कैलाश केसरी हॉस्पिटल ( डॉ. कमलचंद सैनी MBBS, MD (Medicine) कंसलटेंट फिजिशियन )( नये अस्पताल का नया भवन )अत्याधुनिक सुविधाओं के साथजिले के सबसे बड़े आईसीयू के साथ व इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे लगातारओपीडी समय प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ( नेतराम मघराज कॉलेज के सामने, झुंझुनूं CALL: 9462058888 / 9462078888 )

Manoj medical & optical )हमारे यहां सभी प्रकार की आंखों की दवाईयां व नजर व धूप के चश्मे उचित दर पर मिलते हैं ।( आई केयर सेंटर )कंप्यूटर द्वारा निशुल्क जांच कर चश्मे बनाए जाते हैं। सभी बड़ी ब्रांड कंपनी के चश्मे के फ्रेम. ग्लास. लेंस व गोगल्स मिलते है।यहां आँखो के डॉक्टर की सुविधा उपलब्धसमय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनोज कुमार कायां 9694185927 बुद्धि प्रकाश कायां 9314419404श्रद्धा एन्क्लेव के सामने, रानी सती रोड, झुंझुनूं (राज.) 333001

  Jjn goodnews youtube चैनल को subscribe करे Bell (घंटी) 🔔का बटन दबाकर All पर कर दें जिससे सबसे पहले खबर पहुंचे आप तक*झुंझुनूं की किसी भी तरह की छोटी-बड़ी खबर Jjn goodnews डिजीटल में चलवाने या विज्ञापन के लिए  सम्पर्क करे- 8949053753

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर काम करें।


 मुख्य सचिव ने ली बैठक

सीकर 27 दिसम्बर। मुख्य सचिव सुधांशु पन्त ने शुक्रवार को जयपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त संभागीय आयुक्त , जिला कलेक्टर्स के साथ सडक दुर्घटनाओं के रोकथाम, बोरवेल में गिरने से घटित दुर्घटनाएं, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, विद्युत सप्लाई से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

  इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर काम करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए तथा प्रदेशभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए।

मुख्य सचिव पंत ने जनसाधारण को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें विभिन्न विभागों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा शिक्षा सहित विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने का प्रयास करें।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर सहित तमाम प्रबंध सुनिश्चित किया जाए जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके। उन्होंने कहा कि  बोरवेल से होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी जिला कलेक्टर्स आगामी दो सप्ताह में गांव के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी निर्धारित प्रपत्र में यह प्रमाण पत्र लेवें की उनके क्षेत्र में कोई बोरवेल खुला नहीं है।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मुख्य ​सचिव को बताया कि राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में कोई भी बोरवेल खुला नहीं रहे इसकी सुनिश्चितता की जाये। उन्होंने बताया कि जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से वाहन चालकों के लिए 600 आई कैंप लगाये गये हैं तथा​ 300 लाईसेंस रद्द करने के साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों पर पुलिस परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

जिला मुख्यालय के वीसी कक्ष में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, डीटीओ ताराचंद बंजारा, एसई पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता चुन्नी लाल भास्कर, विद्युत अरूण जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

*आरपीएससी ने जारी किया वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं का कार्यक्रम*


जयपुर, 27 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2025 के जनवरी से दिसंबर माह तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रमानुसार जनवरी से दिसंबर माह तक 31 भर्तियों के अन्तर्गत कुल 162 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयोग द्वारा 210 प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं का आयोजन 80 दिवसों में किया जाएगा।


आयोग की परीक्षाओं के संदर्भ में विगत समय से अभ्यर्थियों की अपेक्षा रही है कि संघ लोक सेवा आयोग की भांति राजस्थान लोक सेवा द्वारा भी भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर जारी किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी हेतु समुचित समय मिल सके। इसीके दृष्टिगत आयोग द्वारा परीक्षा की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक विज्ञापन के साथ अथवा कुछ समय के बाद ही जारी करते हुए नियत कार्यक्रमानुसार परीक्षाओं के आयोजन का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोग द्वारा वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं के कार्यक्रम में 10 भर्ती परीक्षाओं की पूर्व में प्रस्तावित दिनांक में संशोधन एवं 7 अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि को सम्मिलित किया गया है। उक्त सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।


आयोग द्वारा घोषित आगामी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा दिनांकः-


क्रंसं परीक्षा का नाम प्रस्तावित परीक्षा दिनांक


1 असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 19/01/2025


2 राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 2/02/2025

3 लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (स्कूल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा-2024 16/2/2025

4 आरओ ग्रेड-द्वितीय, ईओ ग्रेड-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2024 23/3/2025

5 एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 20/04/2025

6 पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा-2024 4 से 6 मई 2025

7 असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर, जियोलोजिस्ट (माइंस एंड जियोलोजी डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 7/5/2025

8 सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 12 से 16 मई 2025

9 असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा: वि.सं 18/2024-25 12 से 16 मई 2025

10 पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 17 /05/ 2025

11 असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा-2024 1 /06/ 2025

12 असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा: वि.सं 23/2024-25 23 जून सेे 6 जुलाई 2025

13 लेक्चरर एंड कोच- (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 23 जून सेे 6 जुलाई 2025

14 टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) प्रतियोगी परीक्षा-2024 7/07/2025

15 बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-2024 7/07/2025

16 जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-2024 8/07/2025

17 असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पीडब्ल्यूडी) प्रतियोगी परीक्षा-2024 8/07/2025

18 असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 9/07/2025

19 रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 10/07/2025

20 डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-2024 13/07/2025

21 असिस्टेंट फिशरीज डवलेपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 29/07/2025

22 ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा-2024 29/07/2025

23 वाइस प्रिंसीपल/सुपरीटेंडेंट आइटीआई प्रतियोगी परीक्षा-2024 30 जुलाई सेे 1 अगस्त 2025

24 एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 17/08/2025

25 सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 7 से 12 सितंबर 2025

26 प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 13/09/2025

27 सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 28/09/2025

28 सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 12/10/2025

29 एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा-2024 12 से 19 अक्टूबर 2025

30 सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) प्रतियोगी परीक्षा-2024 09/11/2025

31 असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर एवं 22 से 24 दिसंबर 2025







जिला कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक



लंबित मामलों को जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश, अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को कहा

सीकर, 27 दिसंबर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार बंटवारा एवं विभाजन करते समय रास्ते के प्रावधान का विशेष ध्यान रखें। 

जिला कलेक्टर शर्मा ने  जिले में खुले बोरवेल एवं ट्यूबवेल से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्रॉप कटिंग की सही रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ताकि कृषकों को  पूरा मुआवजा मिल सके।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों को एवरेज फाईल डिस्पोजल कम करने, मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त, मानवाधिकार के प्रकरणों की रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने लेण्ड कनवर्जन के प्रकरणों का 45 दिवस में निस्तारण करने, रास्तों के विवाद, 183 बी, सीमाज्ञान, इजराय, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहपुर उपखण्ड अधिकारी को मण्डावा बाईपास रोड़ की भूमि अवाप्ति मुआवजा वितरण,सभी उपखण्ड अधिकारियों को ब्लेक स्पोटस को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करने, उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक लेने, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करने, जल जीवन मिशन से संबंधित 21 स्थानों पर भूमि आवंटन के लिए कार्यवाही करने के साथ ही अपने—अपने क्षेत्र में कृषि आदान बीज, उर्वरक,खाद की उचित आपूर्ति की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कहा कि एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण और रास्तों के मामले जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें और भू-रूपांतरण और आवंटन के लंबित आवेदनों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे।

इस दौरान   समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सीकर, 27 दिसंबर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा  समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान  सड़क सुरक्षा, ब्लैक स्पोर्ट्स एवं पुलिस के दुर्घटनाओं से संबंधित आई-रेड सॉफ्टवेयर की समीक्षा की गई।

इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित कारणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहां की जिले की सीमाओं में आने वाले सभी अवैध कटो को बंद किया जाए तथा इनको तोड़ने वालों  पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स पर साइन ऐज एवं रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने लक्ष्मणगढ़ पुलिया एक्सीडेंट के कारणों की समीक्षा कर एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कमियों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा, पीडब्ल्यूडी के एक्स एक्सईन महिपाल देवेंद्र सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नेशनल हाईवे की अधिकारी उपस्थित है



घुटने की ऑर्थोस्कोपिक केडेवेरिक वर्कशॉप का आयोजन होगा,

यह केडेवेरिक वर्कशॉप किसी भी राजमेस कॉलेज में होने वाली प्रथम वर्कशॉप होगी

सीकर 27 दिसम्बर। श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज से संबंधित श्री कल्याण चिकित्सालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में ऑर्थोपीडिक डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष एवं शेखावाटी ऑर्थोपीडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर यूसुफ अली देवड़ा ने बताया कि 29 दिसंबर 2024 (रविवार) को एक दिवसीय घुटने की आर्थोस्कोपिक केडेवेरिक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि यह केडेवेरिक वर्कशॉप किसी भी राजमेस की कॉलेज में होने वाली प्रथम वर्कशॉप होगी। वर्कशॉप श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपैडिक डिपार्टमेंट ,एनाटोमी डिपार्टमेंट  एवं शेखावाटी ऑर्थोपैडिक सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों से संपन्न होगी।

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर शिवपाल सिंह ने बताया कि आरएमसी ने इस वर्कशॉप के लिए दो क्रेडिट ओवर हर डेलिगेट को दिए हैं। 

शेखावाटी ऑर्थोपैडिक सोसायटी के सचिव एवं ऑर्गेनाइजिंग सह सचिव डॉक्टर महेंद्र बुडानिया ने बताया कि बायोटेक कंपनी के चार लेप्रोस्कोप से चार फ़ैकल्टी मेंबर्स कई डेलीगेट्स को एसीएल, पीसीएल और मैनिसक्स रिपेयर एवं रिकंस्र्टकशन के बारे में पूर्ण प्रशिक्षण देंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में डॉक्टर प्रथमेश जैन अहमदाबाद, डॉक्टर राहुल खन्ना उदयपुर, डॉक्टर विक्रम शर्मा फोर्टिस जयपुर एवं डॉक्टर रविंद्र लामोरिया एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर प्रशिक्षण देंगे। 

इस दौरान एनाटोमी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर विश्व दीपक ने बताया कि वर्कशॉप के लिए केडेवर को सॉफ़्ट एमबालमिंग करके तैयार किया गया है वहीं सोसायटी के सीनियर डॉक्टर एनएस गढवाल ने बताया कि वर्कशॉप से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।



सरकारी एवं निजी विद्यालय अपार आईडी एवं परीक्षा पे चर्चा में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत पंजीकरण करे - एडीएम 

सीकर, 27 दिसंबर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं संबलन किया जाएगा,इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

   अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकारी, निजी विद्यालय के संचालक एवं संस्था प्रधान सभी विद्यार्थियों का ऑटोमेटेड परमानेंट अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) के द्वारा यूनिक आईडी नंबर जारी करवाना सुनिश्चित करे।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राकेश कुमार लाटा ने उपस्थित अधिकारियों को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा जनवरी माह में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पोर्टल पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का पंजीयन करावे। पीएम श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 15 प्रकार की विविध गतिविधियों का समय पर आयोजन करावे, पीएम श्री लोगो  युक्त विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म,शिक्षकों की यूनिफॉर्म,सहित स्मार्ट क्लासेज ,बाल वाटिका ,बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित सभी गतिविधियां करवाए। बैठक में निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बजरंग लाल रणवा में शीघ्र ही अपार एवं परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे के बारे में कहा।एपीसी रामेश्वरलाल,कार्यक्रम अधिकारी मुकेश निठारवाल,राजेश पारीक,

 इस दौरान  एमआईएस रामप्रताप ने पीपीटी के द्वारा अपार,एवं परीक्षा पे चर्चा के पंजीयन सहित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

   इस अवसर पर 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,पिपराली सुमन चौधरी का विभाग द्वारा अभिनंदन पत्र,शाल एवं साफा से  स्वागत किया गया। बैठक में जिला साक्षरता अधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश महर्षि, सीबीईओ,किरण सैनी,नरेंद्र कुमार शर्मा,सुरेश कुमार,हेमाराम ,इंदुकला, एसीबीईओ महेंद्र कुमार,आर पी रवि जोशी,दिनेश कुमार सहित अनेकों उपस्थित रहे।

ई-रवाना को जमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024

सीकर 27 दिसम्बर। अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि विभागीय अधिसूचना 8 फरवरी 2024 एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जयपुर के राजकाज 16 जुलाई 2024 के द्वारा ई-रवाना के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर 30 जून 2024 तक एवं उसके पूर्व बने चालानों के प्रशमन के लिए एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत एक लाख रूपये तक की राशि पर 25 प्रतिशत व एक लाख रूपये से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत एवं अधिकतम एक लाख रूपये की जुर्माना राशि है।

     उन्होंने बताया कि कृषि ट्रैक्टर-ट्रोली के लिए अधिकतम प्रशमन राशि 7500 रूपये है। सभी वाहन स्वामी अपने वाहन पर बकाया ई-रवाना के चालानों को जमा करवाकर एमनेस्टी योजना में देय छूट का लाभ उठा सकते है, जिसकी अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है।

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अब 7 जनवरी को होगा

सीकर 27 दिसम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर रतन कुमार ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) जिला सीकर, नीमकाथाना को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर ने राज्य सरकार द्वारा 6 जनवरी 2025 को गुरू गोविन्द सिंह जंयती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि 6 जनवरी 2025 (सोमवार) के स्थान पर 7 जनवरी 2025 (मंगलवार) को किये जाने के  निर्देश प्रदान किये है। 

व्यक्ति की सोच में निहित है समस्याओं का समाधान ः सुराणा



जिला कलेक्टर ने मंडल स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड अनुशंषा शिविर का किया निरीक्षण

चूरू, 27 दिसंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में चल रहे  मण्डल स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड अनुशंषा शिविर का निरीक्षण शुक्रवार को जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया।

जिला कलेक्टर सुराणा ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये सन्तोष व्यक्त किया और कहा कि स्काउट-गाइड विश्व के सबसे बड़े एनजीओ के रूप में हमारे बालक-बालिकाओं को सुनागरिकता की शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने जन साधारण से झण्डा दिवस पर सहयोग का आह्वान करते हुए जिले के प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय में स्काउट-गाइड गतिविधि को अनिवार्य रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। स्काउट-गाइड को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सफलता के लिये सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारित करें और योजना बनाकर कड़ी मेहनत द्वारा सफलता अर्जित करें। उन्होंने स्काउट-गाइड का आह्वान किया कि आप संस्कारवान बनें एवं समाज को बेहतर बनाने में मदद करें। समस्याएं व्यक्ति की सोच से जन्म लेती है और समाधान भी सोच में ही छुपा रहता है। व्यक्तिगत विकास, स्मार्टनेस एवं गुड ऑर्डर का ध्यान रखे। शिविर में अपना व्यवहार बेहतर रखें,  कार्यशील बने रहें और सप्ताह में कम से कम एक पुस्तक का आवश्यक रूप से अध्ययन करें। शिविर में मेसेंजर ऑॅफ पीस के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रमदान कर सार्वजनिक स्थान पर सफाई की गई।


स्काउट सीओ महिपाल सिंह ने बताया कि शिविर में स्काउट-गाइड के विभिन्न कौशल जैसे पायोनियरिंग, फस्र्ट एड, मैपिंग, एस्टीमेशन, सिग्नेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धान्त आदि विषयों की जांच के साथ ही साथ स्काउट द्वारा अपने क्षेत्र में किये गये समाज सेवा व सामुदायिक विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत किये गये कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा। सफल संभागियों को राज्यपाल 22 फरवरी 2025 में अपने हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र एवं अवॉर्ड प्रदान करेंगे। शिविर में जिले के 127 स्काउट-गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर में संचालक महिपाल सिंह तँवर एवं सन्तोष के नेतृत्व में नरेश कुमार राय, सत्यनारायण स्वामी, ओम प्रकाश मेघवाल, ओम प्रकाश, गोपाल लाल बैरवा, मनीराम स्वामी, सुरेश कुमार घोटड़, विजय कुमार स्वामी, मोहन लाल, नरपत सिंह, किशोर कुमार ढ़ाका और बबीता स्काउट-गाइड्स की जाँच व मूल्याकंन कर रहे हैं।



चूरू जिले में चिन्हित कर ढके जा रहे खुले बोरवेल

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर जिले में शुरू हुआ खुले बोरवेल ढकने का काम

चूरू, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिले के खुले पड़े बोरवेलों को ढकने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रतनगढ़ में खुले पड़े बोरवेलों को ढकने की कार्यवाही की गई है।

रतनगढ़ एसडीएम रामकुमार वर्मा ने बताया कि रतनगढ़ उपखंड क्षेत्र में कुल 72 बोरवेल खुले आइडेंटिफाई किए गए हैं। खुले बोरवेलों को पीएचईडी के माध्यम से बंद करवाया जा रहा है। इसी प्रकार शुक्रवार को जिले के सांडवा में भी खुले बोरवेल ढकने की कार्यवाही की गई।

गौरतलब है कि जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियोंविकास अधिकारियों व पीएचईडी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्राधिकार में खुले बोरवेलों को आइडेंटिफाई करें तथा उन्हें बंद करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में कहीं भी बोरवेल खुला मिलने की सूचना संबंधित विकास अधिकारी व उपखंड अधिकारी कार्यालय में दें ताकि उन्हें बंद करवाया जा सके।



झुंझूनूं के रहने वाले बॉलीवुड ऐक्टर सलीम दिवान एक बार फिर बड़े पर्दे पर 
तुम सुनो तो म्यूजिक विडियो में नजर आयें

झुंझुनूं। झुंझुनूं जिला हर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में क्षेत्रा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता हैं, बड़े-बडे़ व्यवसायिकों से लेकर बॉलीवुड की दुनिया तक हर जगह अपनी छाप रखता है।
 
ऐसी ही छाप झुंझुनूं के लाड़ले ऐक्टर कहे जाने वाले अभिनेता सलीम दिवान एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ रहे है। तुम सुनो तो सही म्यूजिक विडियो में अभिनेत्राी लवीना ईसरानी के साथ भूमिका निभाते हुये दिखाई दे रहे है।
उल्लेखनीय हैं, कि शुक्रवार को अभिनेता सलीम दिवान का गाना तुम सुनो तो सही रिलिज हुआ हैं, जिसमें वे रोमांस और एक प्रेमी की भूमिका में नजर आ रहे है।
 
इस गाने की खास बात ये हैं, कि ये गाना अभिनेता सलीम दिवान ने अपने ही गृह जिले झुंझुनूं में शूट किया हैं, इस गाने की शुटिंग झुंझुनूं के अलसीसर हवेली फॉर्ट में शुट हुआ हैं, इसमें वे अलग-अलग कॉस्टियूम में अपने हर किरदार में नजर आ रहे है।
 
सलीम दिवान ने बताया कि उनके दो गाने झुंझुनूं में शूट किये गये हैं, जिसमें तुम सुनो तो सही को रिहैब पिक्चर्स के यूटयूब चैनल पर पब्लिश किया गया हैं, इसके साथ ही साल के अंतिम दिनों में जो प्यार करने वाले लोग और वो अपनी प्रेमिका से ईजहार नहीं कर पायें हैं, खासकर ये गाना उन लोगांे के लिये हैं, इस गाने की कहानी में दो प्रेमियों की कुछ बात को लेकर मिस अंड्रस्टेंडिंग होती हैं, बाद में एक दूसरे की कैयर करते हुये उनमें सुलह हो जाती हैं, जो कि एक साधारण जीवन का हिस्सा है।
 
सलीम दिवान ने बताया कि इस गाने में खास बात ये हैं, कि इसमें हमारी हवेलियों को दर्शाया गया हैं, जो कि हमारे शेखावाटी की धरोहर है। उल्लेखनीय हैं, सलीम दिवान इससे पहले भी कई फिचर फिल्मों, म्यूजिक विडियो, शॉर्ट फिल्मों सहित बड़े पर्दे पर देखा गया है। सलीम ने आगे कहा, यह गाना एक प्रेम कहानी है और इसमें रोमांस भरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे एंजॉय करेंगे और इस गाने को प्यार देंगे। मैंने इस प्रोजेक्ट में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। मैं हर साल केवल एक गाना करता हूं, और यह गाना मेरे लिए खास है। लंबे समय के बाद मैं रोमांटिक जॉनर में वापस आया हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल 2025 नए अभिनय के अवसरों को तलाशने का होगा।


सलीम ने अपने शूटिंग अनुभव को साझा करते हुए कहा, लवीना के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हुई। वह बेहद प्रतिभाशाली और प्रोफेशनल हैं। मुझे यकीन है कि उनका भविष्य शोबिज इंडस्ट्री में बहुत उज्जवल है। मुझे लगता है कि हमारी केमिस्ट्री स्क्रीन पर काम करेगी। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि हमने इसे असली और मजेदार बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत और ऊर्जा लगाई है।

नगर निकायों में प्रतिनियुक्ति, संविदा पर पदों पर भर्ती का विरोध, नगर पालिका सेवा के अधिकारीयो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



जयपुर । स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर निकायों में प्रतिनियुक्ति और संविदा पर विभिन्न सेवा संवर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियुक्ति के आदेश का राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद, नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन व नगर पालिका तकनीकी सेवा ऐसासिएशन द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है ।मुख्यमंत्री के नाम जरिये जिला कलेक्टर जयपुर कार्यालय एडीएम प्रथम विनीता सिंह को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित कार्मिकों को भी प्रतिनियुक्ति और संविदा के मार्फत से भर्ती की जा रही है,। विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को नगर पालिका अधिनियम एवं निकायों से संबंधित अन्य नियमों विनियामों की जानकारी होती है। दूसरे विभागों में कार्यरत कार्मिक इन नियमों के जानकर नहीं होती है ।नगर निकायों में प्रतिनियुक्ति से अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव के साथ साथ नगरीय निकायों की स्थिति और भी दयनीय हो जायगी।

               ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिनियुक्ति संबंधी सरकार के पूर्व अनुभव ठीक नहीं रहे है. उदाहरणार्थ नव सरकार गठन होते ही जयपुर विकास प्राधीकरण द्वारा प्रतिनियुक्ति , संविदा के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों को हटाया गया है।  पूर्व में पंचायत समितियों में विकास अधिकारियों के पद प्रतिनियुक्ति पर भरे जाते थे, जिनका अनुभय भी ठीक नहीं रहा इसी कारण राज्य सरकार को विकास अधिकारी पद के लिये राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के नाम से एक स्टेट कैडर गठन की आवश्यकता पडी।

निकाय में भी  मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित नगर पालिका के अन्य तकनीकी अधिकारियों का एक मजबूत प्रशासनिक तकनीकी कैडर बनाया जाये जिससे नगरीय निकायों में गुड गवरनेंस की स्थापना हो सकें। ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि मार्च 2025 में इन पदों की भर्ती की परीक्षा आरपीएससी द्वारा प्रस्तावित है। तब तक पास की निकायों के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार या तहसीलदार/एसडीएम को कार्यभार देकर के काम चलाया जा सकता है। आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी द्वितीय,तृतीय एवं एक्सईएन,एईएन, एटीपी, यूडीसी ओऐ के पदों को पदोन्नती द्वारा भी भरा जा सकता है जोकि काफी समय से लम्बित हैं।

अटल जन सेवा शिविर में समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण

 


चूरू, 27 दिसंबर। राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्राी स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में चूरू पंचायत समिति में आयोजित अटल जन सेवा शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निस्तारण किया।

विशेष अटल जन सेवा शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह एवं प्रधान दीपचंद राहड ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उपखण्ड अधिकारी तथा समस्त अधिकारियोंकर्मचारियों ने सुशासन दिवस की शपथ ली। शिविर में बिजलीपानीराजस्वग्रामीण विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग से संबंधित कुल 35 परिवाद प्राप्त हुए। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही 32 परिवेदनाओं का निस्तारण सुनिश्चित किया गया।


इस मौके पर प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि इन शिविरों का अधिकतम लाभ आमजन को मिले
यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन सेवाओं-योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। उन्होंने संपर्क पोर्टलपीएमओ-सीएमओ प्रकरणरात्रि चौपालजन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान  तहसीलदार अशोक गोराविकास अधिकारी महेन्द्र कुमार भार्गवनिजी सहायक सुरेश कुमारसीडीपीओ शिवराज सिंहजिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) संतोष महर्षिमुख्य आयोजना अधिकारी भागचंद खारियाजेडीवीवीएनएल एक्सईएन वीएल सैनीआयुर्वेद से डॉ संजय तंवरबीसीएमओ डॉ जगदीश भाटीपीएचईडी से प्रेम कुमारवन विभाग से पवन शर्मामहिला अधिकारिता से सुपरवाईजर कृष्णाब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंहपशुपालन से डॉ विश्वजीतसांख्यिकी से पुष्पाप्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

स्वामित्व योजनान्तर्गत प्रशिक्षण लाभार्थियों को पट्टा वितरण व प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को


चूरू, 27 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में शुक्रवार, 27 दिसंबर को सवेरे 10 बजे स्वामित्व योजनान्तर्गत प्रशिक्षण लाभार्थियों को पट्टा वितरण व प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। इसी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उड़ा सकेंगे पतंग, चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध

चूरू, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी हेतु धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझे व चाईनीज मांझे के उपयोग पर निषेधाज्ञा जारी की है। इसी के साथ पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए पतंगबाजी उड़ाने का समय सवेरे 10 बजे से सांय 04 बजे तक निर्धारित किया जाकर सुबह-सायं पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य व विद्युत संचालन बाधा रहित बनाये रखने एवं पक्षियों के लिये बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके धातु निर्मित मांझा व चाइनीज मांझे की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग की चूरू जिला राजस्व की क्षेत्राधिकारिता में निषेध/ प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार के मांझों का भण्डारण, विक्रय या परिवहन करेगा तो उसके विरूद्ध यथा प्रचलित सम्यक कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी। आदेश की अवमानना भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा तथा अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएग। यह आदेश 31 जनवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगा।जारी आदेशानुसार धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा व चाइनीज मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण के प्रयोग से तैयार किया जाता है, जो पतंग के पेंच लड़ाने में अधिक कारगर होता है। इस कारण से इसका प्रयोग अधिक किया जाने लगा है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण से निर्मित होने से धारदार तथा विद्युत का सुचालक होता है, जिसके उपयोग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों को अत्यधिक जान-माल का नुकसान होना संभावित है। साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण विद्युत तारों के सम्पर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उड़ाने वाले को भी नुकसान पहुंचना एवं विद्युत सप्लाई में बाधा उत्पन्न होना संभावित है। इस समस्या व खतरे के निवारण एवं  लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पशु पक्षियों की जान के खतरे तथा विद्युत प्रसारण को बाधा रहित बनाये रखने हेतु  धातु निर्मित  मांझे  तथा चाइनीज मांझे के उपयोग एवं विक्रय को निषेध किया गया है।
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 07 जनवरी को

चूरू, 27 दिसंबर।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 07 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि पूर्व में अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को किया जाना निर्धारित किया गया था। राज्य सरकार द्वारा 06 जनवरी, 2025 को गुरु गोबिन्द सिंह जंयती के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि अब  07 जनवरी,  2025 निर्धारित की गई है।


ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, सीकर में हुआ संभाग स्तरीय युवा महोत्सव

 


संभाग के विजेता प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर भाग लेंगे

सीकर 27 दिसंबर।  राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कलाओं एवं संस्कृति को संवर्धन, संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को सीकर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, सीकर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा रहे। कार्यक्रम में संभाग स्तरीय प्रतिभागियों ने ग्रुप फोक डांस, सोलो फोक डांस, ग्रुप फॉक सॉन्ग, सोलो फॉक सॉन्ग सहित कुल 13 गतिविधियों में मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आधुनिकता की दौड़ में हमारी मूल चीज जैसे खेल, हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग, कला का युवा महोत्सव के माध्यम से संरक्षण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम इन क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि शेखावाटी में खेती किसानी, पशुपालन, पौधारोपण के क्षेत्र में यहां के लोग नित नए नवाचार कर रहे हैं तथा यहां के व्यापारियों ने देश-विदेश में जाकर खूब नाम कमाया हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय संविधान, विकसित भारत, सामाजिक कुरीतियों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर आधारित मॉडलस का अवलोकन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर एवं आयोजक सचिव शीशराम कुलहरी ने बताया कि संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना और चूरू जिले के प्रथम विजेताओं ने भाग लिया। महोत्सव में थीमेटिक, कल्चर, लाइफ स्किल और युवाकृति की 13 गतिविधियां शामिल रही। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर के विजेता राज्य स्तर पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे एवं राज्य स्तर पर विजेता राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।

इस दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक बजरंग लाल स्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरी, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, राजकमल जाखड़ सहित अधिकारी एवं संभाग स्तर के प्रतिभागी उपस्थित रहे।



कस्तुरबा सेवा संस्थान में सेविकाओं ने किया श्रमदान

सीकर 27 जनवरी। ग्रामीण महिला महाविद्यालय शिवसिंहपुरा सीकर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्काई प्रथम, द्वितिय व तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन संस्थान में सेविकाओं ने साफ-सफाई एवं श्रमदान किया। इस दौरान सभी सेविकाओ ने संस्थान के बच्चों को खाद्य सामग्री व वस्त्र प्रदान किये। सेविकाओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी सुनिता, डा. प्रियंका कुमारी, अलका पिलानिया व संस्थान उप सचिव मंजू शर्मा, अधीक्षक हरिनारायण भौजूद रहे।



खण्डेला, पिपराली,लक्ष्मण्गढ़, पलसाना में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये गये

सीकर 27 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी एवं संवेदनशील सुशासन के लिए आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित गति से समाधान के लिए गुरूवार को खण्डेला, पिपराली,लक्ष्मण्गढ़, पलसाना में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित किये गये।

पंचायत समिति खण्डेला : हरि सिंह विकास अधिकारी पंचायत समिति खण्डेला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरूवार को विशेष अटल जन सेवा शिविर पंचायत समिति खण्डेला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। शिविर में अर्चना बुगालिया उपखण्ड अधिकारी खण्डेला शिविर प्रभारी  के निर्देशन में अन्य समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। शिविर में चुन्नीलाल अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीकर भी उपस्थित हुए। विशेष अटल जन सेवा शिविर में कुल 13 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें में 12 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में लाभान्वितों ने राज्य सरकार व उपखण्ड प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पंचायत समिति पिपराली : — राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति सभागार पिपराली में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ इंदिरा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर ने अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में कुल 13 परिवाद प्राप्त हुए जिनमे से 9 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इंदिरा शर्मा ने शिविर को संबोधित करते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त परिवादों को त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विकास अधिकारी शिशुपाल सिंह, तहसीलदार सीकर योगेश आर्य, सीबीइओं पिपराली सुमन चौधरी, बाबूलाल मेघवाल पंचायत समिति सदस्य, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं पंचायत समिति के कार्मिक तथा परिवादी उपस्थित रहें।

पंचायत समिति पलसाना :- विकास अधिकारी पलसाना ने बताया कि पंचायत समिति पलसाना मुख्यालय पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागो के 13 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 10 प्रकरणों मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। 

पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़:- उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहर सिंह मीणा ने बताया कि पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ मुख्यालय पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागो के 13 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 10 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। 

जिला कलेक्टर ने धर्मशाला में की रात्रि चौपाल अधिकारियों को दिये परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

 


21 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण 

सीकर 27 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गुरूवार को पंचायत समिति पिपराली की ग्राम धर्मशाला में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने आमजन की विभिन्न परिवेदनाओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा, अतिक्रमण, योजनाओं के तहत पात्रता व उससे संबंधित लाभ के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करें। 

रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने—अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। रात्री चौपाल में शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सड़क, सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, रसद, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 36 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 21 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

रात्रि चौपाल में सीकर एसडीएम निखिल कुमार, उपनिदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, , डीएसओ नरेश शर्मा, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता चुनीलाल भास्कर,अधिशाषी अभियंता विद्युत संजीव, विकास अधिकारी पिपराली शीशपाल सिंह एवं विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



इंडियन रेड काॅस सोसायटी मुख्यालय द्वारा श्री कल्याण होस्पिटल में जरुरत मंद परिवारों को कम्बल वितरित किए गये

सीकर 27 दिसंबर।  शीतकालीन राहत अभियान के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मुख्यालय द्वारा श्री कल्याण होस्पिटल स्थिति सांझी रसोई में जरुरत मंद परिवारों को कम्बल वितरित किए गये। आज़ के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अतिरिक्त कलेक्टर रतन कुमार स्वामी रहे उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित सांझी रसोई का निरीक्षण किया एवं सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों कि प्रशंसा कि इस दौरान सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा, आस पास के संस्थापक पशुपति कुमार शर्मा, पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, संरक्षक कांति प्रसाद पंसारी, कोषाध्यक्ष पन्ना लाल सारडा, सचिव सुनील अग्रवाल, डॉ बी एल चौधरी, रामगोपाल सोडाणी, विनोद नायक,यशस्वी सिंह राठौड़, रामवतार कुमावत, बृज किशोर कुमावत, कृष्ण कुमार कुमावत, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल,रॉबर्ट  सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प में 46 युवाओं का हुआ चयन

आज दांतारामगढ़ व पलसाना की होगी भर्ती

सीकर 27 दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय सीकर एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं आधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय रीको औद्योगिक क्षेत्र ‌सीकर में गुरूवार को तहसील श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ के 105 अभ्यर्थियों ने भाग लिया नीमच से आये वरिष्ठ भर्ती आधिकारी महीपाल सिहं ने मापदंड के आधार पर 46 युवाओं का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि दांतारामगढ़ व पलसाना की 27 दिसम्बर,खण्डेला व धोद की 28 दिसम्बर,सीकर की 29 दिसम्बर तथा वंचित रहे सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों सहित सीकर की चयन प्रक्रिया 30 दिसम्बर 2024 को जिला रोजगार कार्यालय, रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक की जायेगी।

खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने का अंतिम मौका 31 जनवरी, इस तिथि के बाद शुरू हो जाएगी कार्रवाई

अब तक 225 राशन कार्ड तथा 1016 व्यक्तियों के खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाए गए

सीकर 27 दिसम्बर। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत GIVE-UP अभियान चल रहा है। विभागीय निर्देशानुसार इस अभियान के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित सक्षम परिवार अपना नाम स्वेच्छा से 31 जनवरी 2025 तक हटवा सकते है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम परिवारों द्वारा निर्धारित समयावधि में स्वेच्छा से अपना नाम नहीं हटवाने पर अपात्र परिवारों से बाजार दर से वसूली करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। 

     उन्होंने बताया कि GIVE-UP अभियान के दौरान ऐसे व्यक्ति, परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी,अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी, अधिकारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो, परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जिविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन छोड़कर), उन्हें अपने क्षेत्र में संबंधित उचित मूल्य दुकानों पर सम्पर्क कर नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र भरकर देना होगा। उपभोक्ताओ के द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने के लिए भरे गये फॉर्म को संबंधित सक्षम प्राधिकृत अधिकारी के स्तर से नाम हटाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान में 26 दिसम्बर गुरूवार तक 225 राशन कार्ड आवेदनों पर 1016 सदस्यों को खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाए गए है। 

लाभार्थियों को पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम

सीकर 27 दिसम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 दिसम्बर 2024 (शुक्रवार) को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थियों को संबोधित किया जायेगा। इस अवसर पर सीकर जिले में जिला मुख्यालयों पर जिला परिषद सभागार में तथा जिला परिषद सीकर की सभी 12 पंचायत समितियों के मुख्यालयों तथा चयनित 15 ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रभारी मंत्री जिला सीकर होंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, चयनित लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है । प्रधानमंत्री का वर्चुअल उद्बोधन, मुख्य अतिथि से लाभार्थियों को पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं स्वामित्व योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच आज

चिकित्सा संस्थानों में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

एलएमपी तारीख के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही वाली महिलाओं को सोनोग्राफी कराने के लिए दिए जाएंगे वाउचर

सीकर, 27 दिसम्बर। चिकित्सा विभाग की ओर से 27 दिसम्बर को चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। माह में तीन बार यह दिवस मनाया जाता है। विभाग की ओर से 9, 18 व 27 तारीख को सभी चिकित्सा संस्थानों मंे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए प्रत्येक माह विभाग की ओर से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एसडीएच और जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। 

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान की जांच, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की एलएमपी तारीख के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर आवश्यक जांच के साथ साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए क्यूआर कोड युक्त कूपन भी दिया जाएगा। इस कूपन के माध्यम से गर्भवती महिला विभाग से अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकती है। इसके अलावा पूर्व की भांति सरकारी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी जारी है। यह वाउचर एक माह तक वैलिड रहता है। इस कारण महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार सोनोग्राफी करवा सकती हैं। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध है, वहां से वाउचर जारी नहीं किए जाएंगे।

’खाद्य संस्थानों पर फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान होगा संचालित’

’होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई, नमकीन, रिटेल, खाद्य निर्माण इकाई व्यापारियों को प्रदर्शित करने होंगे बोर्ड’

सीकर। प्रदेश में आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री के भण्डारण, निर्माण, परिवहन, विक्रय से जुड़े सभी खाद्य संस्थानों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, नियम एवं विनियम की पालना के लिए फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान संचालित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिले में फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान के अंतर्गत खाद्य सामग्री के निर्माण, वितरण  संस्थान में निर्मित की जा रही खाद्य सामग्री से संबंधित जानकारियां, लाईसेन्स नम्बर एवं शिकायत नम्बर का विवरण डिस्प्ले करना होगा।

इसके लिए पृथक-पृथक खाद्य संस्थानों में प्रदर्शित किये जाने वाले फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड के प्रारूप अलग अलग हैं। डिस्प्ले बोर्ड को न्यूनतम 2 गुणा 3 फीट का होना होगा। अभियान 20 दिसंबर से संचालित होकर आगामी 15 दिवस तक चलेगा।

विभागीय अधिकारी 15 दिवसीय फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड अभियान में खाद्य संस्थानों से जुडी विभिन्न संस्थान/ व्यापार मण्डलों से संपर्क कर खाद्य संस्थानों पर निर्धारित फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड का प्रदर्शन करवाने के लिए जागरूक करेंगे। प्रारूप निर्धारित फॉर्मेट में ही लगाने होंगे, जिनमे फर्म का नाम, खाद्य अनुज्ञापत्र कमांक एवं अवधि, गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का विक्रय किया जाता है। खुले में खाद्य सामग्री का विक्रय नहीं किया जाता है। आदि विभिन्न जानकारियां लिखनी होंगी। 

संस्थान पर प्रदर्शित करने के लिए बोर्ड का प्रारूप सीएमएचओ कार्यालय के कमरे नंबर 20 से प्राप्त कर सकते हैं अथवा विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज सीकर आईईसी पर से डाउनलोड कर सकते हैं।

डीएमएफटी झुंझुनूं की गवर्निंग काउंसिल की बैठक सम्पन्न


झुंझुनूं 26 दिसम्बर। जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (डीएमएफटी ) झुंझुनू की गवर्निंग काउंसिल की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में नीमकाथाना जिला कलक्टर शरद मेहरा, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर इस फंड की राशि को जिले में विधानसभा वार प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पट्टे, प्रोपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम आज 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी के मुख्य आतिथ्य में होगा जिला स्तरीय समारोह
झुंझुनूं 26 दिसम्बर। राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पट्टे, प्रोपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी गजेन्द्र सिंह खींवसर के मुख्य आतिथ्य में सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्राी द्वारा वर्चुअल माध्यम से पट्टे पार्सल वितरण कर लाभार्थियों को सम्बोधित करेंगे।

उपभोक्ता आयोग में न्याय सबके लिए और त्वरित न्याय सिद्धांत का मॉडल लागू : मनोज मील


झुंझुनूं 26 दिसम्बर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत सरकार के उपभोक्ता मामलात मंत्रालय द्वारा आयोजित उपभोक्ता दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होकर आये जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने विशेष वार्ता में कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों में उपभोक्ता आयोग ने न्याय सबके लिए और त्वरित न्याय सिद्धांत का मॉडल लागू करने का सद्प्रयास किया है, उसे सकारात्मक रूप से बहुत आगे लेकर जाने को संकल्पबद्ध है और आने वाले समय में माननीय राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति माननीय अमरेश्वर प्रताप साही के मार्गदर्शन में त्वरित न्याय होने के साथ ही न्याय होते हुए भी दिखेगा। इसके लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है।


मील ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों में पुराने लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए अभिभाषक संस्था के पदाधिकारियों एवं विद्वान अधिवक्ताओं से परिचर्या की जायेगी और उपभोक्ता संरक्षण (मध्यस्थता) विनिमय 2020 को धरातल पर लागू करने के लिए अधिवक्ताओं को जोड़ा जायेगा तथा मध्यस्थता के लिए पैनल बनाया जायेगा। इस पर राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग, राज्य आयोग के साथ-साथ राजस्थान सरकार का उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सकारात्मक तरीके से मध्यस्थता सेल को सक्रियता देने पर कार्य किया जा रहा है। जिसके सुखद परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।
मील ने कहा कि उपभोक्ता दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अमरेश्वर प्रताप साही के नेतृत्व में उपभोक्ता मामलों का निर्णय एवं पालना सम्बन्धित विशेष सेशन में विशेषज्ञता रखने वाले न्यायाधिपतियों से मिले मार्गदर्शन एवं कानूनी पहलुओं की विशेष जानकारियों के परिप्रेक्ष्य में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण त्वरित रूप से करने का सकारात्मक सद्प्रयास उपभोक्ता आयोग करेगा।

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि



*जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन की शपथ*

झुंझुनूं। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला परिषद सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने वाजपेयी जी के जीवन और उनके उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी जी के आदर्श और सिद्धांत हमें प्रेरित करते हैं। उनके द्वारा स्थापित सुशासन की परंपराएं आज भी प्रासंगिक हैं और हम सभी को उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने वाजपेयी के उल्लेखनीय कार्यों और उनकी दूरदर्शी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने देश को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उनकी ओजस्वी वाणी, सुदृढ़ नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र सिंह, एपीआरओ विकास चाहर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।






3 से 12 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में लगेगा शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला



अति. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

झुंझुनूं, 23 दिसम्बर। शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन इस वर्ष 3 जनवरी से 12 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में किया जाएगा। मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मेले की तैयारियों के संबंध में सोमवार को अति. जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सूचना केन्द्र सभागार में उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले को इस बार और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को मेले का उद्घाटन होेगा। 

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ने बताया कि मेले के दौरान ही उक्त स्थल पर अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबन 50 महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉले लगाई जाएंगी। इस दौरान उद्योग प्रसार अधिकारी शुभकरण सिंह थालोर, हनुमान प्रसाद जोशी भी उपस्थित रहे। 

मेला खेलकूद कार्यक्रम ः 

मेले में 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से लेमन स्पोन, जलेबी रेस, सेस रेस, 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे सितोलिया (महिला) एवं दोपहर 2 बजे रूमाल झपट्टा (महिला), 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे हरदडा (पुरूष) दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड, 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिला तीन टांग दौड एवं दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड म्यूजिकल चेयर (महिला/पुरूष), 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिलाओं द्वारा मटका दौड एवं दोपहर 2 बजे रस्सा कसी (महिला/पुरूष), 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे वालीबॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष), 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए श्री फाउण्डेशन गोठडा नवलगढ़ प्रायोजक होंगे वहीं व्यवस्थाएं शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर की ओर से की जाएगी।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ः 

मेले में 4 जनवरी को सायं 5 बजे से दी रेनबो सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से सोलो डान्स प्रतियोगिता, 5 जनवरी को सायं 5 बजे शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर के सौजन्य से ओपन डान्स-रंगीलो राजस्थान सामूहिक, 6 जनवरी को सायं 5 बजे से महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सौजन्य से एक शाम शहीदों के नाम, 7 जनवरी को सायं 5 बजे से रीको लिमिटेड के सौजन्य से अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता, 8 जनवरी को सायं 5 बजे से महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 9 एवं 10 जनवरी को सांय 5 बजे से पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 11 जनवरी को सायं 5 बजे से श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला यूनिवर्सिटी चुडेला के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।  





------

जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा पिपराली आए श्री श्याम गौशाला में किया पौधारोपण


सीकर 22 दिसम्बर। वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा रविवार को पिपराली में महर्षि दयानंद सरस्वती की द्वि जन्म शताब्दी समारोह एवं श्री श्याम गौशाला की स्थापना के 21 वर्ष पूरे होने पर पांच दिवसीय चतुर्वेद शतकम गौपुष्टमी महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन श्री श्याम गौशाला पिपराली सीकर के कार्यक्रम में पहुंचें। उन्होंने श्रीराम कथा में भाग लिया और संतो का आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम में सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रभारी मंत्री शर्मा का माला, दुप्पटा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत—सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने श्री श्याम गौशाला में बरगद एवं कदंब का पौधारौपण भी किया। 

इस अवसर पर स्वामी ​सच्चिदानंद महाराज दादरी,पुष्पा शास्त्री रैवाडी, कुलदीप आर्य, स्वामी सम्पूणानंद, भगत महाराज,सरपंच पिपराली संतोष मुण्ड, ममता मुण्डोतिया निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष खाटूश्यामजी, नीलम मिश्रा, मधु कुमावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अलवर जिले सिंह, सतीश कुमार यादव,  प्रकाश, रामेश्वर रणवां, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया,पूर्व विधायक लक्ष्मणगढ़ केडी बाबर, सुरेन्द्र मुण्ड,शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार राय,डीएफओ रामावतार दूधवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, मोहन लाल मुण्ड, मुकन्द बगडिया सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।  

प्रभारी मंत्री शर्मा ने किए बाबा श्याम के दर्शन :

वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने रविवार शाम को खाटूश्यामजी पहुंचकर कर बाबा श्याम के दर्शन कर पूजा—अर्चना की तथा देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री शर्मा का स्वागत किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री के खाटूश्यामजी पहुंचने पर नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी, थानाधिकारी राजाराम लेघा ने अगवानी की। इस दौरान निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया, रोहिताश शर्मा, पटवारी रोहिताश सैपट सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल राशि 55048623/- रूपए के अवार्ड पारित किए

सीकर 22 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर राजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के तत्वावधान में रविवार को तालुका विधिक सेवा समितियों रींगस, नीमकाथाना, दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ तथा सीकर न्याय क्षेत्र के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 17 वैचों का गठन कर सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें, सिविल प्रकृति के मामलें, पारिवारिक मामले, चैक अनादरण प्रकरण, बैंकों के ऋण वसूली मामलें, राजस्व से सबंधित मामले रखे गये, जिनमें प्री-लिटिगेशन बैंच में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर शालिनी गोयल व न्यायालय में लम्बित एमएसीटी एवं पारिवारिक प्रकरणों की सुनवाई रेखा राठौड, न्यायाधीश एमएसीटी, सीकर, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायालयों में लम्बित मामलों की सुनवाई विरेन्द्र कुमार मीणा, न्यायाधीश अपर जिला एवं सेशन न्यायालय कम-4 सीकर, सीजेएम व एसीजेएम मामलों की सुनवाई सीमा चौहान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 01. सीकर एवं जेएम, जे.जे.बी. एन.आई. कोर्ट एवं ग्राम न्यायालय कुडली के मामलों की सुनवाई हिमांशु कुमावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीकर के द्वारा की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में सीकर न्याय क्षेत्र में लम्बित कुल 176996 प्रकरणो में से 138980 प्रकरणों का निस्तारण कर राशि 244859176/- रूपए के अवार्ड पारित किए गए तथा प्री-लिटिगेशन के कुल 56950 लंबित प्रकरणों में से 31129 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा द्वारा किया गया एवं राशि 52226028/- रूपए के अवार्ड पारित किये गये। 

कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश रेखा राठौड़, न्यायाधीश एमएसीटी न्यायालय, न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा, न्यायाधीश एडीजे कम सं. 04. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर शालिनी गोयल, हिमांशु कुमावत न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला बार संघ अध्यक्ष भागीरथमल जाखड़, बार संघ सचिव नरेश कुमार, प्रशिक्षित मध्यस्थ पुरूषोत्तम शर्मा एवं बृजेन्द्र सिंह रूलानियां, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। सचिव ने लोक अदालत का महत्व समझाते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरण के निस्तारण से समय, धन की बचत होने व आपसी सौहार्द बना रहने से प्रकरणों को निस्तारित करने की अपील की एवं अधिकाधिक मामले राजीनामे से निस्तारित करने की बात कही।

प्री-लिटिगेशन बैंच पर प्रो-बोनो सेवा के रूप में बैंच अध्यक्ष शालिनी गोयल सदस्यगण पैनल अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा एवं महेश कुमार पटेल डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बीएसएनएल एवं अन्य बैंक व वितीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं लिटिगेंट्स के मध्य समझाईश कर सैकडों प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

पारिवारिक न्यायालय के द्वारा निस्तारित 39 प्रकरण में से एक में दम्पत्ती लगभग 10 वर्षों से अलग रहे थे एवं आपसी झागडो के चलते तलाक लेने का निर्णय कर चुके थे। इसी प्रकार अन्य 03 प्रकरणों में भी पारिवारिक मतभेद के कारण दम्पत्ती बहुत लम्बे समय से अलग रह रहे थे एवं दम्पत्ती में मतभेद होने के कारण दम्पत्ती के बच्चों पर इसका विपरित प्रभाव पड रहे थे। परन्तु न्यायालय के प्रयासों एवं राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच अध्यक्ष व सदस्यों की समझाइश द्वारा दम्पत्तियों में सुलह की गयी और न्यायाधीश रेखा राठीड एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शालिनी गोयल तथा बैंच सदस्यों के प्रयास से राजीनामा करवाया गया। दम्पत्ती द्वारा एक दूसरे को माला पहनायी गयी एवं बैंच सदस्यों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसी के साथ मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण के कुल 680 प्रकरणों में से 75 प्रकरण निस्तारित किए गए, जिनमें से एक प्रकरण 1989 में घटित दुर्घटना का था जिसमें इजराय प्रोसिडिंग अभी तक लंबित थी में अवार्ड पारित किया गया एवं कुल राशि 55048623/- रूपए के अवार्ड पारित किए गए।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर शालिनी गोयल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य पीडित व्यक्तियों तक न्याय पहुंचाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायपालिका का पर्व है, राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों को संबंधित न्यायालय तक पहुंचने में सहायता करने के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गई। लोक अदालत बैंच के अभूतपूर्व सहयोग से सीकर न्याय क्षेत्र के प्री लिटिगेशन एवं न्यायालयों में लम्बित हजारों प्रकरणों की सुनवाई की जाकर राजीनामें के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में एवीवीएनएल विभाग सीकर, बीएसएनएल विभाग के प्रतिनिधि, अधिवक्तागण, बैंक प्रतिनिधि, पक्षकार एवं न्यायालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे। लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र एवं सुलभ न्याय उपलब्ध करवाना ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय है।

राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में कप्तान व उपकप्तान घोषित

सीकर 22 दिसम्बर। राजस्व अपील प्राधिकारी सीकर बलदेव राम धोजक ने बताया कि 11वीं राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक जिला अजमेर में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों के लिए चयनित कार्मिकों में से निम्न कार्मिकों को टीमवार कप्तान एवं उपकप्तान नियुक्त किया गया है।  उन्होंने बताया कि कप्तान,  उपकप्तान के दायित्वों का निर्वहन करते हुए आवंटित टीम सदस्यों से सांमजस्य स्थापित कर जिला प्रशासन अजमेर से प्राप्त निर्देशों की पालना करते हुए प्रतियोगिता अवधि में आवंटित टीम को अनुशासन में रखते हुए आयोजन स्थल पर ही रहना सुनिश्चित करें तथा टीम मैनेजर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें।

उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस कप्तान करण धोष केसी, उप कप्तान राजेश जांगिड़, वॉलीबाल में नरेन्द्र कुमार बुडानिया,उपकप्तान मनोज कुमार,  कबड्डी पुरूष में कप्तान सुनिता पिलानिया,  उपकप्तान सुनिता पुनिया, टेनिस में कप्तान इमरान अली, उप कप्तान लाल बहादूर, बैडमिंटन कमलेश पारीक, उप कप्तान राजवीर सिंह,  बैडमिंटन पुरूष में कमलेश पारीक, उपकप्तान राजवीर सिंह, बैडमिंटन महिला में कप्तान किरण उपकपतान मीनू वर्मा, बास्केटबाल में शुभम कुमार, उपकप्तान अजहरूद्धीन होंगे। 

रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

सीकर 22 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में सीकर जिले की नगरपालिका रींगस के अध्यक्ष, सदस्य के उपचुनाव के निर्वाचन के लिए राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम-9 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है। आदेशानुसार रींगस में रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रींगस,

सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार रींगस को नियुक्त किया गया है। 

आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का : लक्ष्मण सिंह


झुंझुनूं , 22 दिसंबर। ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर के संबंध में झुंझुनू जोन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा एवं मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) सुरेश नागरानी के निर्देशों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एनपीटीआई शिवपुरी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण में झुंझुनू जोन के 40 सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा तकनीशियनों ने भाग लिया।

सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर  की अध्यक्षता संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह ने की और आगे भी सभी को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया। संभागीय मुख्य अभियंता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा को देश का भविष्य बताया तथा कहा कि आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का समय है एवं उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम झुंझुनूं जोन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों सहायक निदेशक रोहित गुप्ता  एनपीटीआई शिवपुरी, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता  खुर्शीद हुसैन, सेवानिवृत्त डीजीएम एमपीसीजेड बी.एल. सिंह उमराव ने व्याख्यान दिए।उल्लेखनीय है कि संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह द्वारा नवाचार करते हुए एनपीटीआई के सभी व्याख्याताओं को सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र देखकर हार्दिक आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल व कार्मिक अधिकारी सीकर चंदन गुप्ता ने किया 



*जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग:* 

 *वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में भी झुंझुनू रहा प्रदेश में प्रथम* 

 *328 प्रकरणों का हुआ निस्तारण* 

झुंझुनूं , 22 दिसंबर। वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में भी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं प्रदेश भर में प्रथम रहा। इससे पहले भी आयोजित लोक अदालत में भी झुंझुनूं जिला आयोग प्रथम रहा था। जिला मुख्यालय पर रविवार को उपभोक्ता आयोग में जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर व जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील की बैंच ने 328 प्रकरणों का निस्तारण किया और लोक अदालत के अवार्ड जारी किए, जो कि प्रदेश भर में सर्वाधिक रहे। लोक अदालत में विद्युत विभाग (एवीवीएनएल), बीमा कंपनी, बैंक, गैस एजेंसी, जलदाय विभाग, परिवहन विभाग, टोल टैक्स, कोचिंग सेंटर्स आदि के प्रकरण बैंच के समक्ष रखे गए, जहां दोनों पक्षों से समझाइश कर लोक अदालत की भावना से मामलों का निस्तारण किया गया। ‌

 *न्याय टेबल पर इन्होंने निभाई भूमिका:* 

न्याय टेबल पर एवीवीएनएल के संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन एवं अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा के सुपरविजन में अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र धनखड़, पी के मीणा, विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, सहायक अभियंता अनिल कालेर, महेश सैनी, प्रदीप जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता अमित वर्मा,निगम कर्मचारी सत्यवीर, इकबाल अली, सुमित्रा यादव, राजेश जांगिड़, विक्रम यादव, योगेश कुमार के विशेष रूप से सकारात्मक सद्प्रयास कर बड़ी संख्या में लोक अदालत की भावना से प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया।

 *न्याय टेबल के सुखद परिणाम:* 

 जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि न्याय टेबल के नवाचार के सुखद परिणाम लोक अदालत में देखने को मिले, जिस वजह से इतनी बड़ी संख्या में प्रकरणों का निस्तारण हुआ। सीकर जिला आयोग में भी न्याय टेबल के जरिए 57 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को चूरू में

सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में लेंगे भागसुशासन प्रैक्टिस पर साझा करेंगे अनुभव

चूरू, 22 दिसंबर। केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार, 23 दिसंबर को चूरू आएंगे। 

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि मंत्री मेघवाल सोमवार, 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभागकार्मिकलोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के निर्देशानुसार सुशासन को बढ़ावा देने एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की संकल्पना के तहत जिले में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री मेघवाल 23 दिसंबर को सवेरे 7.05 बजे दिल्ली से रवाना होकर ट्रेन से सवेरे 11.30 बजे चूरू पहुंचेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर बजे चूरू से पिपरालीसीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।

25 दिसंबर (सुशासन दिवस) को आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

चूरू, 22 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर (सुशासन दिवस) को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी किए हैं। 

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि सुशासन दिवस का उद्देश्य उत्तरदायीपारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन हेतु सुशासन विचारों से अवगत करवाना है। सुशासन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयनगरनिकायोंपंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलनसुशासन रैलीसुशासन की शपथ व संकल्पअटल विचार गोष्ठी  अटल कविता का पठन एवं 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाना शामिल है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए हैं।

घांघू के शूटर मैत्रेय ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में किया क्वालीफाई

घांघू, 22 दिसम्बर। घांघू के शूटर कुमार मैत्रेय ने भोपाल की मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में चल रही 67 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर राईफल शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए यूथ और सब यूथ श्रेणियों में नेशनल क्वालीफाई किया है। इससे पूर्व नवंबर माह में भोपाल और दिल्ली में हुई प्री नेशनल चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया था।
उल्लेखनीय है कि मैत्रेय घांघू सरपंच विमला देवी और पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी के पौत्र हैं। मैत्रेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच करणवीर सिंह, अपने पिता कुमार अजय, माँ पूजा को दिया है। चूरू केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 के विद्यार्थी मैत्रेय फिलहाल चूरू जिला स्टेडियम स्थित चिंकारा शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे हैं। मैत्रेय ने बताया कि उनका सपना देश के लिए खेलने और मेडल जीतने का है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और भोपाल में चल रही राईफल एवं पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में चूरू की चिंकारा शूटिंग रेंज के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैत्रेय की सफलता पर घांघू के ग्रामीणों, खेलप्रेमियों, शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।