माननीय अध्यक्ष महोदय के निरीक्षण के समय वृत्ताधिकारी खेतड़ी श्री जुल्फीकार जी, वृत्ताधिकारी बुहाना श्री एन.आर भाकर जी, थानाधिकारी खेतड़ी नगर विजय चन्देल व थानाधिकारी सिंघाना श्री कैलाश जी के साथ समस्त पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहें।

जिले में सुचारू रहे बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं ः सत्यानी



जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को  दिए निर्देश

चूरू, 13 मई। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों से कहा है कि भीषण गर्मी के मौसम में आपसी तालमेल के साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित करें कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिले में आवश्यक सेवाएंं चुस्त-दुरुस्त रहें, सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी सतर्क, सजग एवं सक्रिय रहकर काम करें और यह देखें कि सेवाएं किसी भी प्रकार बाधित नहीं हों।

उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि लू एवं तापघात को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में दवाओं आदि की समुचित उपलब्धता रखें और यह सुनिश्चित करेंं कि स्वास्थ्य केंद्र में जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें। जहां जितने संसाधन हैं, उनका सदुपयोग होना चाहिए और आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए।

जिला कलक्टर ने पीएचईडी एसई आर के राठी से कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में पेयजल सप्लाई को सुचारू रखें और पेयजल आपूर्ति संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने डिस्कॉम एसई वीआई परिहार से बिजली आपूर्ति व्यवस्था तथा आंधी से खंभे आदि उखड़ने के संबंध में फीडबैक लिया और कहा कि इस तरह की संभावित घटनाओं को देखते हुए अपनी टीम को तैयार रखें और अधिकारियों को सतर्क रखें। किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर समस्या का त्वरित समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए अधिकारी प्रोएक्टिव होकर काम करें और किसी प्रकार की समस्या की बात सामने आने पर शीघ्र समाधान के प्रयास करें।

इस मौके पर उन्होंने जिले में आगामी मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण के निर्देश दिए और कहा कि शिक्षा विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा जिले में पौधरोपण किया जाना हैं। इसी प्रकार अन्य विभाग और अधिकारी भी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे अवैध अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मसलों को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

बैठक में एसीईओ दुर्गा ढाका, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई आरके राठी, एडीपीआर कुमार अजय, सीडीईओ जगबीर यादव, एडीपी दिलावर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (एससी-एसटी सेल) मनफूल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेंद्र सिंह, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रामकृष्ण शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

महिला सशक्तीकरण के लिए धरातल पर हों सार्थक प्रयास ः सत्यानी

चूरू, 13 मई। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए वास्तविक धरातल पर सार्थक प्रयास होने चाहिए ताकि महिला सशक्तीकरण की अवधारणा को अमली जामा पहनाया जा सके।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति तथा सखी वन स्टॉप सेंटर तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की बैठकों में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रही थीं।

उन्होंने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि वे निर्धारित मानदंडों के अनुसार सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण सुनिश्चित करवाएं और यह देखें कि सेंटर्स द्वारा नियमों का उल्लंघन नहीं हो।

इस मौके पर उन्होंने आईएम शक्ति उड़ान योजना, स्कूलों में माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन पर नियमित सत्रों के आयोजन, विद्यालयों में क्रियाशील शौचालयों की उपलब्धता, ड्रॉप आउट बालिकाओं के चिन्हीकरण एवं नामांकन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में कहा कि सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में विशाखा गाइडलाइंस के अनुसार आंतरिक शिकायत समिति का गठन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर दिए गए निर्देशानुसार क्रियान्विति सुनिश्चित करें। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने कानून का पाठ के प्रचार-प्रसार एवं पॉश एक्ट पर कार्यशाला की रूपरेखा जाहिर की और विभिन्न बिंदुओं में प्रगति से अवगत करवाया।

बैठक में एसीईओ दुर्गा ढाका, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई आरके राठी, एडीपीआर कुमार अजय, सीडीईओ जगबीर यादव, एडीपी दिलावर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (एससी-एसटी सेल) मनफूल, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेंद्र सिंह, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रामकृष्ण शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

उत्कृष्ट रहा केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम, महिमा मीना रही टॉपर


चूरू, 13 मई। सोमवार को घोषित सीबीएसई परीक्षा परिणाम के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।


केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने बताया कि 12 वीं कक्षा में कुल 102 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 100 विद्यार्थी उत्तीण हुए और परीक्षा परिणाम 98 फीसदी रहा। विद्यालय के 15 विद्यार्थियों प्राची, प्रतिभा, आरती, गरिमा, रितिका, सिमरन, आस्था, गौतम, वैभवी, हर्ष शर्मा, मयंक, लक्ष्य, तनिष्का, रिया बजाज, रिया लाटा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कक्षा 10 में 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। महिमा मीना, आस्था और लावण्या ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का मान बढाया। प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बढाई दी है। उन्होंने बताया कि 15 मई को केंद्रीय विद्यालय संगठन उपायुक्त द्वारा  सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय में  सम्मानित किया जायेगा।

केंद्रीय विद्यालय की महिमा मीना 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहीं। जिला परिषद में सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र मीना की पुत्री महिमा ने बताया कि उसका सपना एम्स अस्पताल में डॉक्टर बनने का है। इसी प्रकार व्याख्याता सोमेश शर्मा के पुत्र हर्ष शर्मा ने 12 वीं कॉमर्स में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल का विद्यालय का नाम रोशन किया है।



न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में टॉपर्स का सम्मान।

झुन्झुनूं: स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में होनहार एवं सर्वोच्य अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में मान्या सिंह ने 93 प्रतिशत, चैतन्य ने 91.40, यश कुमार ने 91 प्रतिशत, आयुश सूरा ने 90.60 प्रतिशत, देवांश ने 90 प्रतिशत, रिया चौधरी ने 90 अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रागंण में होनहारों का तिलकार्चन, माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्राचार्या निधि सिहाग ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अभिभावक इस्मलता देवी, विद्या देवी, निधि देवी, संजय भार्गव, अनिल खीचड़, पूनम देवी, खुशी कुमारी एवं स्टाफ सदस्य राकेश झाझडि़या, रीना चौधरी, गौरव जांगिड़, मुकेश जांगिड़, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे। 



शिक्षा विभाग में नवाचारों को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

 समन्वित प्रयासों से करें कार्य - राजेंद्र कुमार

 झुंझुनू,13 मई ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसरराजेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में अलसीसर ब्लॉक के संस्था प्रधानों की बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया जिसमें प्रवेश उत्सव अभियान, नामांकन अभिवृद्धि, निशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तक वितरण, एमडीएम,  मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना पर चर्चा, परीक्षा परिणाम, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, ऑनलाइन उपस्थिति, यू डाइस, महात्मा गांधी विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया, ज्ञान संपर्क पोर्टल, शाला सम्मेलन, सेनेटरी नैपकिन, जिला डाटा एंट्री फीडिंग पर गहनता से विचार विमर्श 

 किया गया।

 इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार खींचड़ ने उपस्थित समस्त पीईईओ /संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में मिलजुल कर समन्वित प्रयास करते हुए अपने ब्लॉक को हर एक गतिविधि एवं कार्यक्रम में अग्रणी रखना है।

 इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था प्रधानों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने विभाग के विभिन्न आयामों  एवं योजनाओं से अवगत करवाया।

 इस अवसर पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने सभी संस्था प्रधानों को नेशनल ग्रीन कर योजना, ग्रीष्मकाल में आयोजित विभिन्न शिविरों, कमिश्नर्स कोर्स, कोटामनी, ग्रुप पंजीकरण, स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी संचालन, संस्था प्रधान के दायित्व एवं कर्तव्य से अवगत करवाते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश में झुंझुनू जिले की स्काउट गाइड एक विशेष स्थान रखती है। इस हेतु हमें समन्वित प्रयास करते हुए अपने विद्यालय के बालक बालिकाओं को सुसंस्कारित करने हेतु स्काउट गाइड संगठन से जोड़कर उनकी योग्यता अभिवृद्धि करें और स्काउट गाइड्स को राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने में अपना विशेष योगदान दें । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसीबीईओ सुनीता यादव,प्रधानाचार्य नवीन गढ़वाल,प्रधानाचार्य अरविंद चाहर, उप प्रधानाचार्य राकेश झाझडिया ने विभिन्न विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की,तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र कपूरिया, बलबीर ढाका, श्रीमति दुर्गा, राजेश मील,राधेश्याम जीनागल सहित ब्लॉक के सभी पीईईओ उपस्थित रहे।



पूर्व सैनिकों के हितार्थ सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा 

झुंझुनूं 13 मई 24 संघ के उपाध्यक्ष कैलाश सूरा ने बताया कि झुंझुनू एक्स-सर्विसेज लीग की त्रैमासिक बैठक झुझार सिंह पार्क झुंझुनू में जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,जिसमें जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य व अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिला जनरल सेक्रेटरी कैप्टन अमरचंद खेदड़ ने आय व्यय का ब्यौरा सभी के सामने रखा तथा इसी वर्ष लीग की गोल्डन जुबली के लिए सभी को बताया कि गोल्डन जुबली में जयपुर में बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा।  पूर्व सैनिकों के हितार्थ  सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। लीग के कार्यकाल के बारे में भी बताया कि साल के अंत में फिर  चुनाव होंगे जिनकी तैयारी भी अभी  से शुरू कर देनी है झुंझुनू जिले में जितनी भी गलेन्टियर अवार्डधारक, शहीद वीरांगना और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों सभी को गोल्डन जुबली के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। पूर्व सैनिकों हेतु जमीन  अलॉटमेंट को लेकर भी चर्चा हुई अध्यक्ष  ने बताया कि जल्दी ही हमें जमीन मिल जाएगी। आज के बैठक के दौरान उपाध्यक्ष रामावतार मीना, उपाध्यक्ष ओंकारमल, उपाध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास कोषाध्यक्ष रामनिवास नेतङ थाकन, हवलदार सूरजभान इंडाली , कप्तान विद्याधर ढाका, हवलदार सुरेश कुमार, कैप्टन खेमचंद, सूबेदार सुभाष मील, नायक नाहर सिंह, सूबेदार रक्षपाल सिंह, सूबेदार उद्बीराम, सूबेदार मेजर बिरबलराम जाखड़, सूबेदार ननदेव सिंह, सूबेदार जगदीश प्रसाद, वीरांगना संतरा ,कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़, ग्लोबल कंगन हेल्थ केयर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मनरूप सिंह शिसिया, सूबेदार मेजर अकरम खान, सूबेदार इश्तियाक खान, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फौगाट, गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह झाझरिया, सचिव सूबेदार दिनेश कुल्हारी आदि मौजूद रहे सभी ने अपने-अपने विचार रखें।